Free Fire मे FREE मे Diamond कैसे ले | FREE मे डायमंड लेने के 4 लीगल तरीके

हर एक फ्री फायर प्लेयर चाहता है की उनके पास डायमंड्स हो और वह सभी चीज ले सके जो दूसरों के पास हो। फ्री फायर का हर एक प्लेयर गेम में प्रो दिखने के लिए डायमंड लेना चाहता है। फ्री फायर में डायमंड्स एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई लेना चाहता है, लोग इसे लेने के लिए तरह तरह की कोशिश करते है।

फ्री फायर में कई इन-गेम आइटम हैं जैसे कि कैरेक्टर, pet, गन की स्किन और ग्लूवाल की स्किन आदि जैसे गेम में नए और रोमांचक तत्व लाते हैं। इनमे से कई इवेंट के माध्यम से मिलते है तो कई डायमंड का टॉप अप करने से मिलते है।

डायमंड लेने के लिए पैसे की जरूरत होती है लेकिन सभी के पास इतने पैसे नही होते जिससे वह डायमंड खरीद सके। इस लिए आज ऐसे लोगो के लिए फ्री में डायमंड कैसे ले यह देखेंगे।

डायमंड लेने के लिए कई तरीके है जिससे आप जितना चाहे इतने डायमंड ले सकते है। आज हम कुछ ऐसी वेबसाइट और ऐप के बारेमे बताएंगे जिसकी मदद से आप डायमंड खरीद सकते है।

इवेंट के जरिए

फ्री फायर अपने यूजर्स को अलग अलग इवेंट के दौरान फ्री में डायमंड देती है। ज्यादातर फ्री फायर अपने यूजर को इवेंट के दौरान डायमंड की जगह गोल्ड कॉइन या कुछ दूसरी चीज देती है। 

पहले फ्री फायर मे मिशन पूरे करने पर फ्री में डायमंड दिए जाते थे जिससे प्लेयर अनलिमिटेड डायमंड ले सकते थे। लेकिन अब सिर्फ गोल्ड कॉइन मिलते है। फ्री फायर ने अपने चीजों को रेयर बनाने के लिए सभी को फ्री में डायमंड देना बंद कर दिया और अब सिर्फ गोल्ड कॉइन देती है।

Redeem codes से डायमंड ले

how to redeem free fire redeem code

गरेना फ्री फायर अपने ग्राहकों को त्योहार के किसी इवेंट पर रिडीम कोड देती है जिसे आप गरेना फ्री फायर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते है।

रिडीम कोड 12 अंक का होता है इसे रिडीम करने के लिए आपको फ्री फायर की रिवार्ड साइट पर फ्री फायर आईडी से लोगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद जब आप रिडीम कोड डालेंगे तो आपको फ्री फायर गेम में मेल में रिवार्ड भेज दिया जायेगा।

कभी-कभी, रिडीम कोड के पुरस्कार में डायमंड भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में गेमर्स को इन कोड्स पर नजर रखनी चाहिए।

इसे भी पढे…

Giveaways

बड़े बड़े youtuber अपनी लाइव स्ट्रीमिंग में डायमंड का giveaway करते है जहा से आप फ्री में डायमंड ले सकते है। Giveaway में youtuber आपको रिडीम कोड या फिर सीधा टॉप अप कर देते है जिससे आपको फ्री में डायमंड मिल जाते है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि उपयोगकर्ताओं को केवल वैध प्रस्तावों में भाग लेना चाहिए और दूसरों को अपने फ्री फायर खातों तक पहुंच नहीं देनी चाहिए।

Free Diamond Apps

1) Booyah App events

Booyah यह गरेना फ्री फायर की एप है जिसमे आप अलग अलग गेम खेल सकते है और फ्री फायर टूर्नामेंट खेल सकते है अगर आप टूर्नामेंट जीत जाते है तो आपको प्राइज के अनुसार डायमंड दिया जायेगा।

2) Winzo Gold

इस एप्लिकेशन से डायमंड लेने के किए आपको सबसे पहले इस app को डाउनलोड करना होगा इसे डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर Winzo Gold लिखना होगा यह लिखने के बाद आपको winzo की ऑफिशियल वेबसाइट दिखेगी वहा से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

App NameWinzo Gold
Size110 MB
Ratings3.3
Downloads7L+
Current Version32.11.620
DownloadClick here

3) Royal pass

इस एप्लिकेशन के मदद से भी आप डायमंड को फ्री में ले सकते है। इस एप्लिकेशन के आप गुगल से डाउनलोड कर सकते है।

4) गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स 

यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है वह से आप इसे डाउनलोड कर सकते है। इस आप में कई टास्क दिए होंगे उसे आपको पूरा करना होगा। टास्क पूरा होने पर आपको फ्री में डायमंड दिया जायेगा।

5) B. GPT Apps

इस ऐप को आप गुगल से डाउनलोड कर सकते है इसे डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अकाउंट बनाकर आप एप्लीकेशन को शेयर कर सके है जिसके आपको रिवार्ड दिया जायेगा। आप जितनी एप्लीकेशन को शेयर करोगे इतने आपको रिवार्ड मिलेंगे।

Conclusion

इस एप्लिकेशन के अलावा इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट भी है जहा से आप फ्री में डायमंड खरीद सकते है। इस एप्लिकेशन और वेबसाइट से आपकी id बैन या हैक हो सकती है।

फ्री फायर गेम में फ्री में डायमंड प्राप्त करने के गलत तरीके या हैक के बारे में जानकारी नहीं प्रदान कर सकते। ऐसे गलत कार्रवाई करना गेम के नियमों के खिलाफ है और आपका खाता सस्पेंड किया जा सकता है।

फ्री फायर में डायमंड और अन्य रिवार्ड का नियमित रूप से खरीदारी करना एक वैध तरीका है। आप इन गेम स्टोर ओर टॉप अप से ही डायमंड ओर इन गेम आइटम को खरीद सकते हैं। अन्य तरीके जैसे थर्ड पार्टी वेबसाईट, एप ओर टूल इल्लीगल है।

10 thoughts on “Free Fire मे FREE मे Diamond कैसे ले | FREE मे डायमंड लेने के 4 लीगल तरीके”

Leave a Comment