Free Fire Max में अलग अलग एबिलिटी वाले कैरेक्टर मौजूद है, प्लेयर इन कैरेक्टर का इस्तमाल उसकी एबिलिटी को देखकर करते है। यदि आप एक फ्री फायर प्लेयर है तो पता होगा की आप एक कैरेक्टर में अन्य 3 कैरेक्टर की स्किल को इस्तमाल कर सकते है। जिसे प्लेयर कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन से जानते है।
आज हम ऐसा कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन बताने वाले है जिससे आप अपने कैरेक्टर को बहुत तेज भगा सकता है। फ्री फायर में अच्छे गेमप्ले के लिए स्पीड अहम भूमिका निभाती है। आपके कैरेक्टर की अच्छी स्पीड है तो आप किसी भी प्लेयर को बहुत ही आसानी से मार सकते हैं और बच भी सकते हैं।
आप हर एक प्रो प्लेयर को देखेंगे तो उसकी स्पीड और मूवमेंट बहुत ही ज्यादा होगी है जिसके कारण वह काफी अच्छी तरह से गेम में सरवाइव कर सकते हैं। अगर आप भी अपने कैरक्टर की स्पीड ज्यादा करना चाहते है और प्रो प्लेयर की तरह खेलना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। इस पोस्ट में हमने बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन के बारेमे बताया हैं जिससे आप अपने कैरेक्टर को स्पीड को 50% ज्यादा बढ़ा सकते है।
High Speed Character Skills Combination
हमने इस पोस्ट में जिस भी कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन की बात की है उसमे 1 एक्टिव स्किल और 3 पैसिव स्किल शामिल है। सबसे पहले एक्टिव स्किल के बारेमे जानेंगे और उसके बाद पैसिव स्किल के बारेमे जानेंगे।
1. Alok
स्पीड बढ़ाने में अगर कोइ महत्व का कैरेक्टर है तो वो आलोक कैरेक्टर है, क्युकी यह स्पीड बढ़ाने के साथ hp भी रिकवर करता है। इस कैरेक्टर की एबिलिटी का नाम Drop the beat है।
यह कैरेक्टर एक 5 मीटर का आभा बनाता है जिसे 15% मूवमैंट स्पीड ज्यादा होती हैं और hp रिकवर होती है। यह कैरेक्टर 10 सेकंड तक hp रिकवर करता है पर सैकंड 3 hp रिकवर होती है। टोटल 30 hp रिकवर करता है। इस कैरेक्टर को कूल डाउन होने में 45 सैकेंड का समय लगता है।
अगर आपको स्पीड ज्यादा करनी है तो एक्टिव कैरेक्टर में सबसे अच्छा कैरेक्टर Alok है। इस लिए इस कैरेक्टर का यूज करना ही चाहिए।
2. Kelly
Best speed character skills combination में दूसरी स्किल Kelly कैरेक्टर की है। इसकी एबिलिटी का नाम Dash है। इस एबिलिटी का इस्तमाल करने पर आपके कैरेक्टर को स्प्रिंट स्पीड 6% ज्यादा हो जायेगी।
इस कैरेक्टर स्किल को प्रो प्लेयर बहुत ही ज्यादा युज करते हैं क्युकी इस कैरेक्टर से बहुत तेज मूवमैंट कर सकते है।
3. Joseph
बेस्ट स्पीड की तीसरी स्किल Joseph कैरेक्टर की है। इस कैरेक्टर की स्किल का नाम Nutty movement है। इस स्किल का इस्तमाल करने पर आपके कैरेक्टर की स्पीड 15% ज्यादा हो जायेगी। यह स्पीड तभी बढ़ेगी जब आपके कैरेक्टर को एनिमी के द्वारा डैमेज दिया जायेगा।
इसे भी पढे…
- Free Fire Daily Update Problem Solution: Expension Data Pack Delete Problem
- 250+ free fire guild Nickname
- Free Fire: Network Connection Error ठीक करे
- फ्री फायर टॉप 5 वन टैप गन: जानें कौन से गन्स हैं सबसे अच्छे!
- फ्री फायर क्यों नहीं चल रहा है (Free Fire Patch notes OB40 Update)
4. Caroline
इस कैरेक्टर की स्किल का नाम Agility है। यह स्किल आपके कैरेक्टर की स्पीड बढ़ाने में काम आती है। यह स्किल तभी काम आयेगी जब आप शॉट रेंज गन का इस्तमाल करेंगे। यदि आपके पास शॉट रेंज गन है तो आपकी स्पीड 13% बढ़ जाएगी।
ऊपर बताई गई चारो कैरेक्टर स्किल का इस्तमाल यदि आप अपने कैरेक्सटर में करते है तो आपके कैरेक्टर की स्पीड, 15+6+15+13=49% ज्यादा हो जायेगी। जो काफी ज्यादा है।
उम्मीद है की आपको best speed character skills combination के ऊपर हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि आप ऐसी ही बेस्ट स्किल कॉम्बिनेशन के बारेमे और पोस्ट पढ़ना चाहते है तो नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते है।