फ्री फायर में कुछ ऐसी ग्लू वॉल की स्किन जो काफी रेयर है जो कुछ प्लेयर के पास ही है। फ्री फायर में टॉप 5 सबसे ज्यादा रेर ग्लूवॉल स्किन कौनसी है उसके बारे में हम आपको बताने वाले है और सारे ग्लूवॉल कि फोटो भी दिखाने वाले है इस लिए हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़े।
सभी प्लेयर ग्लूवॉल तो यूज करते ही होगे और फ्री फायर में ग्लूवॉल कि बहुती अच्छी स्किन मौजूद है, सभी के पास एक ना एक तो ग्लुवॉल कि स्किन तो होगी ही है। लेकिन फ्री फायर में ऐसी ग्लू वॉल स्किन भी शामिल है जो कुछ प्लेयर के पास ही है और आज के समय में रेयर रिवार्ड माना जाता है।
5 सबसे रेयर Gloo Wall Skins
Bunker Gloo
Bunker Gloo Wall skin को आपने शायद देखा भी नहीं होगा क्यों की यह ग्लू वॉल स्किन काफी पुरानी स्किन है। इसकी तस्वीर आप नीचे देख सकते है।

Rampa Gloo Wall

Rampa Gloo सबसे पहेली और सबसे रेयर ग्लू की स्किन है। हालाकि कोई प्लेयर इस ग्लू वॉल स्किन का इस्तमाल नही करते है क्युकी यह ग्लू बहुती छोटी है जिसकी वजह से प्लेयर इसके पीछे नही छिप सकते।
FFWC Gloo Wall

FFWC Gloo Wall स्किन FFWC event में आई थी। यह ग्लू वॉल स्किन भी काफी छोटी है जिसकी वजह से प्लेयर इस ग्लू वॉल को बहुत कम इस्तमाल करते है। यह Rampa Gloo Wall स्किन जैसी ही है लेकिन सिर्फ कलर अलग है।
Plan Bermuda Money Heist Gloo Wall

Plan Bermuda Money Heist ग्लू वॉल स्किन को आपने जरूर देखा होगा क्यों की इस ग्लू वॉल को 2 साल पहले गेम में लॉन्च किया गया था। इस ग्लू वॉल को इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया था।
Plan Bermuda Money Heist Gloo Wall Skin देखने में काफी अच्छा लगता है और काफी सुंदर है।
- Sonia, Dimitri और Orion कैरेक्टर की एबिलिटी मे बहुत बड़ा बदलाव
- Alok Character: Bio, Story, Ability and Real Life
- Clu Character Bio, Story and Ability
- क्या Garena “FF Max” को दूर करने वाली है? Free Fire Max Stopped (End Of Free Fire Max)
- Wolfrahh: Bio, Backstory and Ability
Ancient Order Gloo Wall

इस ग्लू वॉल स्किन को आपने Raistar को यूज करते हुए देखा होगा, यह ग्लू वॉल स्किन भी काफी पुरानी ग्लू वॉल है जो बहुत कम प्लेयर के पास है।
आपके पास इनमे से कौन सी ग्लू वॉल स्किन मौजूद है हमे कॉमेंट में जरूर बताए। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।