अब कुछि दिनो में फ्री फायर मैक्स में भारत के सर्वर पर रिपब्लिक डे इवेंट स्टार्ट होने वाला है। जिस इवेंट में बहुत सारे आईटम बिलकुल फ्री में मिलने वाले है। क्या क्या आईटम बिलकुल फ्री में मिलने वाले है? यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
रिपब्लिक डे इवेंट आने में अब सिर्फ थोड़े दिन रहे गए हैं उसके बाद रिपब्लिक इवेंट स्टार्ट होने वाला है। इस इवेंट में आपको M1887 की स्किन बिलकुल फ्री में मिलने वाली है। साथ ही अन्य कई गन स्किन भी फ्री में दी जाएगी।
रिपब्लिक इवेंट में आपको डेली मिशन को पूरा करना है और उस मिशन को पूरा करने पर टोकन मिलेगे। उस टोकन से आप गन स्किन, बंडल, ग्लूवॉल स्किन को एक्सचेंज कर सकते है।

इस इवेंट में आपको 50 टोकन के एक्सचेंज पर एक गन स्किन मिलने वाली है जिस गन स्किन का नाम M1887 Hand Of Hope है जो गन स्किन बिलकुल फ्री में मिलने वाली है। इस गन स्किन की एट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार से है।
Reload speed ++
Damage +
Movement speed –
इस इवेंट में आपको 40 टोकन के एक्सचेंज पर एक बंडल मिलने वाला है जिस बंडल का नाम curlals dreams bundle है। और इस में 30 टोकन के एक्सचेंज पर एक ग्लूवॉल की स्किन मिलने वाली है जिस दोनों आइटम का फोटो निचे दिया गया है।

रिपब्लिक इवेंट में आपको एक स्पोर्ट्स कार मिलने वाली है। जिस कार स्किन का नाम kitsune kami होने वाला है।
रिपब्लिक इवेंट में 26 जनवरी के दिन सभी प्लेयर को लॉगिन पर गन स्किन मिलने वाली है जो 3 दिन के लिए मिलने वाली है। जिस गन स्किन की लिस्ट निचे दिए गया है।
- M1887
- M1014
- Mp40
इसे भी पढे …
Free Fire Redeem Code Today 21 January 2023
Free Fire मे डायमंड कैसे ले – डायमंड लेने के 6 तरीके
Free Fire मे FREE मे Diamond कैसे ले | FREE मे डायमंड लेने के 4 लीगल तरीके
फ्री फायर में हेडशॉट मारने की 5 निंज्जा टेक्निक – सिर्फ रेड नंबर
यह तीनों गन की स्किन मिलने वाली है। इसके बाद आपको कुछ गेम खेल ने पर एक magic cube भी दिया का सकता है।
यह कुछ लीक्स थी जो रिपब्लिक डे के दिन लॉन्च हो सकती है, हालाकि अभी तक Garena ने इस इवेंट की पृष्टि नही की की वो कौन सी इवेंट को रिपब्लिक डे के दिन लॉन्च करेंगे।
अगर आपको रिपब्लिक डे इवेंट की जानकारी पसंद आई है और इस प्रकार कि जानकारी आपको हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटीफिकेशन चालू कर सकते है। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।