Free Fire Olivia Character Backstory, Ability and wiki

Olivia कैरक्टर फ्री फायर में लॉन्च होने वाला पांचवा एबिलिटी वाला कैरक्टर है, इसे Maxim कैरक्टर के बाद गेम मे लॉन्च किया गया था। हालांकि Olivia इतना खास प्रख्यात कैरेक्टर नहीं है, लेकिन यह फ्री फायर के सबसे पुराने कैरेक्टर में से एक है। आज की इस पोस्ट में हम Olivia कैरेक्टर की बेक स्टोरी, इसकी एबिलिटी और डिजाइन के बारे में बात करेंगे। 

Olivia Character Introduction

Olivia कैरक्टर फ्री फायर में बहुत ही कम इस्तेमाल होने वाला कैरक्टर है, यह कैरेक्टर टीममेट को रिवाइव करते समय ही काम आता है। 

Olivia कैरक्टर शुरुआत में सभी प्लेयर को फ्री में दिया गया था लेकिन फिलहाल इस कैरेक्टर को लेने के लिए 10,000 गोल्ड कॉइन या 499 डायमंड की जरूरत पड़ेगी। 

Free Fire Olivia Character png photo
Character NameOlivia
Gender Female
Ability TypePassive
Ability NameHealing Touch
Date Of Birth 10 November
Age 29
Occupation Nurse
Hobby Picnics in the park
Relationship Ford is her husband
CurrentlyObtainable
Obtained FromStore
Price499 Diamonds / 10,000 Gold Coins

Olivia Character की Backstory

Olivia एक 29 साल की फ्री फायर इन गेम फीमेल कैरेक्टर है जिसका जन्म 10 नवंबर को हुआ था। Olivia जब छोटी थी तब एक दुर्घटना में काफी घायल हुई थी उनके ऑपरेशन के बाद Olivia में काफी बदलाव देखने को मिला। 

ऑपरेशन के बाद वह अपने चमत्कारी स्पर्श से उनके दर्द और चोटों को दूर कर सकती थी। अपने बहुत ही दर्दनाक बचपन के बावजूद भी वह आज अपने दोस्तो और साथियों की बहुत देखभाल करनी है। Olivia, Ford की पत्नी होती है जो एक हॉस्पिटल में नर्स की जॉब करती है। 

Olivia एक बहुत ही दयालु और बड़े दिल वाली महिला है जो हमेशा अपने साथियों की मदद करने के लिए तैयार होती है। उनके स्पर्श से वह लोगो को ठीक कर सकती थी और इसी शक्ति के बारेमे कुछ हेवानो को पता चलने पर वह उसे बरमूडा नामक द्वीप पर छोड़ आते है। 

Olivia Character Design

free fire olivia character design

ओलिविया कैरेक्टर की डिजाइन पहले अलग हुआ करती थी लेकिन अपडेट के बाद इसकी डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया और साथ ही इस कैरेक्टर के फेस को भी बदल दिया है। पहले वाली ओलिविया को एक नर्स की तरह कपड़े पहनाए गए थे, जबकि आज की लेटेस्ट ओलिविया कैरेक्टर को एक ब्लैक कलर का शर्ट और नीचे लाइट ब्राउन कलर का पेंट पहनाया गया है।

Olivia Character Ability

Olivia कैरेक्टर की एबिलिटी का नाम Healing Touch है, जो एक पैसिव स्किल है। जब भी आप Olivia कैरेक्टर की एबिलिटी का इस्तमाल करके मेडिकिट या मशरूम खायेंगे तो आपके टीम मेट की HP भी बढ़ेगी।

Olivia Character Ability

जब भी कोई प्लेयर अपने कैरेक्टर के अंदर Olivia कैरेक्टर की हीलिंग टच एबिलिटी को रखता है और मैडकिट या महरूम खाता है तो उनकी जितनी HP बढ़ेगी उन में से 80% HP उनके 10 मीटर के अंदर सभी टीम मेट को भी मिलेगी।

यदि आप ज्यादातर स्क्वाड गेम खेलते हैं तो टीमवर्क और हीलिंग के लिए Olivia कैरेक्टर की हीलिंग टच एबिलिटी बहुत काम की है। 

उम्मीद की आपको Olivia कैरेक्टर के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी, ऐसी ही अपडेट हररोज प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते हैं। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।