गरेना फ्री फायर मैक्स में एक नया बंडल लॉन्च हुआ है जिसका नाम Chaotic Puppy Bundle है। इस बंडल को Shiba इवेंट में लॉन्च किया गया है।
फ्री फायर मैक्स डेवलपर्स ने गेम में shiba पेट का इवेंट लॉन्च किया है जिसमे कई सारे रिवार्ड प्लेयर को मिल रहे है।
गेम में इस इवेंट में एक ओर नया बंडल लॉन्च किया है जिसका नाम Chaotic Puppy Bundle है। इस बंडल को हम कैसे ले सकते है इसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Chaotic Puppy Bundle कैसे ले
गेम में लॉगिन होते ही आपको इस बंडल को प्राप्त करने का इवेंट दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप Chaotic Puppy Bundle प्राप्त करने के इवेंट में जा सकते है। इस इवेंट का नाम “कस्टमाइज योर शीबा” है।
यह इवेंट एक स्पिन इवेंट है जिसमे स्पिन करने के दौरान आपको यह बंडल दिया जाएगा।
जब आप इवेंट में जायेंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा।

आपको कोई भी दो ऐसे रिवार्ड को दूर करना है जो आपको पसंद नहीं है।
अब आपको स्पिन करना होगा। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड है लेकिन आपको पहले स्पिन में 66% का डिस्काउंट मिलेगा जिससे आप सिर्फ 3 डायमंड में पहला स्पिन कर पायेंगे।
दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड होगी और इसी प्रकार स्पिन की कीमत बढ़ती जायेगी।
आपको Chaotic Puppy Bundle लेने के लिए टोटल 8 स्पिन करने होंगे।
सबसे आखरी स्पिन में आपको Chaotic Puppy Bundle दिया जायेगा।
इसमें आपको दूसरा ऑप्शन “कस्टमाइज योर शीबा” सेक्शन भी दिया गया है जिसमे रहे सारे रिवार्ड को आप 299 डायमंड में खरीद सकते है।

इसमें आपको Evil Husky Mask, Shy Shiba mask, चप्पल और पैराशूट दिए जायेंगे।
इसे भी पढे …
फ्री फायर मैक्स में नया वेपन रॉयल आ गया, जानिए इस नई गन स्किन की खासियत
फ्री फायर मैक्स में मोटरबाइक की “स्पेक्ट्रल राइड” स्किन फ्री में मिल रही है
Free Fire Max November Elite Pass: Elite Pass Badge Top Up
Free Fire Max Moco Store: Fist Skin लेने का मौका
Shiba Royal: M1014 Dog At Hand गन स्किन कैसे ले
यह इवेंट 8 नवंबर तक वैलिड है, यदि आपको इसमें रहे सारे रिवार्ड पसंद है तो आप इस इवेंट में डायमंड खर्च कर सकते है।
इस इवेंट में मिलने वाले सारे रिवार्ड काफी बेहतरीन रिवार्ड है। इस लिए आप इस इवेंट में डायमंड खर्च कर सकते है।
आशा है की आपको इस नए इवेंट के बारेमे जानना अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।