फ्री फायर मैक्स में कई सारी इवो गन स्किन है लेकिन हम आपको टॉप 2 शॉट रेंज और टॉप 2 लॉन्ग रेंज की इवो गन स्किन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
फ्री फायर मैक्स में अभी के समय में बहुत सारी गन की इवो गन स्किन है लेकिन इस सभी गन स्किन में सबसे अच्छी कौन सी गन स्किन है ? किस इवो गन स्किन को शॉट रेंज और लॉन्ग रेंज के लिए यूज करना चाहिए? इन सभी सवाल के जवाब आपको इस पोस्ट में दिए जायेंगे।
Best Shot Range Evo Gun Skin
M1887 – Sterling Conqueror
सबसे पहली जो शॉट रेंज की इवो गन स्किन है वह M1887 – Sterling Conqueror है। इस गन स्किन की एट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार हैं।
- Damage ++
- Rate of fire +
- Movement speed –
M1887 गन स्किन में सबसे अच्छी कोई गन स्किन है तो वह यह गन स्किन है। इस गन स्किन को सभी बड़े प्लेयर यूज करते हैं क्युकी इस गन स्किन को लेने के लिए बहुत सारे डायमंड खर्च करना पड़ा था।
इस गन स्किन को फुल अपग्रेड करने के लिए कम से कम 15000 डायमंड की आवश्यकता थी। इस लिए पैसे वाले प्लेयर ने ही इस गन स्किन को अपग्रेड किया था।
इस गन स्किन में डैमेज बहुत ही ज्यादा अच्छा है इस गन स्किन से आप सामने वाले प्लेयर को दो गोली में मार सकते हैं और इस गन स्किन में रेट ऑफ फायर भी ज्यादा मिलता है इस लिए हमने इस इवो गन स्किन को टॉप 1 पर रखा है।
MP40 – Predatory Cobra
अब हम टॉप 2 शॉट गन स्किन के बारे में कुछ जानते हैं जिसका नाम MP40 – Predatory Cobra है। इस गन स्किन की एट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार है।
- Damage ++
- Rate of fire +
- Reload speed –
इस गन स्किन में आपको डैमेज बहुत ही ज्यादा मिलता है। सभी Mp40 गन स्किन से टॉप 1 पर यह गन स्किन आती है। इस गन स्किन का डैमेज बहुत ही ज्यादा है ओर इसके साथ रेट ऑफ फायर भी ज्यादा मिलता है।
इस गन स्किन से आप किसी भी प्लेयर को हेड पर दो गोली मारके मार सकते हैं। इस गन स्किन में रेट ऑफ फायर ज्यादा मिलता है इस लिऐ इस गन स्किन से बहुत अच्छे हेडशॉर्ट मार सकते हैं।
इसे भी पढे …
- Teen Patti Master: Download, Play, and Get ₹6740 Real Cash
- Free Fire Unban Date 2024 – Free Fire India New Launch Date
- Free Fire Tatsuya Character Backstory, Ability and more
- Free Fire Shirou Character In-Game Information, Backstory and Ability
- Kenta: Wiki, Backstory and Ability
Best Long Range Evo Gun Skin
अब हम टॉप 2 लॉन्ग रेंज इवो गन स्किन के बारे में कुछ जानते हैं। इस गन स्किन को आप लॉन्ग रेंज में यूज कर सकते है। हम सबसे पहले top 1 गन स्किन के बारे में कुछ जानते हैं।
AK47 – Blue Flame Draco
फ्री फायर मैक्स में सबसे पहले कोई इवो गन आई थी तो वो AK47 गन की इवो गन स्किन आई थी। इस गन स्किन की एट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार है।
- Damage +
- Rate of fire ++
- Movement speed –
इस गन स्किन में डैमेज अच्छा मिलता है और इसके साथ आपको रेट ऑफ फायर बहुत ही ज्यादा अच्छा मिलता है। इस गन स्किन से आप किसी भी प्लेयर को हेड पर एक गोली मारके मार सकते हो।
इस गन स्किन में डबल रेट ऑफ फायर मिलता है इस लिऐ इस गन स्किन से बहुत ही आसानी से हेडशोर्ट मार सकते हैं।
Scar – Megalodon Alpha
अब हम टॉप 2 लॉन्ग रेंज गन स्किन के बारे में कुछ जानते हैं। जिसका नाम Scar – Megalodon Alpha है। इस गन स्किन की एट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार हैं।
- Damage +
- Rate of fire ++
- Reload speed –
इस गन स्किन में आपको डैमेज अच्छा मिलता है और इस गन स्किन में डबल रेट ऑफ फायर मिलता है इस लिऐ इस गन स्किन से बहुत आसानी से हेडशोट मार सकते हैं। इस गन स्किन से आप किसी भी प्लेयर को हेड पर दो गोली मारके मार सकते हैं।
आशा है की आपको टॉप 2 शॉट रेंज और लॉन्ग रेंज इवो गन स्किन के बारेमे जानकर अच्छा लगा होगा, आप अपनी सबसे पसंदीदा इवो गन स्किन का नाम कमेन्ट कर सकते है।
Please Evo m1887skin
India free fire download