फ्री फायर मैक्स में कितनी सैटिंग है लेकिन सभी प्लेयर को पता नहीं होता की किस सैटिंग को ऑन रखे या ऑफ रखे। और वो जैसी सैटिंग आती है वैसी ही रहने देते हैं। इस लिए वो अच्छे हेडशॉट मार नही सकतें है। लेकिन आज हम फ्री फायर मैक्स की all setting के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
अगर आप हमने बताई हुई सैटिंग को कर लेटे है तो आपको बहुत फायदा होगा और आप अच्छे हेडशॉट मार सकते हैं। आज की इस पोस्ट मे हम आपको फ्री फायर मैक्स की बेस्ट सेटिंग के बारे में बताने वाले हैं इस लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
आपको किस सैटिंग को on रखना है ओर किस सेटिंग्स को off रखना है इसके बारे में भी बताने वाले है। हमने इस पोस्ट मे मैन सेटिंग के बारेमे बताया है, आपको सिर्फ उस सेटिंग को ही बदलना है बाकी सेटिंग को डिफ़ॉल्ट ही रहने दे।
फ्री फायर मैक्स में अगर आपको pro player जैसा खेलना चाहते हैं तो इस सभी सैटिंग को करना चाहिए।
Best Pro settings
Display high fps
इस सैटिंग को आपको high पर कर लेना है। क्युकी अगर आप अच्छे हेडशॉट मारना चहते है तो आप high पर सिलेक्ट कर सकते हैं।
Basic
इस सैटिंग में आपको Settings sync का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसे ऑन कर दे। इससे जब भी आप गेम डिलीट करके फिर से इंस्टॉल करते है तो आपकी पहले की सेटिंग फिर से सेट हो जाती है।
Sensitivity
इस फ्री फायर मैक्स में गेमप्ले के समय सबसे महत्व की सैटिंग है । क्युकी इस सैटिंग से ही आप अच्छा गेमप्ले कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है।
- General: 90
- Red Dot: 100
- 2x Scope: 100
- 4x Scope: 100
- Sniper Scope: 50
- Free Look को आप अपने तरीके से कुछ भी रख सकतें है।
Controls
इस सैटिंग में आपको नीचे दी गई सैटिंग को कर लेना है।
- Aim precious को default करना है ।
- Left fire button को always करना है ।
- Hold fire to scope को on करना है ।
- Grenade slot को double slot करना है ।
- Gloowall smart throw को off कर देना है।
- Run mode को classic करना है।
- Vehicle control को two handed पर रखना है ।
- Visual Effects में no blood पर रखना है।
इसे भी पढे …
March Booyah Pass Season 3 – The Biotroopers Booyah Pass में मिलने वाले सारे रिवार्ड
Free Fire Max में लॉन्च होने वाला नया Faded Wheel और Gold Coin Store
Free Fire Headshot Config File Download 2023 (Latest Version Config)
Free Fire New Upcoming Event and Chroma Futura Event
Auto pickup
इस सैटिंग में आपको सभी को ऑन कर देना है। Auto pickup speed को fast कर देना है।
Display Graphics
यदि आपके पास 8GB रेम से कम का मोबाईल है तो आपको standard पर ही खेलना है। यदि आपके पास 8GB रेम से ज्यादा रेम वाला मोबाईल है तो आप Max पर खले सकते है।
Gunshots alert को on कर देना है।
Sound effects
- Music को 0 पर रखना है।
- Sound effects को 100 पर रखना है।
- Characters voice को off रखना है।
अगर आप इस सैटिंग को कर लेते हैं तो आप बहुत ही अच्छा गेम प्ले कर सकते हैं।
आशा है कि आपको इस सैटिंग की जानकारी पसंद आई होगी और इस प्रकार की जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिशन चालू कर सकते हैं।