Ob38 अपडेट के बाद बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन  

आज हम आपको बताने वाले है कि फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद cs रैंक और br रेंक में कौनसे कैरक्टर कॉम्बिनेशन का यूज करना चाहिए जिससे आप हर एक मैच में बहुत ही अच्छा गेमप्ले कर सकें। 

Best character combination skill 

हमने इस पोस्ट में दो प्रकार के कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन को बात की है जिसे आप cs rank और br Rank दोनो में इस्तमाल कर सकते है।

1. Danger survivor combination

  • Maro
  • Rafel
  • Ford

1. K

सबसे पहले अगर बात करें तो वो कैरक्टर k है जिससे आपको आपको hp मिलेगी। यदि आप डेमेज होते हैं तो यह कैरेक्टर आपके पास जितनी भी ep होगी उसे hp में कॉन्वेट करके देगा। यह कैरक्टर hp बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा कैरेक्टर है।

2. Maro

इस कैरक्टर से आप किसी भी प्लेयर को बहुत ही ज्यादा रेंज में भी अच्छा डेमेज दे सकते हैं। यह कैरक्टर br रेंक में बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है। आप फाइट लेते हैं और सामने वाला प्लेयर ज्यादा रेंज में है तो आप इस कैरक्टर की स्किल की मदद से उसे बहुत अच्छा डेमेज दे सकते हैं। 

3. Rafel

यह कैरक्टर भी बहुत अच्छा है। br रेंक में इस कैरक्टर से आप किसी भी प्लेयर को डाउन करोगे तो वो बहुत ही जल्दी मर जायेगा और अगर आप स्नाइपर गन को चलाते हैं यह दूसरी गन को चलाते हैं तो आपको साइलेंसर की आवश्यकता नहीं होती है।

4. Ford

यह कैरक्टर भी बहुत अच्छा है इस कैरक्टर से अगर आप फाइट लेते हैं उसके बाद अगर आपकी hp कम हो जाती है तो इस कैरक्टर से आपकी 60 hp रिकवर होगी। इसे आपको मेडी किट की आवश्यकता नहीं होगी। 

अब हम अगर दूसरे कैरक्टर कॉबिनेशन की बात करे तो वो कुछ इस प्रकार है।

2. Unlimited health combination

इस कैरक्टर कॉबिनेशन से आप बहुत ही जल्दी hp को बढ़ा सकतें है। 

  • Xayne
  • Luqueta 
  • Jota 
  • Anthono

1. Xayne

इस कैरक्टर स्किल के साथ अगर आप फाइट लेते है तो उस समय यह कैरेक्टर स्किल से आपको कुछ ही पल में एक साथ 120 hp मिलेगी। जिससे आपकी hp 320 हो जायेगी। लेकिन यह hp कुछ ही पल रहेगी। 

इसे भी पढे

2. Luqueta 

यह कैरक्टर इन सभी कैरक्टर से अच्छा है क्युकी इस कैरक्टर से आप किसी भी प्लेयर का किल करोगे तो आपको 25 hp ज्यादा मिलेंगी। इस कैरक्टर से आप अगर 3 किल करेगे तो आपको 75 hp मिलेगी मतलब आपकी 275 hp आपकी हो जायेगी। 

3. Jota

इस कैरक्टर से आप किसी भी प्लेयर का किल करते हैं तो आपको पर किल पर 20 hp रिकवर मिलेंगी। इस कैरक्टर से आप अगर फाइट लेते हैं और अगर आपकी hp कम होगी तो इस कैरक्टर से आपकी 20 hp रिकवर होगी। 

4. Anthono

यह कैरक्टर में कोई जनजट ही नही है क्युकी इस कैरक्टर को अगर आप यूज करते हैं तो आपको 40 hp ज्यादा मिलेंगी। मतलब कुल 240 hp मिलेगी। 

अगर आपको यह दोनों कैरक्टर स्किल कॉबीनेशन पसंद आई है और इस प्रकार कि जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटीफिकेशन चालु कर सकते हैं।