Free Fire Steffie Character Story, Ability and Photo

Steffie फ्री फायर गेम की फीमेल कैरक्टर है जिसे 25 फरवरी 2020 के कालाहारी पैच अपडेट के दौरान लॉन्च किया गया था। यह फ्री फायर गेम का 22वा कैरक्टर है। इस पोस्ट में हम फ्री फायर के इस प्यारे से Steffie कैरेक्टर की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इस पोस्ट में हम Steffie की पर्सनल इन गेम इनफार्मेशन, बेक स्टोरी, एबिलिटी और डिजाइन के बारे में चर्चा करेंगे।

Steffie Bio

Steffie फ्री फायर की इन गेम फीमेल कैरक्टर है जो 23 साल की है और इसका जन्म 5 नवंबर को हुआ था। इसके अलावा इसकी इन गेम इनफार्मेशन नीचे दी है।

free fire steffie character
Character NameSteffie
GenderFemale
Ability TypeActive
Ability NamePainted Refuge
Date Of Birth5 November
Age23
OccupationGraffitist
HobbyManga, Anime
RelationshipBest Friend: Moco
CurrentlyObtainable
Obtained FromStore
Price499 Diamonds / 10,000 Gold Coins

Steffie Backstory

Steffie एक विद्रोही लड़की है जो हमेशा अधिकारियों के खिलाफ रही है चाहे वह अपने माता-पिता ही क्यों ना हो। एक दिन स्टेफी (Steffie) Horizon टेक कंपनी के खिलाफ विद्रोह करती है जिसकी वजह से Horizon इसे पकड़ लेता है और उसके ऊपर तनाव एक्सपेरिमेंट करने का आयोजन करते हैं। लेकिन मोको Steffie को Horizon की कैद से छुड़ा कर ले जाती है उसके बाद मोको और Steffie बहुत ही करीबी दोस्त बन जाते हैं।

Horizon से बचने के बाद Steffie की मुलाकात Mabmas गैंग ग्रुप से होती है। Steffie इस ग्रुप को ज्वाइन कर लेती है और इसे अपना घर मानती है और Horizon के खिलाफ लड़ने का फैसला करती है। Moco भी Mabmas ग्रुप का हिस्सा होती है लेकिन वह हमेशा अकेला काम करना पसंद करती है इसीलिए वह दूर से ही Mabmas ग्रुप के लिए काम करती है। इस तरह Steffie Mabmas ग्रुप का हिस्सा बनती है और Horizon के खिलाफ विद्रोह करती है और फ्री फायर यूनिवर्स का हिस्सा बनती है।

यदि आपको Horizon टेक कम्पनी क्या है और Horizon गैंग ग्रुप क्या है इसके बारे में नहीं पता तो हमने पहले से फ्री फायर गेम की पूरी कहानी की पोस्ट लिखी है जिसमे Horizon और Mambas के बारेमे भी बताया गया है। इस पोस्ट की लिंक हमने नीचे दी है जिसे आप पढ़ सकते है।

फ्री फायर गेम की पूरी कहानी – Horizon ओर Horizon क्या है?

Steffie Character Ability

free fire steffie character ability

Steffie की एबिलिटी का नाम “Painted Refuge” है। जो एक एक्टिव एबिलिटी है। Steffie कैरेक्टर की एबिलिटी एक एक्टिव एबिलिटी होने के कारण प्लेयर को इसे मैन्युअल ऑन करना होगा। Steffie की एबिलिटी ऑन करने पर जमीन पर Booyah की पेंट होती है और एक पीले कलर का सर्किल बनता है जो 15 सेकंड तक रहेगा। इस सर्कल के दौरान यदि प्लेयर इसके अंदर होगा तो उसे एनीमी के द्वारा 20% कम डैमेज होगा और जो भी ग्रेनेड है या एनीमी के द्वारा फेंकी गई चीज है इसका डैमेज प्लेयर को भी नहीं होगा और यदि प्लेयर का कवच डैमेज है तो प्रति सेकंड 10% कवच की ड्युरेबिलिटी रिस्टोर होगी।

Steffie Character Design

free fire steffie character

Steffie कैरेक्टर को एक पेंटर की तरह डिजाइन किया गया है, इनके गालों पर पेंट लगी हुई है, हाथ में एक पेंट स्प्रे है। इसने पीले और नीले कलर का जैकेट पहना है और नीचे शॉट पहना है। Steffie की डिजाइन काफी कूल तरीके से तैयार की गई है जो देखने में काफी सुंदर और प्यारा दिखता है।