Free Fire एक बैटल रॉयल गेम है जिसके करोड़ों प्लेयर है। कई प्लेयर अपनी यूट्यूब चैनल से काफी फेमस होते है तो कई ऐसे प्लेयर भी होते है जो अपने गेमप्ले की वजह से फेमस होते है।
आज की इस पोस्ट में हम Free Fire गेम के सबसे pro प्लेयर के बारेमे जानेंगे, इन प्लेयर का गेमप्ले इतना ज्यादा खतरनाक है की यदि इसके सामने पूरी स्क्वाड भी आ जाए तो वह इसे अकेले ही एलिमिनेट कर दे।
फ्री फायर का सबसे प्रो प्लेयर कौन है यह जानने से पहले आपको बता दे की फ्री फायर गेम के करोड़ों प्लेयर है और उनमें कौन सबसे प्रो प्लेयर है वह ढूंढना काफी कठिन है। हमने इस पोस्ट में उन प्लेयर को शामिल किया है जो Free Fire गेम के BR Rank मैच के लीडर बोर्ड में सबसे ऊपर है।
Free Fire Ke Sabse Pro Players
हमने जो सबसे प्रो प्लेयर की लिस्ट दी है उसने सीजन 32 के BR Rank मैच में सबसे ज्यादा जीत हासिल की है। कोई प्लेयर तभी प्रो कहलाता है जब वह ज्यादा से ज्यादा गेम को जीत सके। चलिए इन 5 प्रो प्लेयर के बारेमे जानते है।
DEEP★ DUMDAAR
Free Fire का सबसे प्रो प्लेयर DEEP★ DUMDAAR है क्यों की इस प्लेयर के नाम S32 BR Rank में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है। इस प्लेयर ने सीजन 32 के शुरू होने से अभी तक 573 BR Rank मैच में जीत हासिल कर ली है। इस प्लेयर की Free Fire Profile फोटो आप नीचे देख सकते है।

DEEP★ DUMDAAR की Free Fire I’d 334543569 है और उसका इन गेम लेवल 82 है। इसकी प्रोफाइल पर 117501 लाइक है।
PA LUCKY
सबसे प्रो प्लेयर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर PA LUCKY नाम का प्लेयर है जो 550 BR Rank मैच जीतने के साथ दूसरे स्थान पर है। इस प्लेयर की प्रोफाइल आप नीचे देख सकते है।

PA LUCKY की Free Fire I’d 466151226 है और उनका इन गेम लेवल 85 है। इनकी प्रोफाइल पर 83333 लाइक है।
SAB DOKABAZ
सबसे प्रो प्लेयर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर SAB DOKABAZ नाम का प्लेयर आता है जिसमे BR Rank की सीजन 32 में अभी तक 548 मैच को जीता है। इस प्लेयर की प्रोफाइल आप नीचे देख सकते है।

SAB DOKABAZ की Free Fire I’d 7334479632 है और इनका लेवल 65 है, इनकी प्रोफाइल पर 40221 लाइक है।
DESI_CHHORA
DESI_CHHORA इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है। जिन्होंने इस BR Rank सीजन यानी S32 में टोटल 514 मैच को जीता है। इनकी प्रोफाइल आप नीचे देख सकते है।

DESI_CHHORA की Free Fire I’d 546649762 है और इनका गेम लेवल 84 है, इनकी प्रोफाइल पर 2170046 लाइक है।
★Kajal⭑
इस लिस्ट के पांचवे स्थान पर Kajal नाम का प्लेयर है जिसने इस सीजन की BR Rank मैच में 436 मैच को जीता है। इनकी प्रोफाइल नीचे दी है।

★Kajal⭑की Free Fire I’d 619538748 है और इनका इन गेम लेवल 91 है, इनकी प्रोफाइल पर 136040 लाइक है।
यह वह पांच प्लेयर है जो Free Fire की BR Rank सीजन 32 के सबसे प्रो प्लेयर है। आपको बता दे की इसके स्थान में बदलाव हो सकता है। हर नई सीजन के बाद इसकी लिस्ट में बदलाव हो सकता है।
हमने यहां जितने भी प्रो प्लेयर के बारेमे बताया है वह सिर्फ BR Rank Season 32 के प्लेयर है जिन्होंने ने इस सीजन में सबसे ज्यादा मैच को जीता है। उम्मीद ही की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।
Free fire india kab wapas aega 💖💖🥳🥺🥺