Free Fire Max: Mp5 की 2 सबसे बेस्ट स्किन

आज हम आपको Mp5 गन की 2 सबसे बेस्ट स्किन बताने वाले है जिसकी एट्रीब्यूट्स भी बताने वाले है और कोनसी गन स्किन टॉप 1 पर है। उस के बारे में बताने वाले है। अगर आप फ्री फायर मैक्स में Mp5 गन से ज्यादा खेलना पसंद करते है तो कौनसी गन स्किन बेस्ट है उस के बारेमे जानने के लिऐ इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। 

CS RANKED में सबसे ज्यादा Mp5 का ही सभी प्लेयर इस्तमाल करते है अगर अच्छी गन स्किन हो तो एनिमी को आशानिसे मार सकते हो।

MP5 गन का रेट ऑफ फायर बहुती ज्यादा है जिसकी वजह से एनिमी को बहुत जल्द ही को मार सकते हो।

Mp5 की 2 सबसे बेस्ट गन स्किन

Cyber Bounty Hunter

Mp5 की Cyber Bounty Hunter स्किन काफी अच्छी है यह स्किन सभी प्लेयर को फ्री में मिली थी। इस स्किन का डेमेज और रेंज बहुती अच्छा हैं। इस गन स्किन से अगर लॉन्ग रेंज में रहे एनिमी को मारते है तो भी बहुती आशानिसे उसे मार सकते हो। 

इस गन स्किन का रेंज ज्यादा है इसी लिऐ हमने इस गन स्किन को टॉप 2 पर रखा है। 

यदि आप Cyber Bounty Hunter Mp5 स्किन से डैमेज देते है तो वह 24 का होगा। आप बॉडी शॉट से भी प्लेयर को आसानी से मार सकते हैं।

इस गन का रेट ऑफ फायर तो ज्यादा है ही और अब तो इस गन को CS में लेवल चिप भी दी गई है जिससे इस गन का रेट ऑफ फायर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। 

Cyber Bounty Hunter Attributes

  • Damage + 
  • Range + 
  • Movement Speed –

Mr Nutcracker

MP5 की Mr Nutcracker स्किन सबसे अच्छी गन स्किन में से एक है क्युकी इस गन स्किन में रेट ऑफ फायर बहुती ज्यादा देखने को मिलता है और इसी लिए इस गन स्किन से हेडशॉट बहुती कम ड्रैग करने पर लग जाते है। 

Mr Nutcracker स्किन में आपको एक्यूरेसी भी बहुत अच्छी मिलती है जिसे इस गन स्किन की गोली ज्यादा रिकॉल नही करती। 

यह गन स्किन से आप cs रैंक में ऐक पूरी स्क्वाड को भी मार सकते हो। इस गन से आप एनिमी को बॉडी पर 22 का डेमेज दे सकते हो। 

इस गन स्किन का रेट ऑफ फायर तो ज्यादा है ही अगर इस गन को 3 लेवल का कर देते है तो cs में आप हर ऐक मैच विन कर सकते हो। यदि आप इस स्किन का इस्तमाल करते है और इसे लेवल 3 पर अपग्रेड करते है तो इसका रेट ऑफ फायर सब गन स्किन से ज्यादा हो जायेगा जिससे यह गन स्किन इतनी खतरनाख बन जायेगी कि आप कुछ ही पल में सामने वाले प्लेयर को मार सकते हो। 

Mr. Nutcracker Attributes

  • Rate Of Fire ++
  • Accuracy +
  • Magazine –

अगर यह टॉप 2 mp5 गन स्किन की लिस्ट आपकों पसंद आई है और ऐसी पोस्ट आगे हिन्दी में पढ़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन चालू कर सकते हो। हमारी पोस्ट अंत तक पढ़े उस के लिए धन्यवाद।