फ्री फायर एक ऐसा गेम है जो अपने विभिन्न कैरेक्टर के कारण प्रसिद्ध है। इस गेम में आपको 56 से भी ज्यादा अलग-अलग कैरेक्टर देखने को मिलेंगे। लेकिन इतने सारे कैरेक्टर में से कुछ ऐसे कैरेक्टर है जो प्लेयर के द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लिए जाते हैं। इस कैरेक्टर की एबिलिटी के कारण प्लेयर इन्हें उपयोग करना पसंद करते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम फ्री फायर में उपयोग किए जाने वाले 10 सबसे बेस्ट कैरेक्टर के बारे में बताने वाले हैं यदि आप एक फ्री फायर प्लेयर है या आपने नया-नया इस गेम को खेलना शुरू किया है तो आपको भी इस कैरेक्टर का इस्तमाल करना चाहिए।
इस लिस्ट में जितने भी कैरेक्टर है उनमें से ज्यादातर एक्टिव स्किल कैरेक्टर है क्योंकि प्लेयर एक्टिव स्किल वाले कैरेक्टर को ही ज्यादा पसंद करते हैं और उसमें तीन पैसिव स्किल का कॉम्बिनेशन करके इस्तेमाल करते हैं।
Dimitri
Dimitri OB41 अपडेट के बाद सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला कैरेक्टर है। इसका उपयोग करने की सबसे बड़ी वजह है इसकी एबिलिटी।
दिमित्री कैरेक्टर की एबिलिटी Healing Heartbeat है। जब भी कोई प्लेयर इसकी एबिलिटी को ऑन करता है तो प्लेयर के कैरेक्टर के चारों ओर 3.5 मीटर का एक हीलिंग जॉन बनता है जो प्लेयर की प्रति सेकंड 10 HP रिकवर करता है और यदि कोई प्लेयर या उसका टीममेट इस हीलिंग जोन में नॉकडाउन होता है तो वह बिना टीममेट के रिवाइव हो सकता। इसकी एबिलिटी को कूल डाउन होने में 60 सेकंड का समय लगता है।
Dimitri एक एक्टिव स्किल कैरेक्टर है जिसके साथ आप और तीन पैसिव स्किल का उपयोग करके बेस्ट कैरक्टर स्किल कॉम्बिनेशन बना सकते हैं और गेम को आसानी से जीत सकते हैं। इस कैरेक्टर के साथ आप सोनिया, मोको और केली जैसे कैरेक्टर स्किल का उपयोग कर सकते हैं।
Sonia
सोनिया कैरेक्टर एक पैसिव स्किल कैरेक्टर है जो फ्री फायर का लेटेस्ट कैरक्टर है। इसकी स्किल प्लेयर अक्सर एक्टिव स्किल के साथ कॉम्बिनेशन में करते हैं।
सोनिया कैरेक्टर की स्किल पैसिव होने के बावजूद भी प्लेयर इसे काफी पसंद करते हैं, क्योंकि इसकी जो स्किल है ना वह बेहतरीन है, और इसी वजह से यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला दूसरा कैरेक्टर है।
सोनिया कैरेक्टर की एबिलिटी को ऑन करने की जरूरत नहीं होती यह अपने आप एक्टिव हो जाती है क्योंकि यह पैसिव स्किल है। यदि किसी प्लेयर ने सोनिया कैरेक्टर की एबिलिटी को अपने कैरेक्टर स्किल कांबिनेशन में रखा है तो वह एनीमी के द्वारा तुरंत नोक नहीं होगा, नोक होने से पहले उनके चारो ओर एक शील्ड बनेगा जो एनिमी के द्वारा दिए जाने वाला डैमेज से बचाएगा, यह शील्ड 3 सेकंड तक ही रहेगा। यदि इस 3 सेकंड के शील्ड के दौरान आप किसी एनीमी को एलिमिनेट कर देते हैं तो आप नोक नहीं होंगे और आपकी 150HP रिकवर हो जाएगी और शील्ड दूर हो जाएगा। यदि आप इस 3 सेकंड की शील्ड के दौरान किसी भी एनिमी को नोकडाउन नहीं करते तो आप एलिमिनेट हो जाएंगे या नॉकडाउन हो जायेंगे।
सोनिया की इस एबिलिटी का नाम नैनो लाइफशील्ड है और इसे कूल डाउन होने में 180 सेकंड का समय लगता है। फिलहाल सोनिया कैरेक्टर की एबिलिटी को 80% से भी ज्यादा प्लेयर इस्तेमाल करते हैं।
K
