गरेना फ्री फायर मैक्स में एक नया टॉप अप इवेंट लॉन्च हो चुका है जिसमे प्लेयर को Free में Crazy Guitar Emote और Monster Truck की Skin दी जा रही है।
गेम में लॉन्च हुए इस नए टॉप अप का नाम Winterlands Top Up है जिसमे सभी प्लेयर को फ्री में 3 रिवार्ड दिए जा रहे है।
Winterlands Top Up में प्लेयर को कौन से 3 रिवार्ड फ्री में दिए जायेंगे और कितने डायमंड के टॉप अप पर दिए जायेंगे इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है, यदि आप इस जानने के लिए इच्छुक है तो पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे।
Winterlands Top Up
Winterlands Top Up को फ्री फायर मैक्स में 18 तारिक को लॉन्च किया गया है। इस टॉप अप में प्लेयर को 3 ग्रैंड रिवार्ड टॉप अप करने पर फ्री में दिए जा रहे है।
Winterlands Top Up में महत्तम 500 डायमंड का टॉप अप है और न्यूनतम 100 डायमंड का टॉप अप है।
इस टॉप अप में आपको 100, 300 और 500 डायमंड का टॉप अप देखने को मिलेगा, यदि आप 500 डायमंड का टॉप अप करेंगे तो आपको तीनो ग्रैंड रिवार्ड फ्री में दिया जायेगा।
Winterlands Top Up में मिलने वाले रिवार्ड
कितने टॉप अप डायमंड पर आपको कौन सा रिवार्ड दिया जायेगा वह कुछ इस प्रकार है।
टॉप अप | रिवार्ड |
100 डायमंड | Aug gun skin |
300 डायमंड | मॉन्स्टर ट्रक स्किन |
500 डायमंड | Crazy Guitar Emote |
यदि आप 100 डायमंड का टॉप अप करते है तो आपको सिर्फ एक ही रिवार्ड फ्री में दिया जाएगा। 100 डायमंड के टॉप अप पर आपको Aug की गन स्किन दी जाएगी जो बिल्कुल बकवास गन स्किन है।
300 डायमंड के टॉप अप पर आपको टोटल 2 रिवार्ड फ्री में मिलेंगे, एक Aug की स्किन और दूसरा मॉन्स्टर ट्रक की स्किन। आप नीचे मॉन्स्टर ट्रक की स्किन का फोटो देख सकते है।।

इसे भी पढे …
Mp5 की 2 सबसे बेस्ट स्किन जिसमे से एक स्किन तो आपके पास होनी चाहिए
Top 5 Best Ump Gun Skin In Free Fire Max
फ्री फायर लो एमबी डाउनलोड | फ्री फायर डाउनलोड 50 MB 2023
Free Fire Advance Server Registration, Download, and Activation code 23 December 2022
यदि आप सीधा 500 डायमंड का टॉप अप करते है तो आपको तीन रिवार्ड फ्री में दिए जायेंगे जिसमे एक Aug की स्किन, दूसरा मॉन्स्टर ट्रक की स्किन और तीसरा Crazy Guitar Emote.
यदि आपको 500 डायमंड का टॉप अप करना है तो उसके लिए आपको 400 रुपए वाला 520 डायमंड का टॉप अप करना होगा। यदि आपको यह तीनो रिवार्ड लेने है तो 400 रुपए खर्च करने होंगे।
यदि आपके पास पैसे है तभी यह टॉप अप करे, आप किसी भी पोस्ट को पढ़कर या किसी भी वीडियो को देखकर टॉप अप न करे।
गेम में मौजूद रिवार्ड के लालच में आकर आप अपने परिवार के पैसे मत बर्बाद करना, क्यों की गेम में अच्छे रिवार्ड लेने से आप Pro नही बन सकते।
Winterlands Top Up गेम में 23 दिसंबर तक मौजूद रहेगा। उसके बाद एक नया टॉप अप इवेंट लॉन्च किया जायेगा।
आशा है की आपको Winterlands New Top Up के बारेमे यह जानकारी पसंद आई होगी, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया।