फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम मे कैसे जुड़े 2023: V Badge

अगर आप एक फ्री फायर प्लेयर हैं तो आपको पता ही होगा कि फ्री फायर का एक पार्टनर प्रोग्राम है जिसमें प्लेयर ज्वाइन हो सकते हैं। अगर कोई फ्री फायर के पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन हो जाता है तो उसे सभी इवेंट के रिवार्ड पहले ही मिल जाते हैं और डायमंड भी फ्री में मिलते हैं।

आज हम आपको इस फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि कौन इसे ज्वाइन कर सकते हैं और इसके लिए क्या क्या आवश्यकता है।

Free Fire Partner Program की आवश्यकता

  • सबसे पहले तो आपके पास एक यूट्यूब चैनल होनी चाहिए। 
  • यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। 
  • यूट्यूब चैनल पर हर मंथ को 30 लाख व्यूज आने चाहिए। 
  • यूट्यूब चैनल पर 80% कंटेंट फ्री फायर का होना चाहिए । 

अगर आपके पास यह सब है तो आप फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  अब हम आपको बताते है कि किस तरह से फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं ? 

फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कैसे करे

सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है “Free Fire Partner Program” इसके बाद जो पहली लिंक आती है उस पर क्लिक करना है। 

इसके बाद apply now पर क्लिक करना है। और नीचे दी गई सारी डिटेल को भरे।

  • Your official name
  • Phone number
  • Channel Name
  • Channel Link 
  • Subscriber Count
  • Why do you want to join the partner program? 
  • What kind of content do you upload?
  • Do you do face cam? 
  • Address
  • Upload id (aadhar, pan)
  • Submit 

उपर दी गई सारी डिटेल को भरके आप फ्री फायर के पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते है। यदि आप इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको मेल के जरिए बता दिया जाएगा।

Note:

फिलहाल फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम की सुविधा गरेना के द्वारा बंध कर दी गई है, यानि आप फिलहाल v बैज के लिए अप्लाइ नहीं कर सकते।

इसे भी पढे…

अगर आप फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम में ज्वॉइन हो जाते हैं कई सारे फायदे होंगे जो नीचे बताए गए है।

पार्टनर प्रोग्राम में ज्वॉइन होने के फायदे

  • सबसे पहले तो आपको v बैज मिलेगा। जो बहुत ही ज्यादा रेरेस है।
  • फ्री फायर खेलते समय दूसरे प्लेयर के द्वारा लाइक और रिस्पेक्ट मिलेगी। 
  • फ्री में डायमंड और कस्टम कार्ड मिलेगा। 
  • Milestone Reword मिलेगा। मतलब मोबाइल फोन मिलेगा। 
  • Exclusive merchandise reword मिलेगा। मतलब इवेंट के डिजाइन पर कप, t-shirt, कैप, वॉटर बॉटल ऐसा रिवार्ड मिलेगा। 
  • अपकमिंग इवेंट में लॉन्च होने वाला नया रिवार्ड सबसे पहले आपको इन गेम मेल में दिया जायेगा।

उम्मीद है की आपको Free Fire Partner Program कैसे ज्वाइन करे इसके ऊपर हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि आप फ्री फायर गेम की ऐसी ही अपडेट हररोज प्राप्त करना चाहते है तो इस वेबसाइट को बुक मार्क कर सकते है।