फ्री फायर मैक्स में अभी के समय में बहुत सारे ऐक्टिव स्किल कैरेक्टर है। लेकीन इस सभी कैरेक्टर में से सबसे ज्यादा अच्छी स्किल वाला कैरेक्टर कौन सा है और हमे कौन से एक्टिव स्किल कैरेक्टर का इस्तमाल करना चाहिए इन सभी के बारेमे हमने इस पोस्ट में बताया है।
हमने इस पोस्ट में टॉप 3 एक्टिव स्किल कैरेक्टर के बारेमे बताया है जो एक फ्री फायर प्लेयर हमेशा इस्तमाल करता है। यदि आप टॉप 3 एक्टिव स्किल कैरेक्टर को जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
फ्री फायर मैक्स में एक कैरेक्टर में एक ऐक्टिव कैरेक्टर स्किल और तीन पैसिव कैरेक्टर स्किल को शामिल कर सकते है। लेकीन सबसे ज्यादा यूज ऐक्टिव कैरेक्टर स्किल का ही होता है।
अगर आप कैरेक्टर स्किल के बिना खेलते हैं तो आपको कोई भी प्लेयर बहुत ही आसानी से मार सकता है। इस लिए कैरेक्टर स्किल का इस्तमाल करना चाहिए।
अभी के समय में सभी प्लेयर के पास सारे कैरेक्टर है, क्युकी फ्री फायर वालो ने सभी प्लेयर को बिलकुल फ्री में सभी कैरेक्टर दिए हैं।
All Time Top 3 Best Active Skill Characters
1. Wukong
पहले Wukong कैरेक्टर को ज्यादातर प्लेयर इस्तमाल नही करते थे क्युकी इस कैरेक्टर की स्किल इतनी अच्छी नहीं थी। पहले इस कैरेक्टर की स्किल को एक बार इस्तमाल करने के बाद 200 सेकंड के बाद ही फिर से इस्तमाल कर सकते थे।
लेकीन जैसे फ्री फायर अपडेट आते गए वैसे Wukong कैरेक्टर स्किल में काफी बदलाव किए गए और इस कैरेक्टर स्किल को काफी पावरफुल बना दी गई। जिसकी वजह से Wukong की एक्टिव स्किल आज सभी प्लेयर इस्तमाल करते है।
यदि आप Wukong कैरेक्टर स्किल को चालू करते है तो आपका कैरेक्टर घास बन जाता है और आप सामने वाले एनिमी से छुप सकते है।
इस कैरेक्टर स्किल को आप 15 सेकंड तक यूज कर सकते है। एक बार यूज करने के बाद स्किल को कूलडाउन होने में 200 सेकंड लगते हैं। लेकीन अगर आप किसी भी प्लेयर को डाउन या एलिमिनेट करते हैं तो आप वापस स्किल को यूज कर सकते है।
वुकोंग कैरेक्टर बहुत ही ज्यादा प्लेयर यूज करते हैं। इस लिए इस कैरेक्टर को टॉप 1 पर रखा है।
2. K
K कैरेक्टर की स्किल बहुत ही ज्यादा अच्छी है। इस लिए इस कैरेक्टर का यूज सभी प्लेयर बहुत ही ज्यादा करते हैं। इस कैरेक्टर की स्किल कुछ इस प्रकार हैं।
इस कैरेक्टर की स्किल में दो स्किल आती है जिसमे पहली स्किल में आपको EP मिलती है और दुसरे स्किल में EP को hp में कन्वर्ट करता है।
इस कैरेक्टर का अगर आप इस्तमाल करते हैं तो आपको हर 2 सेकंड में 3 EP मिलती है और आप 20 EP ज्यादा रख सकतें है।
अगर आप दूसरी स्किल में कन्वर्ट करते हैं तो आपको पर सेकंड 5 hp रिकवर होगी। आपके पास जितनी भी EP होगी उस सभी EP को HP में कन्वर्ट करता है। इस लिए इस कैरेक्टर को टॉप 2 पर रखा है।
इसे भी पढे…
- Teen Patti Master: Download, Play, and Get ₹6740 Real Cash
- Free Fire Unban Date 2024 – Free Fire India New Launch Date
- Free Fire Tatsuya Character Backstory, Ability and more
- Free Fire Shirou Character In-Game Information, Backstory and Ability
- Kenta: Wiki, Backstory and Ability
3. Alok
Alok character का 1 ईयर पहले सबसे ज्यादा यूज किया जाता था। इस कैरेक्टर को सभी प्लेयर लेना चाहते थे। सबसे ज्यादा इस कैरेक्टर की माग थी। इस कैरेक्टर को लेने के लिए प्लेयर कुछ भी करने को तैयार थे। क्यों की इस कैरेक्टर की स्किल ही काफी खतरनाक थी।
यदि आपके कैरेक्टर को डैमेज होता है तभी अगर आप इस कैरेक्टर स्किल को ऑन करते हैं तो आपको पर सेकंड 5 hp रिकवर होगी और आपकी मूवमेंट स्पीड 15% ज्यादा बढ़ जाएगी।
इस कैरेक्टर स्किल को एक बार यूज करने के बाद 50 सेकंड बाद दूसरी बार यूज कर सकते है।
आशा है की आपको इस टॉप 3 एक्टिव स्किल कैरेक्टर की जानकारी पसंद आई होगी, यदि आप फ्री फायर मैक्स की ऐसी ही अपडेट हिंदी में पढ़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट की नोटिफिशन चालू कर सकते है।