थोर लव एंड थंडर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3: मार्वल स्टूडियोज की इस नई फिल्म ने कमाए इतने पैसे
मार्वल स्टूडियोज की इस नई फिल्म Thor: Love and Thunde 7 जुलाई के दिन लॉन्च हुई थी
यह मूवी 3 दिन पूरे होने से पहले भारत मे लगभग 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर सकती है
फिलहाल इस फिल्म की टिकट काउंटरों पर धीमी गति से चल रही है
थोर लव एंड थंडर फिल्म ने भारत मे पहले दिन 18.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी
रिलीज के दूसरे दिन से इस फिल्म की कमाई मे काफी गिरावट देखने को मिली है
इस फिल्म ने भारत मे दूसरे दिन 11.55 Cr की कमाई की है ओर तीसरे दिन 17.00 करोड़ की कमाई की है
टोटल मिलाकर इस मूवी ने अभी तक
47.15 Cr
रुपये की कमाई की है