नया साल शुरू हो गया है और मार्केट में कई सारी नई बैटल रॉयल गेम लॉन्च होने लगी है लेकिन pubg और उनके जैसी गेम को कोई टक्कर नही दे सकता। लेकिन फिर भी इंटरनेट पर प्लेयर के द्वारा Pubg का बाप कौन है (pubg ka baap kaun hai) यह सवाल काफी बार पूछा गया है। यदि आप भी “Pubg का बाप कौन है” इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
आपको इंटरटनेट पर कई सारे वीडियो और पोस्ट मिल जायेंगे जिसमे Pubg का बाप कौन है (pubg ka baap kaun hai) इसके ऊपर बताया है लेकिन आपको पूरी सही जानकारी नही मिलती क्यों की Pubg फैंस pubg को free fire का बाप मानते है और फ्री फायर प्लेयर फ्री फायर को pubg का बाप मानते है। इन दोनो गेम में आज के समय में काफी प्रतियोगिता चलती है और एक दूसरे के फैंस आपस में लड़ते रहते है।
यदि आप एक pubg प्लेयर है या फिर एक फ्री फायर प्लेयर तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप कुछ पता लगा सकेंगे की आखिर Pubg का बाप कौन है (pubg ka baap kaun hai).
Pubg का बाप कौन है यह जानने से पहले आपको यह पता होना जरूरी है की आखिर pubg क्या है, हालाकि आपको पता ही होगा लेकिन फिर भी pubg गेम के कुछ पॉइंट नीचे बताए है जिसे आ पढ़ सकते है।
PUBG क्या है?
PUBG मोबाइल एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जो मोबाइल डिवाइस पर खेले जाने वाली बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में आप ऑनलाइन गेम प्ले कर सकते है जिसमे आप दुनिया के किसी भी अन्य PUBG प्लेयर के साथ खेल सकते है।
PUBG गेम में फुल मैप गेम खेलने के लिए लगभग 30 मिनट तक का समय लगता है क्यों की इस गेम में एक साथ 100 प्लेयर को एक मैप में लड़ने के लिए भेजा जाता हैं 100 प्लेयर एक दूसरे को मारते है और जो भी आखरी में सरवाइव करता है उसे विजेता माना जाता है। इसी एक गेम को पूरा करने के लिए 30 से 40 मिनट का समय लगता है।
PUBG गेम में 100 प्लेयर को एक प्लेन के जरिए एक दूसरे के साथ लड़ने के लिए एक मैप पर भेजा जाता है। मैप पर जाने के बाद आपको कई सारे हथियार मिलेंगे जिसका उपयोग आप अपनी रक्षा करने और दुष्मन को मारने के लिए कर सकते है। हथियार में हैंडगन, शॉटगन, राइफल, चप्पू, ग्रेनेड और बहुत कुछ शामिल होता है।
पबजी मोबाइल गेम में कई तरह के मैप भी हैं, जिनमें से प्रत्येक मैप को अलग अलग मौसम, लोकेशन के आधार पर बनाया गया है। PUBG मोबाइल गेम के कुछ प्रख्यात मैप है जिसके नाम नीचे दिए है।
- Erangel
- Miramar
- Sanhok
- Vikendi
इस गेम में गेमप्ले के अलावा कई इन-गेम इवेंट्स और चुनौतियां भी हैं जो खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार अर्जित करने का अवसर प्रदान करती हैं। इन घटनाओं में मौसमी कार्यक्रम, अन्य फ्रेंचाइजी के साथ क्रॉसओवर कार्यक्रम और सीमित समय के खेल मोड शामिल हो सकते हैं।
कुल मिलाकर, पबजी मोबाइल एक बैटल रॉयल गेम है जो अपने ग्राफिक्स और गेमप्ले के लिए जानी जाती है। PUBG मोबाइल बैटल रॉयल शैली की सबसे बेहतरीन गेम है जो मोबाइल और pc के लिए उपलब्ध है। प्लेयर इसे खेलकर मनोरंजन करते है और मजे करते है।
इस हमे को खेलने के लिए आपके पास एक अच्छा मोबाइल होना जरूरी है क्यों की इस मोबाइल की साइज काफी ज्यादा है, इस गेम को खेलने के लिए आपके पास कम से कम 4GB रैम वाला मोबाइल होना चाहिए।
यह बात हुई की आखिर PUBG क्या है, अब जानते है की PUBG का बाप कौन है (PUBG ka baap kaun hai) यानी कोई ऐसी हुई गेम मौजूद है जो PUBG गेम को टक्कर दे सकती है।
इसे भी पढे …
- Teen Patti Master: Download, Play, and Get ₹6740 Real Cash
- Free Fire Unban Date 2024 – Free Fire India New Launch Date
- Free Fire Tatsuya Character Backstory, Ability and more
- Free Fire Shirou Character In-Game Information, Backstory and Ability
- Kenta: Wiki, Backstory and Ability
PUBG का बाप कौन है? (PUBG ka baap kaun hai?)
