Full Map और CS Rank मैच के लिए ऑल राउंड कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन 

गरेना फ्री फायर मैक्स में कई सारे कैरेक्टर है जिसमे से कई कैरेक्टर की एक्टिव स्किल है तो कई कैरेक्टर की पैसिव स्किल है। कई प्लेयर को यह नही पता होता की कौन सी कैरेक्टर स्किल को एक्टिव स्किल के साथ रखनी चाहिए।

यदि आप एक अच्छा कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन को रखते है तो आपके गेम प्ले के ऊपर काफी प्रभाव पड़ता है। एक प्रो प्लेयर आप तभी बन सकते है जब आपको अच्छा कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन रखना आता हो।  

हमने इस पोस्ट में Full Map और CS Rank मैच के लिए सबसे बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन के बारेमे बताया है जो एक ऑल राउंडर की तरह काम करती है। 

इन कैरेक्टर स्किल को आप हमेशा के लिए कोई भी मोड में इस्तमाल कर सकते है। आपको बार बार कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन को बदलने की जरूरत नही है। यदि आप ऑल राउंडर कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन के बारेमे जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। 

सबसे पहले हमने इस पोस्ट में CS Rank मैच के लिए सबसे बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन की बात की है और इसके बाद BR Rank मैच के लिए सबसे बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन की बात की है।

CS Rank Best Character Skills Combination 

अगर आप एक CS प्लेयर है और आप CS रैंक में ज्यादा शॉर्ट रेंज से फाइट लेते हैं तो आपको नीचे बताए गए सभी कैरेक्टर स्किल का यूज करना चाहिए जो कैरेक्टर स्किल कुछ इस प्रकार हैं। 

1. Alok

यदि आप CS Rank मैच ज्यादा खेलते है तो आपको बार बार डैमेज पड़ता होगा और थोड़ी HP को रिकवर करने के लिए आपकी एक मेडिकीट खत्म हो जाती होगी।

 आपको Alok कैरेक्टर का इस्तमाल करना चाहिए, क्यों की Alok कैरेक्टर की स्किल चालू करने पर आपकी पर सेकंड 5 hp रिकवर होगी है और टोटल 50 hp स्किल चालू करने पर मिलेगी। इसके साथ आपकी मूवमेंट स्पीड भी 15% बढ़ जाती है।

इस कैरेक्टर को एक बार यूज करने के बाद 50 सेकंड बाद दूसरी बार वापस इस कैरेक्टर स्किल का यूज कर सकते है। अभी के समय में सबसे अच्छा कैरेक्टर है क्युकी HP रिकवर करने सबसे ज्यादा इस्तमाल यह कैरेक्टर इस्तमाल होता है साथ ही कैरेक्टर की मूवमेंट स्पीड भी ज्यादा होती है। 

2. Wolfrahh

अगर आप Alok कैरेक्टर की एक्टिव स्किल के साथ Wolfrahh कैरेक्टर यूज करते हैं और आपको कोई भी प्लेयर हेडशॉट मरता तो आपको 30% डैमेज कम होगा और अगर आप सामने वाले प्लेयर को हेडशॉट मारते हैं तो 30% डैमेज ज्यादा होगा। इस लिए आप इस कैरेक्टर स्किल का यूज कर सकते है। 

3. J.Biebs

J.Biebs कैरेक्टर को अगर आप cs रैंक में यूज करते हैं तो सामने वाले प्लेयर के द्वारा आपको 12% डैमेज कम होगा इसके अलाव आपके टीममेंट को भी 12% डैमेज कम होगा। इस लिए इस कैरेक्टर का यूज आप cs रैंक में कर सकते है। 

4. D – Bee

D – Bee कैरेक्टर की स्किल की बात करे तो जभी आप फायरिंग करते हैं तभी आपकी मूवमेंट स्पीड 30 % ज्यादा होगी और गन की 60 % एक्यूरेसी ज्यादा होगी। इस लिए आप इस कैरेक्टर का यूज कर सकते है। 

इस प्रकार आप Cs Rank मैच के लिए Alok + Wolfrahh + J.Biebs + D – Bee इन चार कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन का इस्तमाल कर सकते है जो सभी 4 v 4 मोड में काम करेगा।

BR Rank Best Character Skills Combination

अगर आप फुल मैप मैच ज्यादा खेलते हैं तो आपको एक अच्छे कैरेक्टर कॉम्बिनेशन की आवश्यकता है। हमने नीचे सभी फूल मैप के लिए सबसे बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन के बारेमे बताया है।

1. Wukong

Wukong कैरेक्टर का आज सभी प्लेयर इस्तमाल करते है इस लिए आपको इसकी कैरेक्टर स्किल के बारेमे पता ही होगा। 

आपको पता ही होगा की Wukong कैरेक्टर स्किल का इस्तमाल करने पर स्किल चालू करने पर आपका कैरेक्टर एक घास में बदल जाता है जो 15 सेकंड तक रहता है।

Wukong की स्किल को कूलडाउन होने में 200 सेकंड लगते हैं लेकीन अगर आप किसी भी प्लेयर को नॉक या मारते है तो तुरंत आपको स्किल चार्ज हो जाती है।

यदि आप फुल मैप गेम खेल रहे है और आपके सामने अचानक पूरी स्क्वाड आ जाती है तो इस कैरेक्टर स्किल को चालू करके आप छुप सकते है।

2. Moco 

इस कैरेक्टर स्किल को अगर आप यूज करते हैं तो आप किसी भी प्लेयर को ट्रैक कर सकते हो। जब आप कोई भी एनिमी को डैमेज देते हैं तो सामने वाले प्लेयर का लॉकेशन आपको और आपके टीममेंट को 5 सेकंड दिखाता है और यदि सामने वाला प्लेयर कोई भी मूवमेंट करता है तो आपको 6.5 सेकंड तक उसका लॉकेशन देखने को मिलेगा। 

इसे भी पढे

All Time Pro Settings In Free Fire Max – Only Red Numbers

10 most used guns in free fire

March Booyah Pass Season 3 – The Biotroopers Booyah Pass में मिलने वाले सारे रिवार्ड

Free Fire Max में लॉन्च होने वाला नया Faded Wheel और Gold Coin Store

Free Fire Headshot Config File Download 2023 (Latest Version Config)

3. Maro

Maro कैरेक्टर की स्किल के बारे में बात करे तो अगर आप लॉन्ग रेंज की फाइट लेते हैं तो लॉन्ग रेंज में सभी गन का डैमेज 30% ज्यादा कर देता है और फुल मैप में वैसे भी लॉन्ग रेंज की फाइट ज्यादा होती है इस लिऐ आप इस कैरेक्टर की स्किल का यूज कर सकते है। 

4. Luqueta 

Luqueta कैरेक्टर स्किल का अगर आप यूज करते हैं तो आपको हर एक किल पर 25 hp एक्स्ट्रा मिलती है। लेकीन सिर्फ 50 hp तक ही बढ़ती है मतलब टोटल 250 hp मिलेगी। इस लिए इस कैरेक्टर का यूज आप br रैंक में कर सकते है। 

इस प्रकार आप Wukong + Moco + Maro + Luqueta कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन का इस्तमाल Br Rank मैच या फुल मैप मैच के लिए कर सकते है।

आशा है की आपको CS और BR दोनो के लिए हमारी यह बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन पसंद आई होगी। यदि आप ऐसी ही फ्री फायर मैक्स की अपडेट हिंदी में पढ़ना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिशन चालू कर सकते है। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।