Free Fire को भारत में Unban कर दिया गया है और इसे Free Fire India के नाम से 5 सितंबर 2023 के दिन लॉन्च कर दिया जाएगा। 1.5 साल पहले भारत सरकार ने सिक्योरिटी इश्यू की वजह से Garena Free Fire के ऊपर बैन लगाया था।
गेम डेवलपर्स ने सिक्योरिटी को मध्यनजर रखते हीरानंदानी ग्रुप की Yotta कंपनी के साथ समझोता करके उत्तर प्रदेश में Free Fire India का अलग से क्लाउड होस्ट सर्वर तैयार किया है। जिससे गेम का सारा डाटा भारत में ही रहेगा।
Free Fire India Brand Ambassador
Garena ने Free Fire India को भारत के सुपर स्टार स्पोर्ट प्लेयर के साथ भी बड़ा कोलेब्रेशन किया है जिसमे सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी एमएस धोनी, सुनील छेत्री, सानिया नेहवाल और लिएंडर पेस शामिल है।
MS Dhoni को Free Fire India का Brand Ambassador नियुक्त किया गया है। इस मौके पर गेम डेवलपर्स फ्री फायर गेम में एमएस धोनी का कैरेक्टर भी लॉन्च करेंगे जिसका नाम “Thala” होगा। आपको बता दे की इससे पहले गेम डेवलपर्स ऋतिक रोशन का कैरेक्टर लॉन्च कर चुके है।
धोनी के अलावा शायद हमे दूसरे स्पोर्ट्स पर्सन के कैरेक्टर भी आने वाले समय में गेम में देखने को मिल सकते है।
इस बड़े अनाउंस के अलावा भी eSports प्लेयर के लिए बड़ी खुश खबर है की भारत में जल्द ही नए eSports टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
eSports Tournament Announced
गेम डेवलपर्स ने Free Fire India के लॉन्च कार्यक्रम में eSports से लेकर भी बड़ा अनाउंस किया गया है। उन्होंने आने वाले एक महीने में Flagship Free Fire India Championship eSports (FFIC) टूर्नामेंट का अनाउंस किया है। इस टूर्नामेंट में भारत के सभी राज्यों के फ्री फायर प्लेयर हिस्सा ले सकेंगे।
माना जा रहा है की Flagship Free Fire India Championship (FFIC) के लिए इसी महीने प्लेयर से आवेदन मंगाए जायेंगे। आपको बता दे की यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जायेगा।
यदि आप eSports से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज और अपडेट सबसे पहले प्राप्त करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को अपने मोबाइल की होने स्क्रीन पर जरूर एड करे, या हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करे।
- Teen Patti Master: Download, Play, and Get ₹6740 Real Cash
- Free Fire Unban Date 2024 – Free Fire India New Launch Date
- Free Fire Tatsuya Character Backstory, Ability and more
- Free Fire Shirou Character In-Game Information, Backstory and Ability
- Kenta: Wiki, Backstory and Ability
Who is the brand ambassador of free fire
MS Dhoni becomes Brand Ambassador of Free Fire India.
How many free fire fans in india
There are many fans of Free Fire in India. Today, Free Fire has more than 10 crore fans in India. Now MS Dhoni has been made the brand ambassador of Free Fire India, which will increase the fans of Free Fire even more.