free fire call back event complete website 2022: फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स में कॉल बैक इवेंट आ चुका है जिसमे आपको 9 डायमंड रॉयल वाउचर और एक बैक बैक फ्री में दिया जा रहा है। आपको इस इवेंट को पूरा करने के लिए टोटल 7 पुराने प्लेयर के कॉल बैक देना होगा।
चलिए इस पोस्ट के जरिए जानते है की कैसे आप इस इवेंट को जल्द से जल्द पूरा कर सकते है। सबसे पहले यह जान ले की फ्री फायर में कॉल इवेंट क्या है
कॉल बैक इवेंट क्या है?
फ्री फायर हर एक दो महीने में कॉल बैक नाम का एक इवेंट लाता है जिसमे आपको ऐसे प्लेयर को फिर से लॉगिन करने को कहना होता है जो पिछले 30 दिन से लॉगिन नही हुए। यानी आपको उसे कॉल बैक देना है कि आप गेम को फिर से लॉगिन करे। याद रखे की सिर्फ आप अपने गेम में रहे फ्रेंड्स को ही कॉल बैक दे सकते है।
अगर आप किसी फ्रेंड को कॉल बैक देते है तो उसके बदले में फ्री फायर आपको रिवार्ड देता है। इस रिवार्ड में कोई भी चीज हो सकती है। जैसे की डायमंड, गोल्डन, बैकपैक, कैरेक्टर, कपड़े आदि बगेरे।
अब आप कहेंगे की यह तो बहुत मुश्किल है। क्यों की कोई ही ऐसा प्लेयर होगा जो पिछले 30 दिन से नही खेला होगा।
अभी के समय में सभी स्कूल्स और कॉलेज ओपन हो चुकी है जिसके कारण कई फ्री फायर प्लेयर कई समय से गेम नही खेले इस लिए आप अपने फ्रेंड्स लिस्ट में एक बार जरूर देखना। आपको कई ऐसे प्लेयर मिलेंगे जो पिछले 30 दिन से एक्टिव नही हुए।
अभी के समय में यह इवेंट पूरा करना बहुत ही आसान हो गया है। चलिए जानते है की कैसे आप इस इवेंट को जल्द से जल्द पूरा कर सकते है।
कॉल बैक इवेंट कैसे पूरा करें?
- स्टेप 1 : सबसे पहले आप इन गेम अपने दोस्तो के लिस्ट को ओपन करे और यह चेक करे की कोन कोन ऐसे प्लेयर है को पिछले 30 दिन से गेम नही खेले।
- स्टेप 2: आपके फ्रेंड लिस्ट में शायद 10 से ज्यादा ऐसे प्लेयर मिल जायेंगे जो 1 महीने से गेम नही खेले।
- स्टेप 3 : अब आप इस फ्रेंड की लिस्ट बनाए।
- स्टेप 4 : अब कॉल बैक इवेंट पर जाए
- स्टेप 5 : कॉल बैक इवेंट पर जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपको उस प्लेयर को कॉल बैक देना है जो पिछले 30 दिन से नही खेला।
- स्टेप 6 : कॉल बैक बटन पर क्लिक करे
जैसे ही आप ऐसा करते है तो उनकी फ्री फायर आईडी में मेल चला जायेगा। अब उसको गेम ओपन करने को कहना है। और मेल में आई हुई रिक्वेस्ट को स्वीकारना है।
स्टेप 6 जैसे ही वह रिक्वेस्ट स्वीकारता है तो आपको एक फ्रेंड को कॉल बैक करने का रिवार्ड क्लेम करने का ऑप्शन खुल जायेगा।
कॉल बैक इवेंट रिवार्ड
कॉल बैक की संख्या | मिलने वाले रिवार्ड |
1 फ्रेंड को कॉल बैक करने पर | 1 Diamond royale voucher & 1 Box |
3 फ्रेंड को कॉल बैक करने पर | 2 Diamond royale voucher & 3 Box |
5 फ्रेंड को कॉल बैक करने पर | 3 Diamond royale voucher & 5 Box |
7 फ्रेंड को कॉल बैक करने पर | 5 Diamond royale voucher & 7 Box |
अगर आप टोटल 7 ऐसे प्लेयर को कॉल बैक देते है जो पिछले 30 दिन से नही खेला तो आपको टोटल 9 डायमंड रॉयल वाउचर और एक बैगपेक फ्री में मिलेंगे।
free fire call back event complete website 2022
आप हमारी वेबसाईट से free fire call back event को complete कर सकते है इसके इलिए सिर्फ आपको यह करना होगा
अगर आपके फ्रेंड लिस्ट में कोई ऐसा प्लेयर नही है जो पिछले 30 दिन से नही खेला तो आप सिर्फ अपनी फ्री फायर uid को इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में कमेंट करे हम आपके इस इवेंट को तुरंत पूरा कर देंगे।
अगर आपको कॉल बैक इवेंट के रिवार्ड नही मिलते तो आप फिर से हमारी वेबसाइट की मुलाकात ले और हमारा संपर्क करे हम आपके प्रश्न का जवाब जरूर देंगे।
हमे आशा है की आपको इस इवेंट के बारेमे जानकर और रिवार्ड फ्री में प्राप्त करने से मजा आया होगा। अगर आप फ्री फायर मैक्स के ऐसे ही अपडेट पाना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल में राइट साइड नीचे बेल आइकॉन का चिन्ह नजर आ रहा होगा उसे दबाकर आप हमारी और से तमाम जानकारी फ्री में प्राप्त कर सकते है।
अगर आप यह जानना चाहते है की फ्री फायर मैक्स में फ्री में डायमंड कैसे ले तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते है।
Free Fire मे डायमंड कैसे ले | डायमंड लेने के 6 तरीके
Conclusion
हमे आशा है की आपको free fire call back event complete website 2022 के बारेमे हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आप फ्री फायर के ऐसे ही कंटेंट को हिंदी में प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है। इसके लिए आपको राइट साइड नीचे एक बेल आइकॉन नजर आ रहा होगा उस पर क्लिक करके आप हमारी सभी पोस्ट की नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है।
Free Fire Call Back Event FAQ
What is call back event?
call back event में आपको कुछ टास्क पूरे करने होते है जिसके बदले फ्री फायर वाले आपको कुछ रिवार्ड फ्री में देते है।
इस इवेंट में आपको ऐसे फ्रेंड को ढूंढना है जो पिछले 30 दिनो से फ्री फायर नही खेले या वह अपनी फ्री फायर आईडी में लॉगिन नही हुए।
What is the meaning of call back in Free Fire?
call back का मतलब होता है की आपको अपने उस फ्रेंड को फिर से लॉगिन करने को कहना है जो पिछले 30 दें से फ्री फायर मे लॉगिन नहीं हुए जब आप के कहे पर वह गेम मे लॉगिन करता है तो उसे call back कहा जाता है
How do you call back an event on Free Fire?
जब आप कॉल बैक इवेंट पर जाते है तो आपको वह सभी फ्रेंड की लिस्ट मिल जायेगी जो पिछले 30 दिन से फ्री फायर में लॉगिन नही हुए।
आप सिर्फ उस फ्रेंड्स को कॉल बैक दे और बाद में उसे कहे की अब तुम फ्री फायर को लॉगिन करो।
इन स्टेप को फॉलो करके आप जल्द से जल्द इस इवेंट को पूरा कर सकते है।
4658671311