गरेना फ्री फायर मैक्स में एक नया टॉप अप इवेंट लॉन्च हो चुका है जिसका नाम Influencer top up event है। इस टोप अप इवेंट में आपको कौन से नए रिवॉर्ड मिलने वाले है? और किस तरह से आप इस दोनो ही रिवार्ड को ले सकते हैं चलिए जानते है।
फ्री फायर मैक्स में लॉन्च हुए इस नए टॉप अप का नाम Influencer top up event है। इस इवेंट में आपको दो रिवॉर्ड मिलने वाले है। इस इवेंट में ग्रैंड प्राइज पर इमोट मिलने दिया जा रहा है और एक प्लाज्मा गन की स्किन दी जा रही है।
इस टॉप अप में आपको 310 डायमंड मिलेगे और साथ में फ्री में दोनो रिवॉर्ड मिलेगे, अभी गेम में कई सारे फेडेड व्हील इवेंट चल रहे हैं। इस फेडेड व्हील डायमंड की आवश्यकता होगी इस लिए आप अभी टॉप अप करते हैं तो आपको डायमंड तो मिलेगे साथ ही दोनो रिवॉर्ड बिलकुल फ्री में मिलेगे। डायमंड से आप फेडेड व्हील इवेंट को पूरा कर सकते हैं।
इस टॉप अप इवेंट में आपको 300 डायमंड का टॉप अप करना होगा। तभी दोनो रिवॉर्ड फ्री में ले सकते है। 240 पैसे में आप 310 डायमंड ले सकते हैं। इस लिए टोटल 310 डायमंड का टॉप अप करना होगा।
इस इवेंट में 100 डायमंड के टॉप अप पर एक गन स्किन मिलने वाली है जिसका नाम Plasma – sickly sweet है। इस गन स्किन की अट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार हैं।
- Range +
- Armor penetnation +
- Accuracy –
इस टॉप अप इवेंट में ग्रैंड प्राइज पर एक इमोट को रखा है जो इमोट बहुत ही ज्यादा अच्छा है और इस इमोट को लेने के लिए 300 डायमंड का टॉप अप करना होगा। इस इमोट का नाम The influencer है।
इसे भी पढे…
Free Fire Max New Character Orion Ability Test: Airdrop, Car, High jump and Step Voice Test
Free Fire Max All Pet Name, Ability, and Png Photo(Free Fire pet list)
Free Fire All Characters Name, Ability And Photo
Free Fire Redeem Code Today Indian Server 23 March 2023
Blue Flame Draco AK Evo Gun Skins FREE में कैसे ले? एक बार फिर Draco AK गन स्किन लेने का मौका
Free Character And Voucher
गरेना फ्री फायर मैक्स में OB39 का अपडेट रिलीज कर दिया है और इस अपडेट के बाद सभी कैरेक्टर और इसके बंडल गोल्ड कॉइन से खरीद सकते है। एक कैरेक्टर को लेने के लिए 15000 और उसके बंडल को लेने के लिए 5000 गोल्ड कॉइन की आवश्यकता है।
Guild Token Exchange
हर एक बड़े अपडेट के बाद आप स्टोर में गिल्ड टोकन से डायमंड रॉयल और वेपन रॉयल वाउचर को एक्सचेंज कर सकते है। फिलहाल गिल्ड टोकन से आप 5 डायमंड रॉयल और 5 वेपन रॉयल को एक्सचेंज कर सकते है। 50 guild token से 5 वैपन रॉयल वाउचर ले सकते हैं और 50 guild token से 5 डायमंड रॉयल वाउचर ले सकते हैं।
उम्मीद है की आपको गेम के नए Influencer top up इवेंट की जानकारी पसंद आई होगी और स्टोर के नए रिवार्ड लेने के बारेमे भी यह जानकारी भी पसंद आई होगी, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।