फ्री फायर मैक्स में OB39 के अपडेट के बाद एक नया कैरेक्टर, नया एलाइट कैरेक्टर लॉन्च होने वाला हैं इसके अलावा मैप में कई सारे बदलाव किए गए हैं साथ ही फ्री फायर मैक्स में कई सारी नई सैटिंग को एड किया गया है। इन सभी अपडेट की जानकारी आपको इस पोस्ट में देने वाले है इस लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
New Elite Alvaro Character
फ्री फायर मैक्स में OB39 अपडेट के बाद डेवलपर्स एलाइट अलवारो को लॉन्च करने वाले हैं। एलाइट Alvaro की स्किल बहुत ही अच्छी होने वाली है इसकी स्किल कुछ इस प्रकार होने वाली है।
जब भी आप ग्रेनेड का यूज करते हैं तो इसके ब्लास होने के 1 सेकेंड पहले 1 ग्रेनेड का 3 ग्रेनेड हो जायेगा। इस लिए आप जब भी 1 ग्रेनेड को यूज करते हैं तो वो 3 हो जायेगे। जिसकी वजह से सामने वाले प्लेयर को एक साथ 3 ग्रेनेड का सामना करना होगा।
New Character
फ्री फायर मैक्स में OB39 के अपडेट के बाद डेवलपर्स एक नया कैरेक्टर को लॉन्च करने वाले हैं जिसका नाम orion होने वाला है। इसकी स्किल कुछ इस प्रकार होने वाली है।
यह एक एक्टिव कैरेक्टर होने वाला है। Ep को crimson energy में कन्वर्ट करता है और crimson energy को आप डैमेज से बचने के लिए स्लिड बना सकते है। साथ ही यदि सामने वाला प्लेयर 5 मीटर के आस पास होगा तो उसकी 15 hp आपको देगा।
इस कैरक्टर स्किल के चालू होने के बाद यदि आप कितनी भी बड़ी जगह से जंप लगाते है तो आपको डैमेज नही होता।
Character Level Remove
फ्री फायर मैक्स में फिलहाल कैरेक्टर स्किल को इस्तमाल करने के लिए कैरेक्टर को लेवल अप करना होता है लेकिन अपडेट के बाद यह लेवल वाली सिस्टम दूर हो जायेगी। यदि आप अपडेट के बाद कोई कैरेक्टर लेते है तो वह मैक्स लेवल पर ही होगा।
Map Change
New cover एरिया को एड किया है जो पोचिनोक में होने वाला है। इसमें 2 box को एड किया है जो बहुत जगह पर एड किया गया है इस लिऐ cs रैंक में खेलने में बहुत ही ज्यादा मजा आएगा।
मैप में मिल जहा पर कार को रिमूव कर दिया है और जो सीडी थी उसे चेंज कर दिया है।
Sniper Tower Design Change
फ्री फायर मैक्स में जो टावर है उसको चेंज किया है। अब कोई भी प्लेयर इसमें अच्छी तरह से छुप नहीं सकता है। इसकी फोटो नीचे देख सकते है।

New Training Features
अब ट्रेनिंग में दो टारगेट मिलेगे, एक टारगेट को फायर करते हैं तो उसे सिर्फ डैमेज होता है और दुसरे टारगेट को फायर करते हैं तो वो मर जाता है, हालाकि थोड़े समय के बाद वह वापिस जिंदा हो जायेगा।
Goodbye Gloowall Jump
गेम में अपडेट के बाद आप ग्लू वॉल के ऊपर नही चढ़ सकते। गेम डेवलपर्स ने इसे गेम से दूर कर दिया है जिसकी वजह से अब कई प्लेयर को काफी नुकसान होने वाला है।
Treasure Room Design Change
Treasure room की डिजाइन चेंज कर दिया है। अपडेट के बाद Treasure room को लाल कलर का कर दिया है।
इसे भी पढे …
Free Fire Max में OB39 Update के बाद होने वाले 10 सबसे बड़े बदलाव
Free Fire Online Play – फ्री फायर को डाउनलोड किए बिना ऑनलाइन कैसे खेले
Ok Google Open Free Fire | अपनी आवाज से फ्री फायर को कैसे खोले
Garena free fire downloadable content – Download Latest apk and obb file
Free Fire Advance Server Download – कैसे डाउनलोड करे और Activation Code कैसे प्राप्त करे
New Setting
Br Scoreboard On And Off कर सकते हैं।
New recording option को एड किया गया है। जो कुछ इस प्रकार हैं।
- Replay on and off
- Lobby record on and off
- Record sound on and off
- Graphics Quality select
Graphics Quality में low, medium and High इसमें से किसी भी एक को सिलेक्टे कर सकते हैं।
Super Revival card

फ्री फायर मैक्स में अब फ्रेंड को रिवाइव करने के लिए दो कार्ड मिलेगे। इसमें एक नार्मल और एक सुपर कार्ड है। अगर सुपर कार्ड से रिवाइवकरते हैं तो फ्रेंड को ump gun, smg ammo, लेवल 2 west and हेलमेट के साथ लैंडिंग करेगा।
Bonefire cooldown time
एक बोनफायर को यूज करने के बाद कुछ सेकेंड के बाद दुसरे बोनफायर को यूज कर सकते हैं।
आशा है की new character , elite Alvaro और अपडेट की जानकारी पसंद आई होगी और इस प्रकार कि जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिशन चालू कर सकते हैं।