के कैरेक्टर भी आज समय में फ्री फायर में काफी ट्रेडिंग पर है। यह कैरेक्टर BR रैंक मैच के लिए सबसे बेस्ट कैरक्टर है। के कैरेक्टर की एबिलिटी की मदद से आप EP को HP में बदल सकते है। इसके लिए आपको इसकी एबिलिटी को ऑन करना पड़ेगा। फुल मैप में जॉन से होने वाले डैमेज की पूर्ति करने के लिए इसकी एबिलिटी सबसे बेस्ट है।
के कैरेक्टर की एबिलिटी को क्लेश स्क्वाड और फूल में दोनों में अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप क्लेश स्क्वाड या लॉन वाल्फ जैसे मोड खेलते हैं तो इसकी एबिलिटी को ऑन करने पर प्रति 2 सेकंड में 3 EP को रिकवर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 250EP आपको मिलेगी।
यदि आप BR रैंक या फुल मैप में इस कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं और इसकी एबिलिटी को ऑन करते है तो आपकी EP 50 बढ़ेगी और साथ ही 6 मी के एरिया में एक लाल कलर का सर्किल बनेगा जो 600 प्रतिशत EP को HP में कन्वर्ट करता है।
Tatsuya
यदि आप एक रशर प्लेयर है और हमेशा एनीमी के ऊपर रस करना पसंद करते हैं तो आपके लिए Tatsuya कैरेक्टर सबसे बेस्ट है। इस कैरेक्टर की एबिलिटी की मदद से प्लेयर अपने कैरेक्टर को कुछ समय के लिए काफी तेज भगा सकता है।
इसकी एबिलिटी ऑन करने पर आप बहुत ही स्पीड में भाग सकते हैं। 1 सेकंड के गैप के साथ आप इसकी एबिलिटी को 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरी बार इस्तेमाल करने के लिए आपको 45 सेकंड का टाइम लगेगा।
Alok
Alok कैरक्टर फ्री फायर का अभी तक का सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर है। जब आलोक कैरेक्टर को गेम में लॉन्च किया गया था तब इसकी इतनी ज्यादा डिमांड थी कि प्लेयर इसे लेने के लिए कोई भी हद तक जा सकता था। फिलहाल तो यह कैरेक्टर गोल्ड कॉइन से परचेस कर सकते हैं लेकिन इसकी एबिलिटी इतनी शानदार है कि प्लेयर इसे आज भी इतना ही इस्तेमाल करते हैं।
इसकी एबिलिटी का नाम पार्टी रीमिक्स है। जब कोई प्लेयर इस कैरेक्टर की एबिलिटी को ऑन करता है तो उसके कैरेक्टर के 5 मीटर का एक ओरा बनाता है जो प्रतिशत सेकेंड 3HP को रिकवर करती है। साथ ही कैरेक्टर की मूवमेंट स्पीड भी 15% बढ़ जाती है। इसकी एबिलिटी को कूल डाउन होने में 45 सेकंड का समय लगता है।
फिलहाल आलोक के दो कैरक्टर फ्री फायर में मौजूद है एक आलोक और दूसरा अवेकन आलोक। दोनों की एबिलिटी एक समान ही है लेकिन जो अवेकन आलोक है वह अपने पीछे एक छोटा सर्किल छोड़ता है जिसके ऊपर यदि टीममेट आता है तो उसकी HP रिकवर होती है।
Wukong
Wukong कैरक्टर भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। यह कैरेक्टर पहले इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता था लेकिन गेम में कुछ अपडेट के बाद इसकी एबिलिटी को अपग्रेड किया गया इसके बाद कई प्लेयर इस कैरेक्टर को इस्तेमाल करने लगे।
इसकी जब कोई कैरेक्टर Wukong की एबिलिटी को ऑन करता है तो यह एक खास में बदल जाता है जिससे कोई एनिमी इन्हें देख नहीं सकता। यह 15 सेकंड तक खास में बदल कर रह सकता है। जब यह खास में बदलता है तो इसकी मूवमेंट स्पीड 10% कम हो जाती है। इसकी एबिलिटी को कूल डाउन होने में 200 सेकंड का समय लगता है लेकिन यदि आप एनीमी को एलिमिनेट या नोक करते हैं तो तुरंत दूसरी बार इसकी एबिलिटी को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Orion
