Best Character Skill Combination For eSports Tournament Free Fire

फ्री फायर eSports प्लेयर के लिए सबसे best character skill combination होना सबसे महत्वपूर्ण होता है। अगर आप एक eSports प्लेयर हैं, तो आपको पता होगा कि character skill combination कितना महत्वपूर्ण होता है। अगर आप eSports प्लेयर नहीं हैं और आपको नहीं पता कि अपनी स्क्वाड के प्लेयर कौन से character skill combination का इस्तेमाल करें, तो आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी स्क्वाड के लिए सबसे बेहतरीन character skill combination के बारे में बताएंगे।

Best Character Skill Combination For eSports Tournament

यदि आप एक eSports टीम बना रहे हैं या कोई टीम में शामिल हैं और पहली बार कोई टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं, तो आपको बता दें कि एक eSports प्लेयर की स्क्वाड में एक रशर (Rusher), फ्लैंकर (Flanker), Sniper (स्नाइपर), सपोर्टर (Supporter) ओर IGL (इन-गेम लीडर) प्लेयर होता है। इनमें से आप कौनसा रोल निभाने वाले हैं, वह आपके ऊपर निर्भर होता है। हम इस पोस्ट में इन सभी प्रकार के प्लेयर्स के लिए सबसे best character skill combination बताएंगे, आप जिस भी श्रेणी के प्लेयर में आते हैं, उस character skill combination का इस्तेमाल करें।

Best Character Skill Combination For Rusher

Rushers वो प्लेयर होते हैं जो aggressive होते हैं और सीधे सामने से दुश्मनों से टक्कर लेते हैं। वो जल्दी से दुश्मनों के पास जाते हैं, अक्सर करीबी रेंज की लड़ाई को पसंद करते हैं। यदि आप इस केटेगरी के प्लेयर है तो आपको नीचे दिए गए कैरक्टर स्किल कॉम्बिनेशन का इस्टमाल करना चाहिए।

Tatsuya + Luna + Sonia + Andrew

Tatsuya

Tatsuya एक एक्टिव स्किल वाला कैरेक्टर है, Rusher प्लेयर के लिए यह कैरक्टर सबसे बेहतरीन है, इस कैरेक्टर की एबिलिटी को इस्तमाल करने पर आपकी स्पीड 0.3 सेकंड के लिए बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी, इस स्किल को आप बिना कुल डाउन हुए एक ही बार में 3 बार इस्तमाल कर सकते है। तीन बार इस्तमाल होने के बाद इस स्किल को कुल डाउन होने में 45 सेकंड का टाइम लगेगा। इस कैरेक्टर का इस्तमाल करके आप एनिमी के नजदीक तुरंत जा सकते है और उसे मार सकते है। 

Luna

Luna एक पैसिव स्किल वाला कैरेक्टर है, यदि आप एनिमी को मारते है तो आपका रेट ऑफ फायर 8% बढ़ेगा और आपके रेट ऑफ फायर का 15% आपकी मूवमेंट स्पीड में बदलेगा। यानी एनिमी को मारने पर आपका रेट ऑफ फायर और मूवमेंट स्पीड दोनो ही बढ़ेगा। एक Rusher प्लेयर के लिए रेट ऑफ फायर और मूवमेंट स्पीड सबसे अहम भूमिका निभाता है इस लिए आपको Luna कैरेक्टर का इस्तमाल करना ही चाहिए। इस कैरेक्टर की स्किल का कोई कूलडाउन समय नही है।

Sonia 

Sonia कैरेक्टर की स्किल पैसिव है लेकिन इसका काम एक्टिव स्किल जितना ही है। यदि आप इस कैरेक्टर का इस्तमाल करते है और एनिमी से फाइट ले रहे है और आपको एनिमी मार देता है तो आप पहले मरोगे नही बल्कि आपके चारो ओर एक शील्ड बनेगा जो 0.5 सेकंड तक रहेगा, यदि आप इतने समय में एनिमी को नोक कर देते है तो आपको 150HP मिल जायेगी और आप एलिमिनेट नही होंगे, यदि आप एनिमी को नोक या एलिमिनेट नही करोगे तो आप एलिमिनेट हो जायेंगे। इस कैरेक्टर की एबिलिटी का कुल डाउन समय 180 सेकंड है। Rusher प्लेयर को इस कैरेक्टर की एबिलिटी को इस्तमाल करना ही चाहिए।

Andrew

Andrew कैरेक्टर की एबिलिटी आपके कवच की शक्ति को बढ़ाता है यां यह कहे कि आपके कैरेक्टर के कवच(Armor) पर होने वाले डैमेज को कम करता है। यदि एनिमी आपको डैमेज देगा तो आपके कवच को नॉर्मल की तुलना में 25% कम क्षति पहुंचेगी। इसकी एबिलिटी का भी कोई कुल डाउन समय नही है।

