Free Fire OB40 update के बाद होने वाले 20 सबसे बड़े बदलाव

फ्री फायर मैक्स में हर दो महीने को एक बड़ा अपडेट आता है जिस अपडेट में डेवलपर्स बहुत सारे चेंज करते हैं जैसे की नए कैरेक्टर और पेट को शामिल करना, इन गेम कई बदलाव करना आदि।

आज की पोस्ट में हम आपको OB40 में जो बदलाव होने वाले हैं उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। हम आपको OB40 अपडेट के बाद होने वाले 20 बड़े बदलाव के बारे में बताने वाले हैं और अभी बहुत बड़े बदलाव हुए है इस सभी के बारे में भी बताने वाले हैं। 

OB40 के बाद होने वाले बदलाव

1. New Lobby

हर बार की तरह गेम में लॉबी को बदल दिया जाएगा, इस बाद की लॉबी शायद प्लेन के अंदर होगी। 

2. New vending machines

फ्री फायर में OB40 update के बाद नई वेंडिंग मशीन में भी बदलाव किया जायेगा, साथ ही इसमें कुछ नए आइटम को भी एड किया जाएगा।

3. Cube revival System

free fire new revive system after ob40 update

फ्री फायर में OB40 update के बाद रिवाइवल सिस्टम चेंज होने वाला है जिसमें अगर कोइ प्लेयर मर जाता है तो उसे एक मिशन को 1 मिनट में पुरा करना है अगर वो मिशन पुरा कर लेता है तो वो रिवाइव हो जाता है। इस तरह से सेल्फ रिवाईव हो सकते हैं। 

4. New quick message

फ्री फायर में नया क्विक मैसेज का ऑप्शन आने वाला है। जो लॉबी में भी आने वाला है। 

5. Rim nam village changed

फ्री फायर में OB40 update के बाद डेवलपर्स रिम नाम विलेज में कुछ चेंज करने वाले हैं। जिसमे कुछ घर और कुछ आइटम को चेंज किया जायेगा।

6. New mars electric map change

मार्स इलेक्ट्रिक में भी डेवलपर्स चेंज करने वाले हैं उसमे कुछ कंटेनर को रखने वाले हैं। 

7. New double active ability in cs mode

two active skill in free fire after ob40 update

फ्री फायर में OB40 update के बाद cs mode में दो एक्टिव कैरेक्टर की एबिलिटी को यूज कर सकते हैं। जो बहुत ही ज्यादा खतरनाक होने वाला है। लेकिन यह cs रैंक में नहीं होने वाला है। 

8. New voice commands male and female

फ्री फायर में OB40 update के बाद अब मेल और फीमेल का वॉइस शामिल करने वाले हैं जभी भी मैसेज करगो तो वो मेल और फीमेल वॉइस को सिलेक्ट कर सकते हैं। 

9. Start another game without going back to lobby after Booyah

फ्री फायर में OB40 update के बाद यदि आप गेम को जीत जाते है तो तो मैच को वापस स्टार्ट करने के लिए लॉबी में नही जाना होगा, वही पर ही एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप वापस गेम खेल सकते हैं। 

10. Cube with use option

फ्री फायर में OB40 update के बाद फूल मैप में एक क्यूब मिलेगा जिसे आप यूज कर सकते हैं, लेकिन किस काम में आता है उसके बारे में अभी पता नहीं चला है। 

11. Sprint speed will be same in water & ground

फ्री फायर में OB40 update के बाद अब पानी और मैदान में एक ही स्पीड में दौड़ सकते हैं। 

12. New item drop mechanism

फ्री फायर में OB40 update के बाद अब अगर गोली को बैग में से निकाल नी है तो उसे अप डाउन करके गोली को कम ज्यादा कर सकते हैं। 

इसे भी पढे…

13. New pet 

फ्री फायर में OB40 update के बाद एक नए पेट को डेवलपर्स लॉन्च करने वाले हैं जिसका नाम pug होने वाला है लेकीन अभी तक इसकी एबिलिटी को शो नही किया गया। 

14. New interface

फ्री फायर में OB40 update के बाद अब एक नई लॉबी आने वाली है। जिसकी फोटो निचे दिया गया है। 

15. Gloowall Maker In Br Rank 

फ्री फायर में OB40 update के बाद अब br रैंक में घर में या किसी भी जगह पर ग्लुवॉल नही मिलेगा। अब हर एक प्लेयर के बैग में पहले से ही ग्लुवॉल मेकर को देने वाले हैं जो टोटल 4 ग्लुवॉल बनाके देगा। 

16. New achievements with free rewards

फ्री फायर में OB40 update के बाद अब एक ऑप्शन मौजूद होने वाला है। जिसमे बहुत सारे रिवॉर्ड बिलकुल फ्री में मिलने वाले हैं। जिसे लेने के लिए मैच को खेलना होगा, हर एक मैच पर कुछ ना कुछ प्वाइंट मिलेंगे। जितने ज्यादा प्वाइंट होगे उतने ज्यादा रिवॉर्ड मिलेंगे। 

17. New Elite Alok

free fire elite alok

फ्री फायर में OB40 update के बाद डेवलपर्स एक नए कैरेक्टर को लॉन्च करने वाले हैं जिसका नाम Elite Alok होने वाला है। इसको बिलकुल फ्री में देने वाले हैं। इस कैरेक्टर की एबिलिटी का नाम party remix होने वाला है। इस कैरेक्टर की एबिलिटी कुछ इस प्रकार रहने वाली है। 

अगर कोइ प्लेयर इस कैरेक्टर को यूज करता है और एबिलिटी को ऑन करता है तो उसे तो 10 सेकेंड तक hp रिकवर होगी लेकीन वो पर 2 सेकेंड को एक म्यूजिक रिंग छोड़ेगा जिस पर अगर कोइ टीममेंट आता है तो उसको 5 सेकेंड तक hp रिकवर होगी। 

18. New female character 

फ्री फायर में OB40 update के बाद डेवलपर्स और एक कैरेक्टर को लॉन्च करने वाले हैं जो कैरेक्टर एक फीमेल कैरेक्टर होने वाला है। जिसका नाम sonia होने वाला है। जिस कैरेक्टर की एबिलिटी कुछ इस प्रकार रहने वाली है। 

इस कैरेक्टर की एबिलिटी पैसिव होने वाली है। अगर कोइ इस कैरेक्टर की एबिलिटी को यूज करता है तो उसे अगर सामने वाला प्लेयर मारता है तो इसको 150 hp मिलती है जो 6 सैकंड तक रहेगी उस 6 सैकंड में अगर आप सामने वाले प्लेयर को मार देते है तो आप नही मरते हैं अगर सामने वाला प्लेयर नही मारता है तो आप मर जाते हैं। 

19. Continue voice chat ever after minimising Free Fire

फ्री फायर में OB40 update के बाद कंटिन्यू वॉइस चैट होने वाला है। डेवलपर्स कुछ नया करने वाले हैं 

20. New drop uselese option 

फ्री फायर में OB40 update के बाद बैग को अगर ओपन करते हैं तो एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर अगर क्लिक करते हैं तो बैग में जो भी यूजलेस आइटम होगी वो निकल जायेगी। 

आशा है की फ्री फायर मैक्स मे आने वाले OB40 अपडेट की जानकारी पसंद आई होगी और इस प्रकार की जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन चालु कर सकते है।