space for free fire name: अगर आप फ्री फायर प्लेयर है तो आपने इन गेम अपना निकनेम जरूर रखा होगा। आपने अलग अलग स्टाइल के निकनेम रखे होंगे ओर आपने अपने यूनिक नेम से सबको प्रभावित जरूर किया होगा। लेकिन अगर आप अपने दोस्त को अपना नाम दिखाना ही नही चाहते और आपको भी अपना नाम न दिखे इस लिए क्या करेंगे? वह आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले है। अगर आप अपने फ्री फायर आईडी में इनविजिबल (अदृश्य ) नाम रखना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
फ्री फायर मैक्स या फ्री फायर में अपना नाम अदृश्य (इनविजिबल) रखने के लिए आपको कुछ कोड की आवश्यकता होगी इस लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
( चुचना : अगर आपको लगता है की हम निकनेम में सिर्फ स्पेस को डालके अदृश्य नाम रख सकते है तो वह पॉसिबल नही है क्यों की जब आप ऐसा करेंगे तो आपको कुछ टाइप करने को कहेगा और जब आप टाइप करेंगे तो आपने टाइप किया हुआ आपको नजर आएगा। अगर आप हमने दिए स्टेप को फॉलो करते है तो आप इनविजिबल निक नेम रख सकेंगे।)
space for free fire name
- सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना है। अब आपको नीचे फोटो में बताए गए कोड को गूगल सर्च में टाइप करना है।
- गूगल सर्च में टाइप करे U+3164
- आपको इस कोड को गूगल में सर्च करना है।
अब आपके सामने जो पहली लिंक आ रही है उस पर क्लिक करे।
जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखेगा।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते है तो आपको मध्य में एक चौरस नजर आ रहा होगा। इस चौरस को कॉपी करे।
- इस चोरस को कॉपी करने के लिए आप इस चोरस के ऊपर दबाए। जैसे ही आप इस चोरस के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको ऊपर दिए गए फोटो जैसा दिखेगा।
- अब आप इस चोरस (स्क्वायर) को कॉपी करे
- अब आपको फ्री फायर को ओपन कर लेना है। आप फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स दोनो में से किसी को भी ओपन कर सकते है।
- अब आप प्रोफाइल खोले और अपना नाम चेंज करें। अब आपको अपने नए नाम में इस चोरस को पेस्ट करना है।
- आपको इस चोरस को 5 से 6 बार पेस्ट करना है।
- अब आपको सेव कर लेना है।
इसे भी पढे …
फ्री फायर हैक कैसे करते हैं | free fire hack kaise karte hain
Free Fire Thumbnail Download | सबसे अलग Thumbnail बनाए फ्री मे
Garena Free Fire Top-Up Diamond – कम कीमत मे Top-Up करे
फ्री फायर मैक्स मे लॉन्च होने वाले नए लक रॉयल
Full Map और CS Rank मैच के लिए ऑल राउंड कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन
अगर आपको नाम ऑलरेडी एक्जिस्ट लिखा हुआ आ रहा है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
अगर चोरस कॉपी करके पेस्ट करने से नाम सेव नही होता तो आपको उसी लिंक के सर्च बॉक्स मे U+28ef टाइप करना है।
जैसे ही आप U+28ef कोड को टाइप करते है तो आपके सामने चोरस में कुछ पॉइंट्स देखेंगे, आपको इसे कॉपी करना है और उसी प्रकार अपनी गेम में पेस्ट करता है।
अगर इससे भी आपको नेम ऑलरेडी एक्जिस्ट लिखा हुआ आ रहा है तो आप चोरस और U+28ef कोड टाइप करने से मिलने वाले पॉइंट्स को कॉपी करके 3 से 4 बार पेस्ट करे जिससे आपका नाम सेव हो जाएगा।
निक नेम सेव हो जाने के बाद जब आप अपनी प्रोफल ओपन करेंगे तो आपको नाम नही नजर आएगा।
यह नाम कोई भी नही देख सकेगा। ओर आप अपने दोस्त को प्रभावित कर सकते है।
हमे आशा है की आपको space for free fire name के बारेमे हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आप फ्री फायर के ऐसे ही कंटेंट को हिंदी में प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है। इसके लिए आपको राइट साइड नीचे एक बेल आइकॉन नजर आ रहा होगा उस पर क्लिक करके आप हमारी सभी पोस्ट की नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है।