Pubg के अलावा एक ओर भी बैटल रॉयल गेम मौजूद है जिसने pubg को पीछे छोड़ दिया है और इस गेम का नाम Free Fire है। जी हा दोस्तो आप अभी तक जिस प्रश्न का उत्तर ढूंढ रहे है वह आपको मिल गया होगा की pubg का बाप कौन है, Pubg का बाप Free Fire है और इस गेम में pubg में मिलने वाले सारे फीचर के साथ साथ एक्स्ट्रा फीचर भी देखने को मिलते है।
Pubg का बाप free fire इस लिए है क्यों की फ्री फायर की साइज pubg की साइज से भी काफी छोटी हा, कम साइज होने के बावजूद फ्री फायर में वह हर एक फीचर मिलता है जो pubg गेम में मिलता है।
फ्री फायर में आपको अलग अलग कैरेक्टर और ग्लू वॉल भी मिलते मिलता है जो इस गेम को pubg गेम से काफी यूनिक बनाता है। और यही वजह है की Free Fire pubg का बाप है।
यदि आपको Free Fire के बारेमे ज्यादा जानकारी नही है तो नीचे इस बैटल रॉयल गेम के पॉइंट दिए है जिसे आप पढ़ सकते है।
Free Fire क्या है?
गरेना फ्री फायर मैक्स एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए गरेना कंपनी द्वारा विकसित और प्रकाशित की गई एक मोबाइल बैटल रॉयल गेम है। यह गेम अपने अलग अलग स्किल के कैरेक्टर के लिए जानी जाती है।
गरेना फ्री फायर मैक्स में खिलाड़ियों को “बरमूडा” नामक एक द्वीप पर छोड़ दिया जाता है और उन्हें जीवित रहने और अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए हथियार, गोला-बारूद और अन्य संसाधन खोजने ढूंढना होता है और अपने आप को सरवाइव करना होता है।
फ्री फायर मैक्स में मैप pubg के मुकाबले काफी छोटा होता है जिसमे आपको अलग अलग नाम के स्थान देखने को मिलेंगे।
फ्री फायर में खिलाड़ी सोलो, डूओ और स्क्वाड के में गेम खेल सकता है। इस गेम में विभिन्न प्रकार के गेम मोड शामिल हैं, जिसमें 50-प्लेयर बैटल रॉयल मोड, 4v4 टीम डेथमैच मोड, लोन वोल्फ मोड और एक ज़ोंबी उत्तरजीविता शामिल है।
गरेना फ्री फायर मैक्स गेम में नए पात्रों और हथियारों को भी समय समय पर पेश किया जाता है। ये नए चरित्र और हथियार खिलाड़ियों को युद्ध में उपयोग करने के लिए नए विकल्प और रणनीति प्रदान करते हैं, और इसे गेम की प्रगति प्रणाली के माध्यम से अनलॉक और अपग्रेड किया जा सकता है।
गरेना फ्री फायर में खिलाड़ियों को चुनौतियों को पूरा करके और मैच खेलकर पुरस्कार भी दिए जाते है। इन पुरस्कारों का उपयोग कैरेक्टर की स्किल, हथियार की स्किल और अन्य इन-गेम जैसी वस्तुओं को खरीदने के लिए किया जाता है।
Free Fire में कई तरह के हथियार होते हैं, जिनमें असॉल्ट राइफलें, शॉटगन, पिस्टल, ग्रेनेड, ग्लू वॉल, कटाना और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके अलावा आपको इस गेम में दुश्मनों से बचने के लिए कारों, ट्रकों और मोटरसाइकिलों जैसे विभिन्न प्रकार के वाहनों का उपयोग कर सकते हैं।
फ्री फायर का एक बहुत बड़ा और सक्रिय खिलाड़ी आधार है, जिसमें दुनिया भर के करोड़ो खिलाड़ी हैं। यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है और इसे 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
