Free Fire Max में लॉन्च होने वाले नए Emotes

फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स ने अपने नए अपकमिंग इमोट की एक झलक शेयर की है। गेम डेवलपर आने वाले कुछ समय में फ्री फायर मैक्स में कुछ नए ईमोट को लॉन्च करने वाले है। यह इमोट गेम में अलग अलग इवेंट के माध्यम से लॉन्च किए जाएंगे।

इस पोस्ट में हमने इन सभी अपकमिंग नए इमोट के नाम, फोटो दिए है। फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स टोटल 12 नए इमोट को लॉन्च करने वाले हैं। जिस 12 इमोट के नाम और फोटो कुछ इस प्रकार है। 

Free Fire Max Upcoming New Emotes

1. Festival Celebration: इस इमोट में प्लेयर एक बॉम्ब को फोड रहा है। जो बॉम्ब ऊपर जाके फूट रहा है। 

2. Artistic musical Dance: इस इमोट में प्लेयर दोनो हाथों को ऊपर उठा के डांस कर रहा है। 

3. Forward – Backward: इस इमोट में प्लेयर दोनो हाथों को कमर पर रख कर डांस कर रहा है। 

4. Scorpio friend: इस इमोट में प्लेयर स्कॉर्पियो के साथ चा के कप को चियर कर रहा है। 

5. Aching power: इस इमोट में प्लेयर के हाथ में कुछ पॉवर आ जाता है। 

6. Earthly Force: इस इमोट में प्लेयर जमीन में से एक बुक को निकाल रहा है। 

7. Grenade magic: इस इमोट में प्लेयर ग्रेनेड के साथ खेल रहा है और मनोरंजन कर रहा है। 

8. Oh yeah!: इस इमोट में प्लेयर डांस कर रहा है। 

9. Grace on wheels: इस इमोट में प्लेयर स्केटबोर्ड पर राउंड मार रहा है। 

10. Flex: इस इमोट में प्लेयर अपनी बॉडी दिखा रहा है। 

11. Crimson Doom: इस इमोट में प्लेयर एक गन को निकाल रहा है। 

12. Crimson tunes: इस इमोट में प्लेयर एक गिटार बजा रहा है। 

तो यह 12 अपकमिंग इमोट है जो आने वाले समय में गेम डेवलपर फ्री फायर मैक्स में लॉन्च करने वाले है। इनमे से कौन सा इमोट आपको सबसे अच्छा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताए। यदि यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करे।

3 thoughts on “Free Fire Max में लॉन्च होने वाले नए Emotes”

  1. 1804479453Dear Garena Team,

    I am a free fire player, I am 18+ years old. And I’ve been playing free fire for 3 years. But the gameplay used to play with free fire ID has now suspended.my free fire ID was created with a facebook account. But without my permission a hacker hacked my Facebook ID then logged in free fire and used headshot hack.may be that’s why my free fire I’d has been suspended.

    My sincere request to you Garena Team, please unsuspended my free fire ID.

Comments are closed.