Free Fire: Network Connection Error ठीक करे

पिछले कुछ समय से भारत में फ्री फायर गेम को प्ले स्टोर से निकाल दिया है जिसके कारण कई लोगो को फ्री फायर खेलने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Free Fire गेम प्ले स्टोर पर मौजूद न होने के कारण फ्री फायर प्लेयर इसे अपडेट नहीं कर पा रहे जिसके कारण Free Fire को लॉगिन करने में कई एरर का समाना करना पड़ रहा है। जिसमे सभी प्लेयर को Network Connection Error का प्रॉब्लेम या रहा है इस प्रॉब्लेम को कैसे सॉल्व करे वह हम इस आर्टिकल मे पढ़ने वाले है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे।

network connection error

पिछले 2, 3 दिन में कई Free Fire प्लेयर अपनी गेम्स में लॉगिन नही कर पाए उन्हें इंटरनेट कनेक्शन प्रोब्लम की एरर आ रही है उनका इंटरनेट सही का काम कर रहा होता है फिर भी उन्हें इंटरनेट कनेक्शन का एरर शो कर रहा है। अगर आपको भी इंटरनेट कनेक्शन का एरर आ रहा है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

Network Connection Error

जब आप अपने मोबाइल में कोई अन्य एप जैसे की यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक को इंटरनेट के माध्यम से चलाते है तो वह सही से चलते है लेकिन जब आप फ्री फायर के ओपन करते है तो वह आपको इंटरनेट कनेक्शन का एरर शो करता है। इस प्रोब्लम को आप 2 तरीकों से सॉल्व कर सकते है।

1) एयरोप्लेन मोड को On-Off करे

जब आप लंबे समय तक इंटरनेट का उपयोग करते हो और इंटरनेट को लंबे समय से बंध नही करते तो किसी किसी एप में इंटरनेट काम नही करता इस लिए अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आप अपने इंटरनेट को बंध करके चालू करने अथवा आप अपने मोबाइल में दिए गए एयरोप्लेन मोड को On करके Off करदे जिससे आप पूरा इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क रिबूट हो जायेगा जिससे सभी एप के आपका इंटरनेट काम करना चालू कर देगा।

फ्री फायर में इंटरनेट कनेक्शन प्रोब्लम का यह सबसे आसान सॉल्यूशन है जिसमे आपको सिर्फ एयरोप्लेन मोड को चालू करके बंद करना है। अगर आप ऐसा करते है तो आप फ्री फायर में आसानी से लॉगिन कर सकेंगे।

2) Free Fire ऐप के Cache memory को क्लियर करे

फ्री फायर में कई बार कुछ ऐसी कैच मेमोरी हमारे फोन में स्टोर हो जाती है जिसके कारण जब हम फ्री फायर को ओपन करते है तो वह आपके इंटरनेट कनेक्शन पर रोक लगा देती है जिसके कारण आपको इंटरनेट कनेक्शन का प्रोब्लम दिखाता है।

इसे भी पढे…

अगर आपको Free Fire में लॉगिन करते समय इंटरनेट कनेक्शन का प्रोब्लम आ रहा है तो आप गभराए नही आपको सिर्फ आपने फ्री फायर ऐप के कैच मेमोरी को साफ करना है। फ्री फायर ऐप के कैच मेमोरी को साफ करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

  1. अपने मोबाइल के सेटिंग पर जाए।
  2. Storage पर जाए या Storage सर्च करे फिर इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. App and Data पर जाए।
  4. अब आपको Free Fire को ढूंढकर उस पर क्लिक करना है।
  5. जैसे ही आप फ्री फायर ऐप के ऊपर क्लिक करते है तो आपके सामने कई ऑप्शन ओपन होंगे जिसमे ऐप के टोटल स्टोरेज, App size और Clear Cache का ऑप्शन दिखेगा।
  6. आपको Clear cache के ऊपर क्लिक करना है।
  7. जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करते है तो आपके Free Fire App में रही कैच मेमोरी क्लीन हो जायेगी।

अब जब आप फ्री फायर को ओपन करेगे तो आपके सामने कोई भी एरर नही दिखेगी।

हमे आशा है की आपको यह जानकारी काफी मददरूप हुई होगी और आपके Network Connection Error प्रोब्लम का सॉल्यूशन हो गया होगा। अगर आपको इसके अलावा कोई और एरर का सामना करना पड़ रहा है तो कमेंट में जरूर बताए जिससे हम आपके प्रोब्लम का जल्द से जल्द उकेल का सके। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment