Free Fire Max में कई सारे अलग अलग एबिलिटी वाले कैरेक्टर मौजूद है जिसमे कई कैरेक्टर बहुत ज्यादा इस्तमाल होते है तो कई कैरेक्टर बहुत कम इस्तमाल होते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे कैरेक्टर के बारे में बताने वाले है जो बिलकुल यूजलेस है। यानी इस कैरेक्टर कोई प्लेयर इस्तमाल ही नही करता।
फ्री फायर मैक्स में दो प्रकार की गेम ज्यादातर प्लेयर खेलते है, एक क्लेश स्क्वाड और दूसरी BR रैंक मैच। इन दोनो ही मैच में आपको अलग अलग कैरेक्टर स्किल का इस्तमाल करना होता है। क्लेश स्क्वाड मैच में यदि आप एसी कैरेक्टर स्किल का इस्तमाल करते है जो कोई काम की नही है तो आप कभी भी गेम को जीत नही सकते।
इस पोस्ट में हम क्लेश स्क्वाड और बीआर रैंक मैच दोनो के लिए ऐसे कैरेक्टर बताने वाले है जिसकी स्किल कोई काम की नही है।
Unless Character Skills in CS Rank Match
Misha

अगर आप misha कैरेक्टर की एबिलिटी को cs रैंक में यूज करते हैं तो वह बिलकुल यूजलेस है। इस कैरेक्टर की एबिलिटी से बाइक और कार की स्पीड को 10% ज्यादा बढ़ा सकते हैं। वैसे भी cs रैंक में कार या बाइक नही है। इस लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में बिलकुल यूजलेस है।
Notora

Notora कैरेक्टर की एबिलिटी भी बिलकुल मिशा जैसे ही है, इस कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज करता है तो वो जभी बाईक चलता है तो उसकी hp रिकवर होती है। वैसे भी cs रैंक में कार या बाइक नही है। इस लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में यूजलेस है।
Paloma

पलोमा कैरेक्टर की एबिलिटी को यदि कोई प्लेयर यूज करता है तो उसे 120 एमो ज्यादा रखने की क्षमता दी जाती है लेकिन CS रैंक में एमो रखने की कोइ क्षमता नहीं होती है, इस लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में यूजलेस है।
Luqueta

Luqueta कैरेक्टर की एबिलिटी को इस्तमाल करने पर यदि आप एनिमी को मारते है तो आपके कैरेक्टर की hp 50 ज्यादा हो जाती है। यदि आप इसे cs रैंक में यूज करके एनिमी को मारके 50HP ज्यादा करते है तो दूसरे राउंड में आपको hp फिर से 200 ही हो जायेगी। इस लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में यूजलेस है।
Miguel

Miguel कैरेक्टर की एबिलिटी का यूज कोई प्लेयर करता है तो वो जभी किल करता है तो ep मिलती है। लेकिन cs रैंक में 100 कॉइन में 100 ep ले सकते हैं । इस लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में यूजलेस है।
अगर आप इस 5 कैरेक्टर की एबिलिटी को यूज करते हैं तो अब मत करना क्यों की यह आपके गेमप्ले के दौरान कोई काम नहीं आने वाली। चलिए अब br रैंक मैच की यूजलेस कैरेक्टर एबिलिटी के बारे में बताते हैं।
इसे भी पढे…
- Sonia, Dimitri और Orion कैरेक्टर की एबिलिटी मे बहुत बड़ा बदलाव
- Alok Character: Bio, Story, Ability and Real Life
- Clu Character Bio, Story and Ability
- क्या Garena “FF Max” को दूर करने वाली है? Free Fire Max Stopped (End Of Free Fire Max)
- Wolfrahh: Bio, Backstory and Ability
Unless Character Skills in BR Rank Match
Antonio

इस कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज़ करता है तो उसे राउंड के स्टार्ट में 40 hp ज्यादा मिलेगी। लेकिन BR रैंक में सिर्फ़ एक बार ही hp मिलती है, इसके बाद यह कैरेक्टर यूजलेस हो जाता है।
Jai

Jai कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज़ करता है तो वह जब किल करता है तो उसकी गन ऑटो रिलोड हो जाएगी। लेकिन BR रैंक में इतनी काम की एबिलिटी नहीं है, इसलिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी BR रैंक में यूजलेस है।
Kla

कला कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज़ करता है तो 400% ज्यादा मुक्का मार सकता है, लेकिन BR रैंक में मुक्के से फाइट होती ही नहीं है। इसलिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी BR रैंक में यूजलेस है।
Thiva

Thiva कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज़ करता है तो वह अपने फ्रेंड को रिवाइव करता है, तो उसे 50 hp मिलती है, लेकिन रिवाइवल पॉइंट आ जाने से कोई भी प्लेयर टीममेंट को रिवाइव पॉइंट में ही रिवाइव देता है। इसलिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी BR रैंक में यूजलेस है।
Olivia

इस कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज़ करता है तो वह अपने फ्रेंड को रिवाइव करता है, तो उसे hp ज्यादा मिलती है। इसलिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी BR रैंक में यूजलेस है।
उम्मीद है कि आपको फ्री फायर के यह 10 यूजलेस कैरेक्टर एबिलिटी की जानकारी के ऊपर हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि आप ऐसी ही टिप और ट्रिक की पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन चालू कर सकते हैं।