HyperBook Top Up करने से पहले यह जान ले, बाद में पछताना मत

गरेना फ्री फायर मैक्स में एक नया टॉप अप आया है जिसका नाम HyperBook Top Up है। इस टॉप अप में प्लेयर को एक HyperBook दी जा रही है।

यदि आपको यह समझ नही आ रहा की HyperBook में रहे रिवार्ड को कैसे ले सकते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

HyperBook Top Up में रहे रिवार्ड कैसे मिलेंगे

गेम में लॉगिन होते ही आपको यह नया टॉप अप का बैनर दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप इस HyperBook Top Up में जा सकते है।

यह टॉप अप 300 डायमंड का है जिसमे आपको 3 रिवार्ड दिए जा रहे है। 

इस टॉप अप में 100 डायमंड के टॉप अप पर एक अवतार और बैनर दिया जा रहे है जब की 300 डायमंड के टॉप अप पर HyperBook दी जा रही है।

इस HyperBook में आपको अलग अलग 7 रिवार्ड दिए जायेंगे। 

HyperBook में रहे रिवार्ड

  • लूट बॉक्स
  • कार स्किन
  • ग्लू वॉल स्किन
  • बैकपैक
  • कटाना स्किन
  • Mag 7 गन स्किन
  • ईमोट 

HyperBook में रहे रिवार्ड कैसे मिलेंगे

आपको HyperBook में रहे यह रिवार्ड कैसे मिलेंगे चलिए जानते है।

जब आप 300 डायमंड का टॉप अप कर लेते है तो आपको HyperBook दी जाएगी। 

आपको बता दे की 300 डायमंड में सिर्फ आपको HyperBook दी जा रही है, इसमे रहे रिवार्ड को लेने के लिए आपको अलग से डायमंड देने होंगे।

HyperBook में आपको सिर्फ लूट बॉक्स की स्किन ही फ्री में दी जाएगी। लूट बॉक्स के अलावा रहे 6 रिवार्ड को लेने के लिए आपको टोकन लेने होंगे।

35 टोकन पर आपको कार की स्किन दी जाएगी और इसी प्रकार अन्य 5 रिवार्ड भी दिए जायेंगे।

इसे भी पढे

Hideout Top Up: किसी भी कीमत का टॉप अप करे और पाए फ्री ग्रैंड रिवार्ड

Ferocious Foxtail Bundle और Ballad of Oni Bundle लेने का मौका

FFWS Fight As One इवेंट की पूरी जानकारी

Starry Hand Emote सभी प्लेयर को फ्री में दिया जा रहा है

फ्री फायर मैक्स का नया Guardian Drachen अराइवल एनीमेशन फ्री में कैसे ले

HyperBook में रहे रिवार्ड को लेने के लिए कितने डायमंड की जरूरत पड़ेगी

1 टोकन की कीमत 10 डायमंड है, यानी आपको HyperBook में रहे रिवार्ड को लेने के लिए बहुत ज्यादा डायमंड देने होंगे।

कई प्लेयर को इस बारेमे पता नही होता और वह 300 डायमंड का टॉप अप कर लेते है और उन्हे लगता है की यह सारे रिवार्ड उन्हे फ्री मिल जायेंगे, तो ऐसा नही है।

आपको HyperBook में रहे रिवार्ड को लेने के लिए कम से कम 1500 से 2000 डायमंड की जरूरत पड़ेगी।

यदि आपके पास इतने डायमंड है की आप इसमें रहे सारे रिवार्ड को खरीद पाए तभी इसमें डायमंड लगाए वरना कही के नही रहोगे।

आशा है की आपको HyperBook Top Up की यह जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि आप ऐसी ही खबरे सबसे पहले हिन्दी में जानना चाहते है तो हमारी साइट की नोटिफिकेशन को चालू कर सकते है।