Best Character Skill Combination For Flankers

Flankers वो players होते हैं जो तक्तिकी होते हैं और दुश्मनों को साइड या पीछे से लपेटने का प्रयास करते हैं। वो दुश्मनों को छुपकर और बिना ख़बर के attack करना पसंद करते हैं, एसे प्लेयर को भी रश प्लेयर माना जाता है। एसे प्लेयर को नीचे दिए गए कैरक्टर स्किल कॉम्बिनेशन का इस्टमाल करना चाहिए।

Wukong + Dasha + Luna + Sonia

Wukong

Wukong कैरेक्टर की एबिलिटी का इस्तमाल करने पर आप अपने कैरेक्टर को 15 सेकंड तक घास में बदल सकते है। घास में बदलने के बाद आपके कैरेक्टर की मूवमेंट स्पीड 10% कम हो जायेगी और आपके ऊपर ऑटो ऐम नही लगेगा। इसकी एबिलिटी को कुल डाउन होने में 200 सेकंड का टाइम लगता है। यदि आप एनिमी को नोक या एलिमिनेट कर देते है तो आप तुरंत फिर से इसकी एबिलिटी को इस्तमाल कर सकते है। घास बनकर आप एनिमी के ऊपर छुपकर हमला कर सकते है। इस लिए Flanker प्लेयर के लिए यह कैरक्टर सबसे बेस्ट है।

Dasha

यदि आप एनिमी को नोक या एलिमिनेट करते है तो आपके कैरेक्टर की मूवमेंट स्पीड 6 सेकंड के लिए 12% बढ़ेगी और साथ ही रेट ऑफ फायर भी 18% बठेगा। यदि इसी 6 सेकंड के दौरान आपने ओर एक एनिमी को एलिमिनेट या नोक किया तो उसी मूवमेंट स्पीड में 3% और रेट फायर में 4% की बढ़ोतरी होगी।

एक flanker प्लेयर के लिए भी मूवमेंट स्पीड और रेट ऑफ अहम भूमिका निभाती है इस लिए आपको Dasha कैरेक्टर इस्तमाल करना चाहिए।

Luna

जैसे की हमने ऊपर बताया है की Luna कैरेक्टर की एबिलिटी से एनिमी को नोक या एलिमिनेट करने पर आपके रेट ऑफ फायर में 8% और आपके रेट ऑफ फायर का 15% आपकी मूवमेंट स्पीड में बदलेगा जो फ्लैंकर प्लेयर के लिए काफी अच्छी कैरेक्टर स्किल है।

Sonia

Sonia कैरेक्टर की एबिलिटी के बारेमे भी हमने ऊपर बात की है की यदि एनिमी आपको मार देता है तो आपके तीनो और एक शील्ड बनेगा जो 0.5 सेकंड तक रहेगा, इतने समय में यदि आप एनिमी को एलिमिनेट कर देते है तो आप एलिमेंट नही होंगे और आपको 150HP फिर से मिल जाएगी। 

Best Character Skill Combination For Sniper (Support )

Snipers वे खिलाड़ी होते हैं जो लंबी दूरी के एनिमी को मारने में माहिर होते हैं। वे दुश्मनों से दूरी से लड़ते हैं, स्कोपड़ वेपन्स का इस्तेमाल करके दुश्मनों को निशाना बनाते हैं। Sniper प्लेयर को Support प्लेयर भी कहा जाता है क्यों की वह अपनी टीम को दूर से ही सपोर्ट करते है।

Dimitri + Rafael + Moco + Maro

Dimitri 

यदि आप लॉन्ग रेंज से फाइट लेना पसंद करते है और साथ ही अपने दोस्तो को सपोर्ट देना चाहते है तो Dimitri कैरेक्टर आपके लिए बेस्ट है। इसकी एबिलिटी ऑन करने पर आपके कैरेक्टर के 3.5 मीटर के एरिया में एक हीलिंग जोन बन जाता है जो आपके हर सेकंड 5HP रिकवर करके देगा। यदि आप इस हीलिंग जोन ने नोक हो जाते है तो आप बिना टीम मेट के अपने आप रिवाइव भी हो सकते है। 

यदि आप दूर से फाइट ले रहे है और अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे है और अचानक आपको एनिमी नोक कर देता है तो आप बिना अपने टीममेट के ऑटो रिवाईव हो सकते है।  