फ्री फायर में एक रैंकिंग प्रणाली है जो खिलाड़ियों को मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंक देती है। खिलाड़ी जीत और अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से अंक अर्जित करके अच्छी रैंक पर जा सकते हैं, और रैंक के माध्यम से आगे बढ़ने पर पुरस्कार दिए जाते है।
कुल मिलाकर, गरेना फ्री फायर दुनिया की सबसे ज्यादा खेले जाने वाली और डाउनलोड की जाने वाली बैटल रॉयल गेम है और इसी वजह से free fire को pubg का बाप कहा जाता है।
समय के साथ साथ pubg गेम के Free fire दोनो गेम में कई सारे बदलाव किए गए है और नए नए फीचर को ऐड किया गया है। एक गेमर होने के नाते हमारे लिए कोई भी गेम pubg का बाप नही है। हमने pubg और free fire बैटल रॉयल गेम की तुलना की है जिसे आप नीचे पढ़ सकते है।
Free Fire PUBG ka baap kyo hai
गरेना फ्री फायर और पबजी मोबाइल बाजार के दो सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम हैं, जिसके दुनिया भर के लाखों खिलाड़ी हैं। दोनों खेलों में समान गेमप्ले है, जहां खिलाड़ियों को एक द्वीप पर गिरा दिया जाता है और अंतिम खिलाड़ी या टीम को विजेता घोषित करने के साथ जीवित रहने और अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए हथियारों और संसाधनों को खोजकर दुश्मनों को मारना होता है। लेकिन दोनो गेम के बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं जो एक दूसरे को अलग करती है।
प्लेयर की संख्या
गरेना फ्री फायर और पबजी मोबाइल के बीच मुख्य अंतर प्लेयर का है। पब्जी मोबाइल में कई सारे प्लेयर एक साथ गेम खेल सकते है और लंबे समय खेल सकते है, जब की फ्री फायर में कुछ ही प्लेयर एक साथ खेल सकते है और थोड़े समय में ही गेम पूरी हो जाती है।
Pubg में एक साथ 100 प्लेयर खेल सकते है जब की फ्री फायर में 50 प्लेयर एक साथ खेल सकते है।
गेमप्ले समय
Pubg में एक साथ 100 प्लेयर फुल मैप में खेल सकते है जिसकी वजह से इसका गेमप्ले काफी समय तक चलता है। लेकिन free fire में सिर्फ 50 प्लेयर ही एक साथ फुल मैप गेम खेल सकते है इस लिए इस गेम का गेमप्ले कम समय तक ही चलता है।
Pubg गेम में एक फुल मैप गेमप्ले में 30 से 35 मिनट का समय लगता है जब की free fire में एक फुल मैप गेम खेलने के लिए 10 से 15 मिनट का समय लगता है।
कैरेक्टर
Pubg गेम में आपको सिर्फ मेल और फीमेल दो कैरेक्टर देखने को मिलते है जिसे आप अलग अलग तरीके से कस्टमाइज कर सकते है। यह कैरेक्टर एक नॉर्मल कैरेक्टर होते है जिसकी कोई एबिलिटी नही होती लेकिन Free Fire में आपको अलग अलग मेल और फीमेल कैरेक्टर देखने को मिलेंगे जिसकी अलग अलग एबिलिटी है।
Free Fire में करीब 54 जीतने अलग अलग कैरेक्टर है जिसकी अलग अलग एबिलिटी/स्किल है जो गेम में काफी मदद करती है।
हथियार
