फ्री फायर मैक्स में एक बड़ा इवेंट आया है जिसमे आप सिर्फ 10 डायमंड से लीजेंडरी गन स्किन ले सकते है। इस इवेंट का नाम है One Day Frenzy। इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी है।
One Day Frenzy Event

फ्री फायर में आज के दिन यह इवेंट 12 बजे से शामिल किया गया है जिसमे आप स्टोर से लीजेंडरी गन स्किन बॉक्स को मात्र 10 डायमंड में खरीद सकते है। आपको बता दे की स्टोर से एक लीजेंडरी गन स्किन बॉक्स को लेने के लिए आपको 40 डायमंड के आवश्यकता होती है लेकिन फ्री फायर अपनी 5 वी एनिवर्सरी के चलते सभी प्लेयर को एक दिन के लिए यह बॉक्स मात्र 10 डायमंड में दे रही है।
अगर आपके पास गन स्किन नही है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है की आप कम से कम डायमंड से अच्छे से अच्छी गन स्किन को निकाल सकते है।
यह इवेंट सिर्फ 28 अगस्त तक ही सीमित है इस लिए जल्द से जल्द इस इवेंट का मजा लीजिए और ज्यादा से ज्यादा गन स्किन पाए।
एक लीजेंडरी गन स्किन बॉक्स लेने के लिए 10 डायमंड को जरूरत होगी। अगर आपके पास थोड़े से भी डायमंड नही है तो आप फ्री में डायमंड ले सकते है। इसके लिए आपको नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ना पड़ेगा।
One Day Frenzy Event पूरा कैसे करे
यह इवेंट में कोई टास्क नही है आपको सिर्फ नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।
- Free Fire Max ओपन करे
- स्टोर सेक्शन में जाए
- लीजेंडरी गन स्किन पर जाए
- बाइ(buy) पर क्लिक करे
- 10 डायमंड का भुगतान करे
- आपको लीजेंडरी गन बॉक्स मिल जाएगा
आप अपनी पसंद की कोई भी गन स्किन को खरीद सकते है। आपको स्टोर में मौजूद सभी गन स्किन मात्र 10 डायमंड में मिलेगी।
परमेनेंट गन स्किन कैसे मिलेगी।
लीजेंडरी गन स्किन बॉक्स में आपको परमेनेंट गन स्किन नही भी मिल सकती। परमेनेंट गन स्किन मिलने का चांच बहुत कम होता है। यह आपके लक के ऊपर निर्भर है। लेकिन ज्यादातर प्लेयर को परमेनेंट गन स्किन मिली है तो आप भी जल्द से जल्द जाए और नई गन स्किन को प्राप्त करे।
वन डे फ्रेंजी इवेंट आज रात 12 बजे के बाद पूरा हो जाएगा इस लिए जल्दी जाएं और इस इवेंट से ज्यादा से ज्यादा गन स्किन को निकाल लीजिए।
इन पोस्ट को भी पढे …
free fire max diamond hack 99999
free fire mod menu apk unlimited diamonds download
free fire max mod apk unlimited diamonds 2022
हमारे आखरी शब्द
हमे आशा है की आपको यह वन डे फ्रेंजी इवेंट के ऊपर यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आप ऐसी ही खबर सबसे पहले हिंदी में पढ़ना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है।
नोटिफिकेशन को ऑन करने के लिए आपको नीचे राइट साइड एक बेल आइकॉन नजर आएगा उस पर क्लिक करे।
अगर आप बेल आइकॉन पर क्लिक करते है और आपको नोटिफिकेशन ब्लॉक करके मैसेज दिखा रहा है तो आप अपने गूगल क्रोम के सेटिंग पर जाकर नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।