Rafael

स्नाइपर गन का इस्तमाल करने पर आपको Rafel कैरेक्टर का इस्तमाल जरूर करना चाहिए क्यों की इस कैरेक्टर की एबिलिटी स्नाइपर गन के साउंड को साइलेंट कर देती है जिससे एनिमी को आपको लोकेशन पता नही चलेगी। साथ ही यदि आप किसी एनिमी को नोक करते है तो वह 85% जल्द एलिमिनेट हो जायेगा।

Moco

जब आप अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हो तो आपको Moco कैरेक्टर का इस्तमाल करना चाहिए। जब आप एनिमी को डैमेज देंगे तो उसके ऊपर मार्क बन जाएगा जिससे आपके टीममेट उसे देख सकेंगे और इसके ऊपर रस कर सकेंगे।

Maro

दूर से फाइट लेने में Maro कैरेक्टर की एबिलिटी काफी काम आती है। जब आप दूर से एनिमी को डैमेज देते है तो वह डैमेज 25% ज्यादा होगा। दूर से फाइट लेने और अपने टीम मेट को सपोर्ट के लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी का इस्तमाल करना सबसे जरूरी है। 

Best Character Skill Combination For IGL

IGL का मतलब होता है “इन-गेम लीडर.” IGL प्लेयर का मुख्य काम होता है टीम के अंदर गेम के दौरान संभावनाएँ और युद्ध नीति (स्ट्रैटेजी) का निर्धारण करना। IGL वह खिलाड़ी होता है जो गेम के दौरान टीम के लिए फैसले लेते हैं, संचालन समन्वय करते हैं, और सामान्य रूप से टीम की मुख्य युद्ध नीति का निर्धारण करते हैं। एसे प्लेयर को पूरी टीम के सबसे आगे या तो पीछे रहना होता है जिसके कारण उसे एनिमी के द्वारा ज्यादा डैमेज होगा इस लिए एसे प्लेयर को नीचे दिए गए कैरक्टर स्किल कॉम्बिनेशन का इस्टमाल करना चाहिए।

Alok + Joseph + Nairi + Thiva

Alok 

यदि आप अपनी टीम के लीडर है और हमेशा टीम के आगे या पीछे रहते है तो एनिमी के द्वारा आपको ही सबसे ज्यादा डैमेज होगा और इस डैमेज को पूरा करने के लिए आपको Alok कैरेक्टर की एबिलिटी का इस्तमाल करना चाहिए। आलोक की एबिलिटी ऑन करने पर आपके कैरेक्टर के चारो ओर एक 5 मीटर का औरा बनेगा जो प्रति सेकंड 3HP को रिकवर करेगा साथ ही आपकी मूवमेंट स्पीड भी 15% बढ़ेगी। 

इसकी एबिलिटी को कुल डाउन होने में 45 सेकंड का टाइम लगेगा। 

Joseph

यदि आप भाग रहे हो और एनिमी आपको डैमेज देता है तो तेज भागने के लिए आपको Joseph कैरेक्टर की एबिलिटी का इस्तमाल करना चाहिए। इसकी एबिलिटी डैमेज होने पर आपके कैरेक्टर की स्पीड 15% बढ़ा देगी। 

Nairi

यदि एनिमी आपके ग्लू वॉल को बार बाद तोड़ दे रहा है तो आपको Nairi कैरेक्टर की एबिलिटी को इस्तमाल करना चाहिए। इसकी एबिलिटी ग्लू वॉल को काफी मजबूत बनाकर रखता है। जब एनिमी ग्लू वॉल तोड़ने की कोशिश करेगा तो ग्लू वॉल और मजबूत बन जायेगा साथ ही ग्लू के नजदीक आप होंगे तो आपकी hp भी रिस्टोर होगी। आपकी hp मैक्सिमम 40 तक बढ़ेगी।

Thiva

टीममेट को जल्द से जल्द रिवाइव करने के लिए Thiva कैरेक्टर की एबिलिटी का इस्तमाल करना चाहिए। इसकी एबिलिटी से आप अपने टीममेट को 70% फास्ट रिवाइव कर सकेंगे। जिससे आप एनिमी के रस करने से पहले ही अपने टीममेट को बचा सकते है और उस एनिमी को साथ में मार सकते हो।

 eSports के लिए यह Best Character Skill Combination है जिसे आपको इस्तमाल करना चाहिए। आप जिस भी कैटेगरी के प्लेयर है उस तरह के स्किल कॉम्बिनेशन को इस्तमाल कर सकते है। यह हमारा सुजवा है, यदि आप कोई और स्किल कॉम्बिनेशन का इस्तमाल करना चाहते है तो वह कर सकते है। उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपका कोई सुझाव या कोई प्रश्न है तो हमे कॉमेंट जरूर करे।