Free Fire Max में टोटल 54 कैरेक्टर है और यह समय के साथ साथ बढ़ भी रहें है। इस सभी कैरेक्टर अपनी अलग अलग एबिलिटी (स्किल) से जाने जाते है। कुछ कैरेक्टर की एबिलिटी पैसिव होती है तो कई कैरेक्टर की एबिलिटी एक्टिव होती है।
हालाकि ज्यादातर प्लेयर एक्टिव स्किल कैरेक्टर का इस्तमाल ज्यादा करते है, लेकिन प्लेयर इस एक्टिव स्किल के साथ 3 पैसिव कैरेक्टर स्किल को भी इस्तमाल कर सकते है। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की कौन सी वह पैसिव कैरेक्टर स्किल है जिसे एक्टिव स्किल के साथ उपयोग में ले सकते है। हमने नीचे Top 5 Passive Character Skills की बात की है जिसे आप cs रैंक मे उपयोग में ले सकते हैं और br रैंक में भी उपयोग में ले सकते हैं।
Top 5 Passive Character Skills
1. Dash (Kelly)
Dash एबिलिटी Kelly कैरेक्टर की है जो प्लेयर के कैरेक्टर की स्प्रिंट स्पीड को बढ़ाती है। यदि आप रस गेमप्ले खेलना ज्यादा पसंद करते हैं तो आपको इस कैरेक्टर की एबिलिटी का उपयोग करना चाहिए। Dash एबिलिटी अभी तक की सबसे ज्यादा उपयोग में ली जाने वाली पैसिव कैरेक्टर स्किल है।
2. Gluttony (Maxim)
दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाली पैसिव स्किल का नाम Gluttony है, यह स्किल मैक्सिम कैरेक्टर की है जो प्लेयर की मेडिकिट मारने और मशरूम खाने की स्पीड 25% बढ़ा देती हैं।
इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में बहुत ही ज्यादा यूजफुल है क्युकी उसमे बहुत ही कम समय में मेडीकिट मारनी पड़ती हैं। वरना दूसरा प्लेयर आपको मार सकता है। इस लिए आपको इस कैरेक्टर स्किल का उपयोग करना चाहिए।
3. Hat trick (Luqueta)
यदि कोई प्लेयर Luqueta कैरेक्टर की Hat trick एबिलिटी का इस्तमाल कर रहा है और वह कोई एनिमी को मारता है तो उसकी Hp 35 तक बढ़ जाएगी। इस कैरेक्टर की एबिलिटी br रैंक में बहुत ही काम की है क्युकी यदि आप 2 एनिमी को मारेंगे तो आपकी 200 Hp से 250 Hp हो जायेगी और कोई प्लेयर आपको आसानी से मार नही सकता।
4. Silent sentienl (J.Biebs)
Silent Sentienl भी एक अच्छी पैसिव कैरेक्टर स्किल है जो J.Biebs कैरेक्टर की है। इस स्किल से आपके कैरेक्टर को डैमेज कम होगा, यदि आपके कैरेक्टर के पास EP है तभी डैमेज कम होगा।यह कैरेक्टर स्किल cs रैंक में बहुत ही ज्यादा काम आता है क्यों की cs रैंक में बार बार डैमेज होता है, इस लिए आपको इस कैरेक्टर स्किल का उपयोग करना चाहिए।
इसे भी पढ़े…
- Free Fire Unban Date 2024 – Free Fire India New Launch Date
- Free Fire Tatsuya Character Backstory, Ability and more
- Free Fire Shirou Character In-Game Information, Backstory and Ability
- Kenta: Wiki, Backstory and Ability
- The Hidden Reality: Free Fire Max Greatest Myths
5. Buzzer Beater (Leon)
इस लिस्ट की सबसे आखरी और पांचवी कैरेक्टर स्किल है उसका नाम Buzzer Beater है, यह कैरेक्टर स्किल Leon कैरेक्टर की है जो प्लेयर को डैमेज होने पर HP रिकवर करने में मदद करता है। यदि आपके कैरेक्टर को डैमेज होता है तो Buzzer Beater पैसिव स्किल की मदद से पर सेकंड आपके कैरेक्टर की 3 HP रिकवर होगी, इस स्किल से आपके कैरेक्टर की हेल्थ टोटल 60HP तक रिकवर होगी।
यह Free Fire Max की Top 5 Passive Character Skills थी जिसे आपको गेम खेलते समय इस्तमाल करना ही चाहिए। उम्मीद है की आपको इस पैसिव स्किल के ऊपर हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।