फ्री फायर मैक्स में एक नया, कुछ अलग ही प्रकार का टॉप उप इवेंट आया है और इस इवेंट का नाम Hid Out Top Up हैं।
Hid Out Top Up में आपको कैसे टॉप अप करना है? आपको इसमें कौन से रिवार्ड मिलेंगे? यह सारी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Hid Out Top Up
फ्री फायर में जब आप लॉगिन करेंगे तो आपके इस नए Hid Out Top Up का बैनर जरूर देखा होगा।
जब आप इस इवेंट में जायेंगे तो आपको कुछ रिवार्ड भी दिखाई देंगे।
यह एक टॉप अप इवेंट ही है जिसमे आपको डायमंड के टॉप अप पर फ्री में रिवार्ड दिया जायेगा।
इस टॉप अप में फर्क सिर्फ इतना है की आप अपनी मर्जी से कोई भी रिवार्ड को पसंद करके उसे ले सकते है।
चेलियर जानते है की आप इस नए टॉप अप इवेंट को कैसे कंप्लीट करते है।
इसे भी पढे :
Booyah Challenge: Booyah करे और पाए कई सारे रिवार्ड फ्री
Convoy Crunch: Free Free Max New Mode
Hid Out Top Up Event Complete कैसे करे
जब आप इस इवेंट में जायेंगे तो आपको टोटल 4 रिवार्ड दिखाई देंगे।
आप इन चारो रिवार्ड में से सिर्फ एक रिवार्ड को ही ले सकते है।
आपके मन पसंद रिवार्ड को लेने के लिए आप सबसे पहले डायमंड का टॉप अप करे।
आप जितना चाहे उतने डायमंड का टॉप अप कर सकते है।
टॉप अप होने के बाद आप इस इवेंट में आए और आपके मन पसंद रिवार्ड पर क्लिक करके क्लेम पर क्लिक करे। इस करने से आपको आपका रिवार्ड फ्री में दिया जायेगा।
आप इन रिवार्ड में से कोई भी एक रिवार्ड ले सकते है
- पेट स्किल
- इमोट
- नया कैरेक्टर
- Scyth स्किन