ओरियन भी फ्री फायर का एक नया कैरेक्टर है। इस कैरेक्टर को फ्री फायर में OB41 अपडेट के बाद लाया गया था। इसकी एबिलिटी एक्टिव है जिसे प्लेयर तभी इस्तेमाल कर पता है जब उसके पास 150 जितनी EP हो।
जब ओरियन कैरेक्टर की एबिलिटी को ऑन किया जाता है तब यह एक लाल कलर के गोले में बदल जाता है जो कुछ समय तक रहता है। यह गोला बनने के बाद 5 मीटर में मौजूद सारे एनीमी को 3 सेकंड के अंदर 15 एचपी का डैमेज दे देता है। इसकी एबिलिटी को कूल डाउन होने में 3 सेकंड का समय लगता है, लेकिन यदि आपके पास 100 EP नहीं है तो आप इसकी एबिलिटी को ऑन नहीं कर सकते।
Skyler
Skyler कैरेक्टर को जब फ्री फायर में लॉन्च किया गया था तब इसका काफी इस्तेमाल होता था क्योंकि इसकी एबिलिटी के जरिए प्लेयर एनीमी के सभी ग्लोबल को एक साथ तोड़ देता था लेकिन अपडेट के बाद इसकी एबिलिटी को थोड़ा सा कम किया गया और उसके बाद भी आज इस कैरेक्टर का काफी इस्तेमाल प्लेयर के द्वारा किया जाता है।
इसकी एबिलिटी को ऑन करने पर यह कुछ वेव छोड़ता है जो एनिमी के 4 मीटर के रेडियस में लगे सारे ग्लू वॉल को कुछ ही सेकंड में तोड़ देता है। इसकी एबिलिटी को कूल डाउन होने में 40 सेकंड का समय लगता है। इस कैरेक्टर को भी प्लेयर के द्वारा काफी इस्तेमाल किया जाता है।
Maxim
यह एक फ्री फायर का काफी पुराना कैरेक्टर है। यह एक पैसिव स्किल कैरेक्टर है जो प्लेयर को मैडिकिट और मशरूम खाने की स्पीड को बढ़ाता है। इस कैरेक्टर में आप एक एक्टिव स्किल और दो पैसिव स्किल का कॉम्बिनेशन करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह एक पैसिव स्किल है इस लिए इसे ऑन करने की आवश्यकता नहीं है, यह हमेशा ऑन ही रहती है जो प्लेयर को मेड कीट और मशरूम खाने की स्पीड को 25% बढ़ाता है।
Kelly
हालांकि ज्यादातर प्लेयर मेल कैरेक्टर को लेकर गेम खेलना पसंद करते हैं लेकिन kelly एक ऐसी कैरेक्टर है जो फीमेल कैरेक्टर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने होती है। यह फ्री फायर का सबसे क्यूट और प्यारा कैरेक्टर है।
Kelly फ्री फायर का सबसे पहला एबिलिटी वाला कैरेक्टर है। यह एक पैसिव स्किल कैरेक्टर है जो प्लेयर की स्प्रिंट को 6% तक बढ़ाता है।
तो यह कुछ 10 कैरेक्टर है जो आज के समय में फ्री फायर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं, हालांकि समय के साथ-साथ और फ्री फायर में कुछ अपडेट के बाद कुछ कैरेक्टर की एबिलिटी अपग्रेड या कम किया जाता है जिसके कारण अलग-अलग कैरेक्टर ट्रेडिंग में आते हैं।
फिलहाल OB41 अपडेट के बाद यह कुछ 10 कैरेक्टर है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं अब कुछ ही दिनों में फ्री फायर में OB42 अपडेट आने वाला है और इसके बाद कुछ कैरेक्टर की एबिलिटी को कम या अपग्रेड किया जाएगा और उसके बाद भी कुछ ऐसे कैरेक्टर आएंगे जो काफी ट्रेडिंग में होगा। इसलिए यह सब कुछ एक प्लेयर के ऊपर डिपेंड करता है कि उन्हें कौन सा कैरेक्टर पसंद है।
फ्री फायर मे OB42 अपडेट के बाद एमएस धोनी का Thala कैरेक्टर आने वाला है, इस लिए OB42 अपडेट के बाद फ्री फायर मे सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला कैरेक्टर Thala होगा। फिलहाल Thala कैरेक्टर की एबिलिटी के बारेमे गेम डेवलपर्स ने कोई जानकारी नहीं दी।