Free Fire Game Top Key Facts and Backstory

फ्री फायर गेम जिसके फैंस आज पूरी दुनिया में हैं और एक समय था जब इस गेम को खेलने वालों का क्रेज इतना बढ़ गया था कि हर कोई इस गेम को खेलता नजर आता था। शायद आपने भी ये गेम खेला होगा या तो अभी भी खेल रहे होंगे, अगर नहीं तो इसका नाम तो जरूर सुना होगा।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका मन भी इस गेम को खेलने के लिए मान जाएगा। आइए आपको बताते हैं इस गेम की पूरी Backstory ओर कुछ एसे Free Fire Facts जिसे आप आज पहली बार जानेंगे।

क्या आप जानते हैं फ्री फायर कितना प्रसिद्ध है? इस गेम को कितने पुरस्कार मिले हैं? या क्या आप जानते हैं कि फ्री फायर में ग्रेनेड फेंकने के कितने सेकंड बाद वह फट जाता है? या क्या आप जानते हैं कि फ्री फायर में “बूयाह” शब्द का वास्तव में क्या अर्थ है? और यह किन देशों में सबसे ज्यादा खेला जाता है? इन सभी सवालों के जवाब हमने इस पोस्ट में शामिल किए हैं।

Free Fire Facts जानने से पहले आपको Free Fire के बारे में जानना जरूरी है तो चलिए सबसे पहले Free Fire के बारे में जानते हैं। की आखिर फ्री फायर किस स्टोरी पर आधारित है।

About Free Fire

बैटल रॉयल एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर वीडियो गेम है जिसमें गेम प्लेयर को सर्वाइव करना पड़ता है और जो भी प्लेयर सर्वाइव कर लेता है, वह विजेता होता है। यह गेम एक बैटल रॉयल मैच की तरह होता है, जहां कई प्लेयर एक साथ एक बड़े मैप पर उतरते हैं और वे एक दूसरे के साथ लड़ते हैं। मैप के साथ-साथ, खिलाड़ियों को आर्मर, वाहन, और अन्य संसाधनों की तलाश करनी पड़ती है ताकि वे अपनी रक्षा मजबूत कर सकें और दूसरे खिलाड़ियों को मार सकें। खेल के चक्र में समय के साथ, मैप का क्षेत्र संकुचित होता है, जिससे खिलाड़ियों को एक दूसरे के पास आना पड़ता है और लड़ाई में अंतिम खिलाड़ी खड़ा होता है जो विजेता घोषित किया जाता है।

free fire max lobby

बैटल रॉयल का नाम 2000 में आई फ़िल्म “बैटल रॉयल” से लिया गया है, जो एक नॉवेल पर आधारित थी। उसके बाद से, इस गेम्स बहुत प्रसिद्ध हो गईं। 2017 के मार्च में, प्लेयर्स अनवान बैटलग्राउंड (PUBG) नामक एक बैटल रॉयल गेम का पीसी वर्जन रिलीज़ हुआ, जिसने इस गेम्स को और भी लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद से, इस की गेम्स काफी पॉपुलर हो गई हैं और PUBG का नाम विशेष रूप प्रसिद्ध हो गया।

अभी तक कोई भी बैटल रॉयल गेम मोबाईल के लिए उपलब्ध नहीं थी ओर फॉरेस्ट ली को यह आइडिया आते ही उन्होंने फ्री फायर बनाने का काम गरेना की दो कंपनियों, वर्ल्ड 111 स्टूडियो वियतनाम और ओमेन स्टूडियो नेदरलैंड्स को सौंप दिया। और अब गेम कंपनी ने सिर्फ सात महीने में, यानी 20 नवंबर 2017 को, फ्री फायर गेम का बीटा वर्जन रिलीज़ कर दिया।

बीटा वर्जन एक गेम का वह वर्जन होता है जो गेम के आधिकारिक रिलीज़ से पहले कुछ सीमित उपयोगकर्ताओं को खेलने के लिए उपलब्ध किया जाता है। इसके माध्यम से उनके रिव्यूज़ और सुझावों के आधार पर गेम को अंतिम रिलीज़ में परिवर्तन और संशोधन किए जा सकते हैं।

