Ok Google Open Free Fire | अपनी आवाज से फ्री फायर को कैसे खोले

अगर आप भी Google से अपने आवाज के कमांड से फ्री फायर को ओपन करवाना चाहते है। अगर आप चाहते है की “Ok Google Open Free Fire” बोलते ही आपको फ्री फायर गेम ओपन हो तो यह कैसे कर सकते है वह आज हम इस पोस्ट में देखेंगे।

जब अभी आप गूगल या गूगल असिस्टेंट में Ok Google Open Free Fire बोलते है तो आपको गेम ओपन नही होती और वह क्यों नही ओपन होती इसकी चर्चा भी आज हम इस पोस्ट में करेंगे। 

चलिए सबसे पहले फ्री फायर को गूगल की मदद से अपने कैसे करे वह जानते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

Ok Google Open Free Fire कमांड से गेम ओपन करने के लिए यह जरूरी

अपने आवाज के कमांड से फ्री फायर को गूगल को मदद से खोलने के लिए आपके मोबाइल में यह होना जरूरी है।

  • Google का लेटेस्ट वर्जन
  • Google Assistant (लेटेस्ट वर्जन)
  • Free Fire Max (लेटेस्ट वर्जन)

आपके पास यह तीन एप होनी जरूरी है तभी आप Ok Google Open Free Fire कमांड से फ्री फायर को ओपन कर सकत है।

Google Assistant क्या है

आपने Google Assistant का नाम नया सुना होगा, यह एक Google का ही फीचर है जो ज्यादातर मोबाइल में इनबिल्ड होता है। 

गूगल के इस फीचर की मदद से आप अपनी आवाज से Google को कमांड से सकते है। इसमें आपको कुछ टाइप करना नही होता।

अगर आप उससे बात करेंगे तो वह अभी आपके साथ बात करेगा।

Google Assistant की मदद से आप अपने मोबाइल को अपनी आवाज से पूरा कंट्रोल कर सकते है। आप जो भी कहेंगे वह Google Assistant करेगा।

आपके मोबाइल में यह फीचर है या नही वह जानने के लिए आपको अपने मोबाइल के होम बटन को लॉन्ग प्रेस करना है।

अगर होम बटन को लॉन्ग प्रेस करने से कुछ नही होता तो आपके मोबाइल में Google Assistant का फीचर नही है।

Google Assistant को इंस्टॉल करे

Google Assistant फीचर को अपने मोबाइल में लाने के लिए आपको इसे इंस्टॉल करना होगा।

इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • Google Play Store खोले
  • सर्च करे Google Assistant
  • यह 800KB का ही होगा। इसे इंस्टॉल कर ले।

अगर आपके मोबाइल में पहले से ही यह फीचर होगा तो होम बटन को लॉन्ग प्रेस करने से आपके मोबाइल में यह फीचर चालू हो जायेगा और आपको कमांड बोलने को कहेगा।

अगर आपके मोबाइल में होम बटन लॉन्ग प्रेस करने से भी Google Assistant का फीचर चालू नही होता तो आप सीधा इसकी ऐप को अपने करे।

यह फीचर को ओपन करने के बाद आपको एक माइक का निशान नजर आएगा उस पर क्लिक करे और Hi Google बोले। 

ऐसा बोलने से वह भी आपको Hi कहेगा।

यह भी पढे…

Garena free fire downloadable content – Download Latest apk and obb file

Free Fire Advance Server Download – कैसे डाउनलोड करे और Activation Code कैसे प्राप्त करे

Free Fire Max New Luck Royale Bunny Attack – FREE में मिलेंगे सारे रिवार्ड

Free Fire Id Check (FF ID Check) – Check Free Fire Id Is Banned Or Not

Free Fire Max मे 3 emote FREE मे मिल रहे है। जाने कैसे मिलेंगे

“Ok Google Open Free Fire” कमांड से गेम खोले

अब फ्री फायर को Google Assistant की मदद से खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले इस फीचर को चालू करे या Google Assistant ऐप को खोले
  • अब माइक के ऊपर क्लिक करे और बोले “Ok Google Open Free Fire Max” ऐसा बोलते ही google आपके मोबाइल में रही Free Fire गेम को ढूंढेगा।
  • आपको Ok Google Open Free Fire नही बोलना आपको सिर्फ Open Free Fire Max इतना ही कहना है।
  • इतना कहते ही गूगल आपकी फ्री फायर मैक्स के ढूंढेगा।
  • एप मिल जाते ही फ्री फायर मैक्स अपने आप ओपन हो जायेगी।

इस बात का ध्यान रखे वरना गेम नही खुलेगी।

  • आपको Free Fire Max को अपने मोबाइल में हाइड (छुपाना) नही करना 
  • आपको गेम होम स्क्रीन पर होनी चाहिए
  • गेम का लेटेस्ट वर्जन होना चलिए
  • गेम में लोक नही लगा होना चाहिए

2 thoughts on “Ok Google Open Free Fire | अपनी आवाज से फ्री फायर को कैसे खोले”

Comments are closed.