फ्री फायर मैक्स अगर आप खेलते हैं तो पता ही होगा कि रिवाइव पॉइट से आपको आपका फ्रेंड रिवाइ कर सकता है लेकिन किसी प्लेयर को इस फीचर से काफी दिक्कत होती है और इसी लिए फ्री फायर वाले इस में चेंज करने वाले हैं, जिस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है इस लिऐ इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Old Free Fire
पहले रिवाइव का कोई पॉइंट ही नहीं था। पहले अगर आप मर जाते थे तो आपको सिर्फ आपके फ्रेंड्स का गेमप्ले देखना पड़ता था और न्यू मैच का वैट कराना होगा था ओर उसके बाद ही आप न्यू मैच को खेल सकते थे।
पहले के फ्री फायर में रेंक पुस करने के लिए सभी प्लेयर घर में कैम्प किया करते थे और लास्ट जोन में बहुत कम प्लेयर ही बचा करते थे।
पहले अगर स्क्वाड में से तीन प्लेयर मर जाते थे तो चौथा प्लेयर किसी घर में छुप जाता था और लास्ट जोन आने पर ही बहार निकलता था क्यों की तब किसी को रिवाइव नही कर सकते थे।
New free fire
कुछ सालो बाद फ्री फायर मैक्स रिवाइव वाला सिस्टम आ गया है जिससे अगर आपके टीम के तीनो प्लेयर मर जाते हैं तो भी आप उस तीनो प्लेयर को बचा सकते हैं। यह सिस्टम शुरुआत में सभी प्लेयर को बहुत ही ज्यादा पसन्द आया था।
पहले इस रिवाइव पॉइंट में रिवाइव होने में बहुत टाइम नही लगता था, कुछ ही सेकंड में आप तीनो प्लेयर को रिवाइव कर सकते थे। अपडेट के बाद उस रिवाइ पॉइंट का टाइम ज्यादा कर दिया है।
जब से गेम में रिवाईव वाला फीचर आया है तब से की प्लेयर ने कैंपिंग करना बंध कर दिया है, क्युकी उसे पता है कि अगर वो मर जायेगा तो उसका फ्रैंड उसे रिवाइव करने वाला है।
Vending machine
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद और एक सिस्टम ऐड हो गया है जिससे आप फ्रैंड को रिवाइव कर सकते है। इस अपडेट में एक Vending Machine लाया गया जिस मशीन में से आप अपने फ्रेंड को रिवाइव कर सकते है।
Vending Machine से अपने दोस्त को रिवाइव करने के लिए आपके पास 400 टोकन होने जरूरी है। यदि आपके पास 400 टोकन नही है तो आप अपने दोस्त को Vending Machine से रिवाईव नही कर सकते।
थोड़े समय के बाद फ्री फायर में एक और नया अपडेट आया जिसमे एयर ड्रॉप से Vending Machine गिरते थे जिसकी वजह से एक मैप में कई सारे Vending Machine हो जाते है तो लास्ट जोन में भी कई सारे प्लेयर जिंदा हो जाते थे।
इस तीनो सिस्टम आने के बाद फ्री फायर मैक्स को बहुत ज्यादा खेलने में मजा नहीं आता है और रेंक प्लस करने में भी ज्यादा मजा नहीं आता।
प्लेयर की नाराजगी को देखते हुए फ्री फायर डेवलपर्स ने यह फैसला लिया है की वह प्लेयर के रिवाईव होने में कुछ बदलाव करने वाले है। क्या चेंज हो सकता है चलिए जानते है।
इसे भी पढे …
Free Fire Max New Luck Royal – Bunny Warrior और Bunny Ringleader Bundle लेने का मौका
Free Fire Max Fashion shop: Defier’s Anthem Bundle कैसे ले
नए मैजिक क्यूब बंडल, Mystery Shop और आने वाले अपकमिंग इवेंट
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद होने वाले सबसे बकवास बदलाव
Fighter top up event: फ्री मे काटना ओर कार की स्किन
Revive system change
फ्री फायर मैक्स में कुछ दिनो बाद एक छोटा अपडेट आने वाला है जिसमें यह airdrop वाली सिस्टम को बिलकुल ही निकाल देने वाले है।
रिवाइ पॉइंट का टाइम ज्यादा कर देने वाले है। जिसे ज्यादा प्लेयर रिवाई नही हो सकतें है।
अपडेट के बाद आप अपने दोस्त को वेडिंग मशीन से सिर्फ 3 बार ही रिवाइ कर सकेंगे।
आपको क्या लगता है की कौन सी रिवाईव सिस्टम को हमेशा के लिए निकाल देना चाहिए हमे कॉमेंट जरूर करे।
7179977601