Pubg गेम में आपको मुख्य दो प्रकार की गन देखने को मिलती है, एक शॉटगन और एक लॉन्ग रेंज गन। इसी प्रकार free fire में भी लॉन्ग रेंज और शॉट रेंज दो प्रकार की गन देखने को मिलती है।
ग्राफिक्स
यदि ग्रेफिक्स की बात करे तो pubg में ग्राफिक्स काफी बेहरिक है जो काफी रियल लगते है। जब की फ्री फायर के ग्रॉफिक्स इतना ज्यादा अच्छे नही है।
मैप, मोड और इवेंट
दोनों खेलों में विभिन्न प्रकार के गेम मोड और इवेंट हैं, PUBG मोबाइल में अधिक विविध और विविध गेम मोड हैं, जिनमें फुल मैप बैटल रॉयल मोड के अलावा “ज़ोंबी” मोड और “वॉर” मोड शामिल हैं। फ्री फायर गेम में भी आपको फुल मैप बैटल रॉयल मोड, जोंबी मोड, क्लेश स्क्वाड मोड, लोन वोल्फ मोड आदि जैसे मोड देखने को मिलते है।
Pubg में कई तरह की इवेंट लॉन्च होती है जिसमे दिए गए मिशन को पूरा करके आप फ्री में रीजार्ड प्राप्त कर सकते है, इसी प्रकार फ्री फायर में भी हर रोज कई सारी इवेंट लॉन्च होती है जिसमे से प्लेयर कई सारे रिवार्ड फ्री में प्राप्त कर सकते है।
मोड और इवेंट के मामले में फ्री फायर pubg को टक्कर देती है जिसकी वजह से फ्री फायर pubg का बाप कही जाती है।
Mobile Requirements
Pubg एक हाई ग्राफिक्स वाली बैटल रॉयल है जिसकी वजह से इस गेम साइज काफी ज्यादा है और ज्यादा साइज होने की वजह से इस गेम को चलाने के लिए एक अच्छे मोबाइल की जरूरत होगी, pubg को खेलने के लिए आपको पास कम से कम 4GB रैम वाला मोबाइल होना जरूरी है।
Free Fire की साइज शुरुआत के काफी कम थी जिसकी वजह से इस गेम को लो एंड मोबाइल में भी आसानी खेल सकते थे लेकिन फिलहाल गेम के ग्राफिक्स को काफी अच्छा कर दिया है और काफी बदलाव किए गए है जिसकी वजह से इस गेम की साइज भी बढ़ चुकी है। फिलहाल फ्री फायर को खेलने के लिए भी आपके पास कम से कम 4GB रैम वाला मोबाइल होना जरूरी है।
गरेना फ्री फायर और पबजी मोबाइल के बीच कौन सा गेम खेलना है, इसका फैसला खिलाड़ी की व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगा। दोनों खेलों की अपनी ताकत और कमजोरियां हैं, और खिलाड़ियों को विभिन्न कारकों को तौलना होगा और यह तय करना होगा कि कौन सा खेल उनके लिए सबसे उपयुक्त है। इस लिए “pubg का बाप कौन है” यह कहना हम आप पर छोड़ रहे है।
Pubg ka baap kaun hai FAQ
Pubg का बाप कौन है?
free fire को pubg के मुकाबले ज्यादा खेलते है ओर इसी वजह से pubg का बाप free fire है।
फ्री फायर किसका बेटा है?
फ्री फायर का बेटा pubg है क्यों की फ्री फायर pubg के पहले लॉन्च हुआ था। भारत मे फ्री फायर pubg के मुकाबले ज्यादा खेला जाता है ओर यही वजह से प्लेयर pubg को फ्री फायर बेटा मानते है।
फ्री फायर का बाप कौन है और पब्जी का बाप कौन है?
Pubg फैंस pubg को free fire का बाप मानते है और फ्री फायर प्लेयर फ्री फायर को pubg का बाप मानते है।
फ्री फायर किसका बेटा है?
फ्री फायर को गरेना कंपनी ने बनाया है इस लिए हम फ्री फायर को गरेना का बेटा समज सकते है।
Ping ka bap free fire 🔥 hea