Decorate The Stage: गरेना फ्री फायर मैक्स में Winterlands Subzero Event लॉन्च हो चुका है जिसमे प्लेयर को कई सारे रिवार्ड फ्री में तो कई सारे रिवॉर्ड डायमंड में दिए जा रहे है।
Winterlands Subzero Event में ज्यादातर रिवार्ड Free में दिए जा रहे है, इस नई इवेंट में आपको यह सारे रिवार्ड कैसे मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेप बाई स्टेप दी है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
सबसे पहले आप नीचे दिए गए Winterlands Subzero Event का कैलेंडर देख सकते है जिसे देखने के बाद आपको इस इवेंट की सारी जानकारी मिल जाएगी।

यदि आपको ऊपर दिए गए फोटो से Winterlands Subzero Event के बारेमे नही समझ आ रहा तो हमने इस इवेंट को स्टेप बाई स्टेप बताया है जिसे पढ़ सकते है।
गेम में लॉन्च हुई इस Winterlands Subzero Event की बेजिक जानकारी प्राप्त करते है उसके बाद जानते है की आप Rocker Stud Bundle और Rock n Ride Motorbike स्किन को कैसे ले सकते है।
Winterlands Subzero | Decorate The Stage
Winterlands Subzero एक बड़ी इवेंट है जिसमे एक नई सब इवेंट Decorate The Stage को लॉन्च किया गया है और इसी सब इवेंट में आपको Rocker Stud Bundle और Rock n Ride Motorbike की स्किन free में दी जाएगी।
Decorate The Stage Event की पूरी जानकारी
जब आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते है तो आप आसानी से Decorate The Stage Event को पूरा करके Free में Rocker Stud Bundle और Rock n Ride Motorbike की स्किन को प्राप्त कर सकेंगे।
सबसे पहले गेम में लॉगिन करे, लॉगिन होने के बाद आपको Decorate The Stage नाम का बैनर दिखाई दिया उस पर क्लिक करे।
यदि आपको Decorate The Stage का बैनर नही दिखाता तो आप इवेंट सेक्शन में Winterlands Subzero Event में जाए जहा पर आपको Decorate The Stage दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
इवेंट में जाने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे फोटो जैसा दिखाई देगा।

आप राइट साइड इस इवेंट में मिलने वाले सारे Free रिवार्ड को देख सकते है। Rocker Stud Bundle और Rock n Ride Motorbike की स्किन भी आपको यहां देखने को मिलेगी।
आप फोटो में देख सकते है की डेकोरेट द स्टेज के होम पेज पर 2 मैन ऑप्शन देखने को मिल रहे है। जिसके एक ऑप्शन का नाम Task है और दूसरे ऑप्शन का नाम Build है।
आपको फोटो में सारी खाली जगह देखने को मिल रही होगी, यह खाली जगह जो है वह बैंड का स्टेज है जिसे आपको बनाना है और यही आपका मिशन है।
स्टेज को बनाने के लिए आपको Build ऑप्शन पर क्लिक करना है। build ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा देखने को मिलेगा।

आपको बैंड स्टेज में रहे सारे संगीत साधनों को अनलॉक करना है और इसे अनलॉक करने के लिए icy Breadman Token की जरूरत पड़ेगी।
अलग अलग संगीत साधन को अनलॉक करने के लिए आपको अलग अलग संख्या में टोकन की जरूरत पड़ेगी। कुछ संगीत साधन को अनलॉक करने के लिए 20 टोकन की जरूरत पड़ेगी तो कुछ साधन को अनलॉक करने के लिए 30 से 50 टोकन की भी जरूरत पड़ेगी।
Icy Breadman Token को लेने के लिए आपको Decorate The Stage के होम पेज पर आना है जहा पर Tasks का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
Tasks ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा देखने को मिलेगा।

आपको कई सारे मिशन देखने को मिलेंगे जिसे आप गेम खेलकर पूरा कर सकते है और मिशन पूरा करने पर आपको Icy Breadman Token दिए जायेंगे।
इस को आप गेम में जानकर भी ले सकते है, आपको मैप में कई ऐसी जगह देखने को मिलेगी जहा पर Icy Breadman Token होंगे।
आप मैप में एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 20 Icy Breadman Token को ले सकते है, मिशन पूरा करने पर आपको जीतने टोकन मिलते है उसके अलावा मैप में से ज्यादा से जायदा 20 टोकन ले सकेंगे।
आप एक दिन के ज्यादा से ज्यादा 30 टोकन को ले सकते है, इससे ज्यादा टोकन आप एक दिन में नही प्राप्त कर सकते।
जैसे जैसे आप संगीत साधनों को अनलॉक करते जायेंगे वैसे आपका बैंड स्टेज बनता जायेगा। बैंड स्टेज को 5 सेक्शन में विभाजित किया गया है, जब आप इन पांचों स्टेज को कॉम्प्लीट कर लेते है तो आपको इस इवेंट में मौजूद पांचों रिवार्ड फ्री में मिल जायेंगे।
संगीत बैंड स्टेज को बनाने के लिया या कहे सारे संगीत एक अनलॉक करने के लिए आपको बहुत ज्यादा टोकन की जरूरत पड़ेगी। टोकन को इकठ्ठा करना काफी मुश्किल काम है इस लिए आप अभी से टोकन को इकठ्ठा करना शुरू कर दीजिए।
इसे भी पढे …
Free Fire Max New Stay Frosty Arrival Animation कैसे मिलेगा, जानिए पूरी जानकारी
Garena Free Fire Max New Winterlands Top Up – Crazy Guitar Emote And Monster Truck Skin
Mp5 की 2 सबसे बेस्ट स्किन जिसमे से एक स्किन तो आपके पास होनी चाहिए
Top 5 Best Ump Gun Skin In Free Fire Max
फ्री फायर लो एमबी डाउनलोड | फ्री फायर डाउनलोड 50 MB 2023
Decorate The Stage Event कैसे पूरा करे?
यदि आपको इस Decorate The Stage Event को कैसे पूरा करना है वह समझ में आ गया है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके इवेंट में मौजूद रिवार्ड को प्राप्त कर सकते है।
स्टेप 1: इवेंट में जाए और Winterlands Subzero सेक्शन में जाए।
स्टेप 2: Winterlands Subzero Event में आपको Decorate The Stage नाम का सब इवेंट देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3: इवेंट में जाने के बाद आप Icy Breadman Token को इकठ्ठा करे और बैंड स्टेज को पूरा करे या कहे स्टेज को डेकोरेट करे।
स्टेप 4: स्टेज को डेकोरेट होने के बाद Rocker Stud Bundle और Rock n Ride Motorbike स्किन को प्राप्त करे।
यह इवेंट गेम में 10 जनवरी तक मौजूद रहेगा इस लिए आप आसानी से इस इवेंट को पूरा कर सकते है। आशा है की आपको Decorate The Stage Event की यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।