फ्री फायर मैक्स में एक नया कैरेक्टर लॉन्च हो चुका है जिसका नाम Orion है। इस कैरेक्टर स्किल की टेस्ट हमने की है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है।
Orion Character Skill(Ability) Test
फ्री फायर मैक्स टीम ने अपडेट के बाद Orion कैरेक्टर को लॉन्च कर दिया है, इस कैरेक्टर की स्किल एक्टिव स्किल है जो कुछ इस प्रकार है।
Orion Ep को crimson energy में कन्वर्ट करता है और crimson energy को आप डैमेज से बचने के लिए एक गोला बना सकते है। इसके साथ ही अगर सामने वाला प्लेयर 5 मीटर के आस पास होगा तो उसकी 15 hp आपको मिलेगी।
Orion कैरेक्टर की एबिलिटी बहुत ही ज्यादा खतरनाक होने वाली है। इस कैरेक्टर एबिलिटी की कुछ टेस्ट हमने की है जो कुछ इस प्रकार हैं।
Airdrop Test
सभी प्लेयर को पता ही है कि अगर आपके उपर एयरड्रॉप गिरता है तो आप एलिमिनेट हो जाते हैं, और सभी प्लेयर के साथ ऐसा बहुत बार होता है कि आप मैप में कही खड़े है या भाग रहे है और अचानक आपके ऊपर एयरड्रॉप गिरता है तो आप गेम में एलिमिनेट हो जाते है, CS रैंक मोड में ऐसा बहुत बार होता है।
हमने Orion कैरेक्टर की स्किल को टेस्ट किया है की अगर स्किल ऑन है और एयरड्रॉप गिरता है तो क्या हम एलिमिनेट हो जाते हैं या नहीं? हमने यह टेस्ट फुल मैप और CS रैंक मोड दोनो में किया तो हमे पता चला है कि अगर एयरड्रॉप आपके उपर गिरने वाला होता है और orion कैरेक्टर की स्किल को ऑन करते हैं तो आप एयरड्रॉप से बच सकते है। एयरड्रॉप आपके साइड में चला जायेगा।
Vehicle Hit Test
फ्री फायर में यदि गेम के अंदर आपको कोई कार या किसी भी व्हीकल से टक्कर मरता है तो आप एलिमिनेट हो जाते है, लेकिन जब Orion कैरेक्टर की एबिलिटी ऑन होती है और उसे कोई कार या बाइक से टक्कर मरता है तो वह एमिमिनेट नही होता और नही डैमेज होता है।
High jump test
यदि आप कोई बड़ी जगह से जंप लगाते है तो नोर्मल आपके कैरेक्टर को थोड़ा डैमेज होता है लिकन यदि आप Orion कैरेक्टर की एबिलिटी चालू करके कही से भी जंप करते है तो आपको थोड़ा सा भी डैमेज नही होता।
इसे भी पढे…
Free Fire Max All Pet Name, Ability, and Png Photo(Free Fire pet list)
Free Fire All Characters Name, Ability And Photo
Free Fire Redeem Code Today Indian Server 22 March 2023
Blue Flame Draco AK Evo Gun Skins FREE में कैसे ले? एक बार फिर Draco AK गन स्किन लेने का मौका
Free Fire Max Scorpio Venom Rewards, गेम में लॉन्च होने वाले नए रिवार्ड
Step Voice Test
यदि आप Orion कैरेक्टर की एबिलिटी चालू करके आगे बढ़ते है तो आपके कैरेक्टर के स्टेप साउंड नही आयेंगे। यदि आप किसी एनिमी के ऊपर रस करना चाहते है तो इस कैरेक्टर का इस्तमाल कर सकते है।
Wukong Vs Orion
अगर सामने वाले प्लेयर के पास वुकॉंग कैरेक्टर है और आपके पास orion कैरेक्टर है तो कौन सा कैरक्टर टक्कर दे सकेंगा चलिए जानते है, अगर दोनो ही प्लेयर कैरेक्टर अपनी कैरेक्टर एबिलिटी को ऑन करते हैं तो वुकॉंग कैरेक्टर का घास टूट जायेगा क्युकी orion कैरेक्टर की एबिलिटी ऑन करने पर वह 5 मीटर के नजदीक कोई भी प्लेयर को 15 का डैमेज देता है।
फ्री फायर मैक्स में लॉन्च हुए इस नए Orion कैरेक्टर की एबिलिटी हमनें अलग अलग तरीकों से टेस्ट की जिसके ऊपर हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, आपको इस कैरेक्टर की एबिलिटी कैसी लगी हमे कमेंट में जरूर बताए।