फ्री फायर मैक्स में अगर हर एक मैच को जितना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छी गन होनी चाहिए और उसे अच्छी तरह से चलाना भी आना चाहिए। अगर आप अच्छी गन को सिलेक्ट करते हैं तो हर एक मैच को जीत सकते हैं।
क्लेश स्क्वॉड में गन को कॉइन से ले सकते हैं इस लिए उसमे अगर अच्छी गन लेते हैं तो सामने वाले प्लेयर को बहुत ही आसानी से मार सकते हैं और मैच को जीत सकते हैं। हम आपको बेस्ट 5 गन कॉम्बिनेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर आप गेम खेलते समय उपयोग में लेते हैं तो ज्यादा चांचेगे है की आप उस गेम को जीत ही लेंगे।
हम आपको हर एक प्लेयर के लिए टॉप 5 बेस्ट गन कॉम्बिनेशन बताने वाले हैं जिसे हर एक प्लेयर यूज कर सकता है।
For Rusher player
आपमे से कई प्लेयर गेम में एनिमी के ऊपर रस करते होंगे, ऐसे में यदि आपके पास अच्छी गन कॉम्बिनेशन होगी तो आप एनिमी को आसानी से मार सकेंगे। लेकिन ज्यादातर प्लेयर रस करने पर एनिमी के हाथो मार जाते है और इसकी बड़ी वजह है अच्छा गन कॉम्बिनेशन न करना।
यदि आप M1014 (3 chip) + Ump गन स्किन कॉम्बिनेशन का इस्तमाल करते है तो रस गेम के दौरान आपको बहुत फायदा होगा क्यों की यह दोनो गन शॉट रेंज की गन है।
One Tap player
अगर कोई प्लेयर को अच्छे वन टैप मारना आता है तो उसके लिए यह गन कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा रहता है।
शॉर्ट रेंज के लिए M1887 और लॉन्ग रेंग के लिए Woodpeeker गन को रखना चाहिए। इस दोनों ही गन से बहुत ही आसानी से वन टैप मार सकते हैं। इस लिए जो प्लेयर वन टैप अच्छी तरह से मार सकते हैं वो इस गन कॉम्बिनेशन का इस्तमाल कर सकता है।
Sniper player
कोई प्लेयर अगर अच्छी स्नाइपर चला सकता है तो उसे AWM के साथ MP5 (3 Chip) को रखना चाहिए। अगर कोइ प्लेयर AWM का शॉट कनेक्ट करके फास्ट स्विच करके MP5 को फायर करते हैं तो बहुत ही आसानी से एनिमी को मार सकते हैं और MP5 शॉर्ट रेंज में काम आती है।
इसे भी पढे…
- Free Fire Daily Update Problem Solution: Expension Data Pack Delete Problem
- 250+ free fire guild Nickname
- Free Fire: Network Connection Error ठीक करे
- फ्री फायर टॉप 5 वन टैप गन: जानें कौन से गन्स हैं सबसे अच्छे!
- फ्री फायर क्यों नहीं चल रहा है (Free Fire Patch notes OB40 Update)
For Drag Headshot
अगर कोइ प्लेयर अच्छा ड्रैग हेडशॉर्ट मार सकता है तो उसे लॉन्ग रेंज में M4A1 गन का इस्तमाल करना चाहिए और शॉट रेंज के लिए MP40 का इस्तमाल करना चाहिए।
इस दोनों ही गन में बहुत ही अच्छा ड्रैंग हेडशॉर्ट लगता है। इस लिए अगर आपसे अच्छा ड्रैंग हेडशॉट लगता है तो इस गन कॉम्बिनेशन का यूज करना चाहिए ।
आशा है की आपको इस गन कॉम्बिनेशन की जानकारी पसंद आई होगी, आप किस गन कॉम्बिनेशन का ज्यादा इस्तमाल करते है हमे कॉमेंट में जरूर बताए।