Free Fire India मे क्या अलग है?

Free Fire India जो कि खास तौर पर भारतीय फ्री फायर प्लेयर्स के लिए बनाया गया है, यह गेम 5 सितंबर को रिलीज होगा जिसके बाद सभी भारतीय प्लेयर्स इसे खेल सकेंगे।

Free Fire India गेम का डेटा सेंटर भी भारत में है, इसलिए यह गेम ग्लोबल फ्री फायर से काफी अलग होने वाला है। हालाँकि गेम वही रहेगा, लेकिन गेम में इवेंट और अपडेट अन्य सर्वर से अलग होंगे।

free fire india

आज की इस पोस्ट में हम फ्री फायर की वह सीक्रेट बात जानेंगे जो आपको गेम में देखने को मिलेगी और दूसरे सर्वर से काफी अलग होगी।

दूसरे सर्वर के मुकाबले ज्यादा इवेंट

Free Fire India सिर्फ भारत के लिए बनाया गया है इस लिए इस गेम में इवेंट भी दूसरे सर्वर से अलग होगी। आने वाले समय में Free Fire India मे नई नई इवेंट लॉन्च होगी जो इंडियन फेस्टिवल जैसे की दीपावली, दशहरा और होगी। साथ ही Ipl जैसे बड़े टूर्नामेंट के ऊपर भी गेम में नई इवेंट लॉन्च को जा सकती है। 

हालाकि फ्री फायर में जो ग्लोबल इवेंट होती है वह तो Free Fire India में लॉन्च होगी लेकिन इसके साथ भारत की अलग से इवेंट भी शामिल की जाएगी।

Limitation

Free Fire India गेम में प्लेयर को कुछ लिमिटेशन दी गई है जिसे उन्हें फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।

  1. Playtime Limits
  2. ‘Take A Break’ Reminders
  3. OTP Verification For Minors
  4. Virtual World Reminders
  5. Spending Limits
  6. Toxicity Reporting Mechanism

Playtime Limits and ‘Take A Break’ Reminders

एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे तक ही गेम को खेल सकते है इससे ज्यादा गेम आप नहीं खेल सकेंगे। यदि आप कंटिन्यू 1 से 2 घंटे तक लगातार गेम खेलेंगे तो आपको बिचमे ब्रेक लेने को भी कहा जायेगा। 

OTP Verification For Minors

यदि कोई प्लेयर 18 साल से कम उम्र का है तो उसे अपने माता पिता की परमिशन लेनी होगी जो मोबाइल वेरिफाई करके की जाएगी।

Virtual World Reminders

गेम शुरू होने पर सभी प्लेयर को कन्क्लूशन दिया जाएगा की यह कोई रियल लाइफ गेम नहीं है बल्कि यह एक वर्चुअल वर्ल्ड गेम है, इस लिए यदि आप गेम मे मर जाते है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप फिर से गेम खेल सकते है। इस गेम को सिरियस न ले ओर जिम्मेदारी से खेले।

Spending Limits

कोई भी प्लेयर गेम मे कुछ लिमिट तक ही पैसे को खर्च कर सकेंगे। लिमिट से ज्यादा आप गेम मे पैसे खर्च नहीं कर पाएंगे।

Toxicity Reporting Mechanism

यदि आपको गेम कोई एसे प्लेयर मिलते है काफी खराब शब्दों या हैक का इस्तमाल करके गेम वातावरण को खराब कर रहे है तो उसके ऊपर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

11 thoughts on “Free Fire India मे क्या अलग है?”

  1. FREE FIRE AA GAYA YE HI BAHUT ACHCHA HAI SIR MERA DREAM HAI MAX GAN PLEASE DAIMAND DE DO I LOVE OLD FREE FIRE

  2. Free Fire uid 2136751252
    Please help me diamond 100 please help 🥺🥺🥺🥺

  3. Kon kon Free fire India ko old free fire jesa dekhna chahta hy 👍 like karo

  4. Let’s vote for I’d unban Please 🙏
    Meri bhi id unban Please
    My mistake skin tool vip ff only use fast time ⏲️ please give me my account unsupended please This is my personal account

Comments are closed.