फ्री फायर में इनविजिबल नाम कैसे रखें: Free Fire Invisible Name (U+3164)

अगर आप फ्री फायर प्लेयर है तो आपने इन गेम अपना निकनेम जरूर रखा होगा। आपने अलग अलग स्टाइल के निकनेम रखे होंगे ओर आपने अपने यूनिक नेम से सबको प्रभावित जरूर किया होगा। लेकिन अगर आप अपने दोस्त या किसी अन्य प्लेयर को अपना नाम दिखाना ही नही चाहते और आपको भी अपना नाम न दिखे इस लिए क्या करेंगे? वह आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले है। अगर आप अपने फ्री फायर आईडी में इनविजिबल (अदृश्य ) नाम रखना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

free fire Invisible nickname

फ्री फायर मैक्स या फ्री फायर में अपना नाम अदृश्य (इनविजिबल) रखने के लिए आपको कुछ कोड की आवश्यकता होगी इस लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

( चुचना : अगर आपको लगता है की हम निकनेम में सिर्फ स्पेस को डालके अदृश्य नाम रख सकते है तो वह पॉसिबल नही है। क्यों की जब आप ऐसा करेंगे तो आपको कुछ टाइप करने को कहेगा और जब आप टाइप करेंगे तो आपने टाइप किया हुआ आपको नजर आएगा। अगर आप हमने दिए स्टेप को फॉलो करते है तो आप इनविजिबल निक नेम रख सकेंगे।)

फ्री फायर में इनविजिबल निकनेम कैसे रखे

  • सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना है।
  • गूगल सर्च में टाइप करे “U+3164”
  • आपको इस कोड को गूगल में सर्च करना है।

अब आपके सामने जो पहली लिंक आ रही है उस पर क्लिक करे
जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखेगा।

  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते है तो आपको मध्य में एक चौरस नजर आ रहा होगा। इस चौरस को कॉपी करे
  • इस चोरस को कॉपी करने के लिए आप इस चोरस के ऊपर दबाए। जैसे ही आप इस चोरस के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको ऊपर दिए गए फोटो जैसा दिखेगा।
  • अब आप इस चोरस (स्क्वायर) को कॉपी करे
  • अब आपको फ्री फायर को ओपन कर लेना है। आप फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स दोनो में से किसी को भी ओपन कर सकते है। 
  • अब आप प्रोफाइल खोले और अपना नाम चेंज करें। अब आपको अपने नए नाम में इस चोरस को पेस्ट करना है।
  • आपको इस चोरस को 5 से 6 बार पेस्ट करना है। 
  • अब आपको सेव कर लेना है।

अगर आपको नाम ऑलरेडी एक्जिस्ट लिखा हुआ आ रहा है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

अगर चोरस कॉपी करके पेस्ट करने से नाम सेव नही होता तो आपको उसी लिंक के सर्च बॉक्स मे U+28ef टाइप करना है।

जैसे ही आप U+28ef कोड को टाइप करते है तो आपके सामने चोरस में कुछ पॉइंट्स देखेंगे, आपको इसे कॉपी करना है और उसी प्रकार अपनी गेम में पेस्ट करता है।

इसे भी पढे…

अगर इससे भी आपको नेम ऑलरेडी एक्जिस्ट लिखा हुआ आ रहा है तो आप चोरस और U+28ef कोड टाइप करने से मिलने वाले पॉइंट्स को कॉपी करके 3 से 4 बार पेस्ट करे जिससे आपका नाम सेव हो जाएगा।

निक नेम सेव हो जाने के बाद जब आप अपनी प्रोफल ओपन करेंगे तो आपको नाम नही नजर आएगा।
यह नाम कोई भी नही देख सकेगा। ओर आप अपने दोस्त को प्रभावित कर सकते है।