फ्री फायर फाइनली रिलीज हुआ 4 दिसंबर 2017 को और PUBG का मोबाइल वर्जन आया था फरवरी 2018 जो कि फ्री फायर के रिलीज होने के दो महीने बाद की डेट थी। इसके बावजूद भी PUBG ने फ्री फायर को ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया मे बहुत पीछे छोड़ दिया था और इसका सबसे बड़ा कारण ये था कि PUBG ने अपने गेम को वर्ल्ड वाइड प्रोमोट किया था और इस हद तक प्रमोट किया था कि कोई भी ऑनलाइन गेमिंग इससे नहीं बच पाया था।

दूसरी तरफ दो महीने पहले लॉन्च होने का जो फायदा उठा सकता था वो अपने ऑनलाइन प्रमोशन ना होने की वजह से फ्री फायर नहीं उठा पाया। पर होता है ना कि हम गलतियों से सीख लेते हैं और इसी गलती से Garena ने सीख ली और इसके बाद उन्होंने फ्री फायर का अच्छा खासा वर्ल्डवाइड प्रोमोशन शुरू कर दिया। जिसके बाद से फ्री फायर ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। यह आप Free Fire Facts जानकार पता लगा सकते है।

Free Fire Facts

Fact 1: फ्री फायर की पॉपुलैरिटी की वजह से फ्री फायर को गूगल प्ले स्टोर की तरफ बेस्ट पॉपुलर वर्ल्ड गेम का अवॉर्ड भी मिल चुका है। साथ ही एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर को मिला कर 2021 में फ्री फायर दुनिया का पहला सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला गेम था।

Fact 2: फ्री फायर का सबसे पहला वर्ल्ड सीरीज 2019 में ब्राजील के बारा ओलंपिक पार्क में ऑर्गनाइज किया गया था। यह ऐसा टूर्नामेंट था जिसे करीब 2 billion (2 अरब) से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन देखा था जो कि वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Fact 3: फ्री फायर मे मैच जीतने के बाद लिखे हुए Booyah शब्द का मतलब खुशी व्यक्त करना होता है।

Fact 4: फ्री फायर मे जो हम बोतले है न की CS या BR गेम लगा उसमे BR का मतलब Battle Royale होता है नहीं की Bermuda, ओर cs का तो Clash Squad ही होता है।

Fact 5: Free Fire गेम को 111 Dots Studio द्वारा विकसित और Garena द्वारा प्रकाशित किया गया है।

Fact 6: फ्री फायर गेम 11 नवंबर, 2017 को iOS और Android के लिए जारी किया गया था।

Fact 7: Free Fire दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम है, जिसकी 1 बिलियन से अधिक सक्रिय खिलाड़ी हैं।

Fact 8: Free Fire को 2019 में “Google Play स्टोर का सर्वश्रेष्ठ गेम” चुना गया था।

Fact 8: Free Fire मे ग्रेनेड फेंकने के 3 सेकंड बाद फटता है।

उम्मीद है की आपको फ्री फायर की इस स्टोरी ओर Facts के बारेमे जानकर अच्छा लगा होगा, यदि आपके पास कोई एसे Facts है जो हमने इस पोस्ट मे कवर नहीं कीया तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है। हम आपके द्वारा दिए गए Facts को अपनी इस पोस्ट मे जरूर शामिल करेंगे।

4 thoughts on “Free Fire Game Top Key Facts and Backstory”

  1. द्वारा विकसित और Garena द्वारा प्रकाशित किया गया है।

    Fact 6: फ्री फायर गेम 11 नवंबर, 2017 को iOS और

  2. Free Fire Username: Ashraful1505

    Thanks
    😭😭🙂🙂😭😭😭😭😭😭😭

    8: Free Fire मे ग्रेनेड फेंकने के 3 सेकंड बाद फटता है।

  3. My account is ban without using kind of hack please recheck my account and try to unban as soon as possible uid. 2610690050 neme h.p.geming

Comments are closed.