फ्री फायर में नया टॉप अप इवेंट आया है जिसका नाम Howler Top Up Event है। आज हम आपको बताने वाले है की Howler Top Up Event में आपको कया मिलने वाला है और किस तरह से आप इस इवेंट में मौजूद रिवार्ड को ले सकते हैं।
Howler Top Up
फ्री फायर मैक्स में 12 दिसंबर को Howler Top Up Event को लॉन्च किया गया था जिसमे प्लेयर को तीन रिवार्ड बिलकुल फ्री में दिए जा रहे है।
इस रिवार्ड को लेने के लिए आपको क्या करना होगा और यह टॉप अप कितने समय गेम में मौजूद रहेगा इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है इस लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
जब आप गेम में लॉगिन होंगे तो आपको सबसे पहले Howler Top Up Event का बैनर देखने को मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप top up event में जा सकते है।
यदि आप इस टॉप अप में मौजूद तीनो रिवार्ड को लेना चाहते है तो आपको 500 डायमंड का टॉप अप करना होगा। 400 रुपए में आप 520 डायमंड ले सकते हैं इस में आप को 520 डायमंड खरीदने होंगे।
यदि आप 400 रुपए वाले टॉप अप को कर लेते है तो आपको Howler Top Up Event में मौजूद तीनो रिवार्ड बिलकुल फ्री में मिल जायेंगे।कितने टॉप अप पर कौन सा रिवार्ड मिलेगा यह टॉप अप महत्तम 500 डायमंड का है जिसमे तीन अलग अलग टॉप अप मौजूद है। आप अपनी कैपेसिटी के अनुसार टॉप अप करके इन रिवार्ड को प्राप्त कर सकते है।आपको नीचे टॉप अप डायमंड और उसमे मिलना वाले रिवार्ड दिए गए है।
Howler Top Up Event Reward
टॉप अप 100 डायमंड : बाइक स्किन
टॉप अप 300 डायमंड : लूट बॉक्स स्किन
टॉप अप 500 डायमंड : फीमेल बंडल
इस इवेंट में आपको 100 डायमंड पर आपको skeleton wildlife नाम का बाईक का स्किन देखने को मिलेगा है। 300 डायमंड पर आपको Evil Howler Loot Box देखने को मिलेगा। 500 डायमंड पर आपको Golden Catrina Bundle नाम का बंडल देखने को मिलेगा।
इस टॉप अप में सबसे अच्छा रिवार्ड बाईक की स्किन है, अगर आपको टॉप अप करना है तो आप सिर्फ 100 डायमंड का करें बाकी दोनो आइटम बिल्कुल भी अच्छे नहीं है।
यह Howler Top Up Event गेम में 6 दिन तक मौजूद रहेगा, यदि आपको रिवार्ड पसंद है तो टॉप अप करके इन रिवार्ड को फ्री में प्राप्त कर सकते है।
Trophy Case Event
Howler Top Up Event के साथ एक नया सब इवेंट भी गेम में लॉन्च हुआ है जिसका नाम Trophy Case है।
इस इवेंट में आपको ऐक लूट बॉक्स स्किन देखने को मिलेगी जिसे लेने के लिए 50 किल करने होगे, तभी आप इस लूट बॉक्स को ले सकते हैं।
यह इवेंट आपको 12 से 16 दिसंबर तक फ्री फायर में देखने को मिलेगा। इस 4 दिवस में आपको कुल 50 किल करने है।
Conclusion
अगर आप को यह टॉप अप इवेंट और Trophy Case इवेंट की जानकारी पसंद आई है और ऐसी ही फ्री फायर मैक्स की अपडेट हिंदी में पढ़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन चालू कर सकते है।