क्या Free Fire Indian Championship कैंसल हो गई!

Free Fire प्लेयर के लिए एक ओर बड़ी खबर सामने आई है की Free Fire Indian Championship (FFIC) कैंसल हो सकती है। क्यों कैंसल हो रही है? यह टूर्नामेंट अब होगी की नही? यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है इस लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

क्या FFIC कैंसल होगी?

Free Fire Indian Championship Cancel

हाल ही में फ्री फायर डाटा माइनर की ओर से खबर सामने आई है की Free Fire India की लॉन्च तारीख पोस्टपॉन्ड होने के कारण अब FFIC को रोक दिया गया है। आपको बता दे की FFIC अक्टूबर के पहले हफ्ते में आयोजित की जाने वाली थी लेकिन Free Fire India अभी तक लॉन्च नही हुआ जिसके कारण इस FFIC को भी रोक दिया गया है।

आपको बता दे की अभी तक Free Fire India की और से कोई भी ऑफशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया, यह जानकारी डाटा माइनर की ओर से लीक की गई है इस लिए इस लीक को 100% सही नही कहा जा सकता।

FFIC होगा या नहीं?

हमारे अनुसार FFIC को कैंसल नही किया जायेगा लेकिन उसकी तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा। क्यों की अभी तक गेम की नई लॉन्च तारीख भी रिलीज नही की गई। गेम लॉन्च होने के बाद एक महीने के बाद ही FFIC टूर्नामेंट को आयोजित की जाएगी। 

FFIC होगा ही, क्यों की यदि ऐसा नहीं होता तो Free Fire India जो हाइप बनाना चाहती है वह नही बना सकेगी। इस लिए गेम लॉन्च होने के 1 से 2 महीने के अंदर यह टूर्नामेंट जरूर आयोजित की जाएगी। 

यदि आप एक eSports प्लेयर है या इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते है तो आपको इस न्यूज से परेशान होने की जरूरत नही है, आप अपनी मेहनत शुरू रखे। 

आखिर कब होगा Free Fire India लॉन्च?

सर्वर इश्यू की वजह से Free Fire India की लॉन्च तारीख पोस्टपोंड की गई थी। एक हफ्ता बीत चुका है फिर भी गेम डेवलपर्स सर्वर को ठीक नही कर पाए, शायद अभी भी 1 से 2 हफ्ते इन्हे सर्वर को सही करने में लग सकते है। 

फिलहाल Free Fire Max तो है ही इस लिए इस गेम को खेले,1.5 साल से Free Fire का इंतजार किया है अब 1 से 2 हफ्ते और कर लो।

3 thoughts on “क्या Free Fire Indian Championship कैंसल हो गई!”

Comments are closed.