M1014 फ्री फायर मैक्स में एक शॉटगन हथियार है। इस गन में SG गोली का इस्तमाल किया जाता है। इसमें 6 राउंड की मैगजीन होती है और अन्य हथियार की तुलना में काफी खरनाक हथियार है। M1014 का उपयोग आमतौर पर क्लेश स्क्वाड गेम और क्लोज-रेंज गेमप्ले के दौरान किया जाता है।

M1014 गन की कई सारी स्किल मौजूद है जिसकी अलग अलग Attributes है, हम आज इस गन की Top 10 गन स्किन के बारेमे बताने वाले है जिसकी attributes काफी खतरनाक है।
Top 10 M1014 गन स्किन
1. M1014 – Scorpio Shatter
M1014 की अभी तक की सबसे अच्छी गन स्किन की बात करे तो वह M1014 – Scorpio Shatter है। इस गन स्किन को फेडेड व्हील में लॉन्च किया गया था। इस गन स्किन का एनीमेशन और एट्रिब्यूट बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। इस लिए इस गन स्किन को टॉप 1 पर रखा है। इस गन स्किन की एट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार है।
- Rate of fire ++
- Armor penetration +
- Movement speed –
2. M1014 – Apocalyptic Red
दूसरे नंबर पर M1014 की Apocalyptic Red गन स्किन आती है जिसे गेम में इनक्यूबेटर में लॉन्च किया था। इस गन स्किन में रेट ऑफ फायर बहुत ही ज्यादा अच्छा मिलता है, इसकी Attributes की बात करे तो वह कुछ इस तरह है।
- Rate of fire ++
- Reload speed +
- Magazine –
3. M1014 – Green Flame Draco
तीसरे नंबर पर M1014 – Green Flame Draco गन स्किन आती है। यह गन स्किन एक इवो गन स्किन है। इस गन स्किन को निकाल ने के लिए और मैक्स लेवल करने में बहुत ही ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़े थे।
इस गन स्किन में रिलोड स्पीड माइनस मिलती हैं इस लिए हमने इस गन स्किन को टॉप 3 पर रखा है। इस गन स्किन की एट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार है।
- Damage +
- Rate of fire ++
- Reload speed –
4. M1014 – Attack on Titan
M1014 – Attack on Titan स्किन को फ्री फायर मैक्स में सिर्फ एक बार ही लॉन्च किया है इसके बाद कभी भी इसको रिटर्न नहीं दिया गया। इस गन स्किन की एट्रिब्यूट्स बहुत ही ज्यादा खतरनाक है, क्युकी इस गन स्किन में आर्म पेनेट्रेशन ज्यादा मिलता है। इस गन स्किन की एट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार की है।
- Damage ++
- Armor penetration +
- Reload speed –
5. M1014 – Apocalyptic Green
टॉप 5 पर जो गन स्किन है उसका नाम M1014 – Apocalyptic Green है, इसे इनक्यूबेटर में लॉन्च किया था और यह गन स्किन बहुत ही प्लेयर के पास है। क्युकी इस गन स्किन के अट्रिब्यूट्स बहुत ही अच्छी है। इस गन स्किन की अट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार हैं।
- Rate of fire +
- Range ++
- Reload speed –
6. M1014 – Violet Terror
टॉप 6 पर M1014 – Violet Terror गन स्किन आती है, हालाकि की यह गन स्किन की एट्रिब्यूट्स इस्तानी खास नही है लेकिन जब यह गन टॉप अप इवेंट में आई थी तो एक यूट्यूबर ने कई प्लेयर को फ्री में टॉप अप करके दिया था जिसकी वजह से यह गन स्किन काफी फेमस हो गई। इस गन स्किन की अट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार है।
- Rate of fire +
7. M1014 – Wasteland
M1014 – Wasteland गन स्किन को लक रॉयल में लॉन्च किया था और इस गन स्किन से वन टैप बहुत ही आसानी से मार सकते है। इस गन स्किन की अट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार हैं।
- Damage +
- Range ++
- Rate of fire –
इसे भी पढे…
- Sonia, Dimitri और Orion कैरेक्टर की एबिलिटी मे बहुत बड़ा बदलाव
- Alok Character: Bio, Story, Ability and Real Life
- Clu Character Bio, Story and Ability
- क्या Garena “FF Max” को दूर करने वाली है? Free Fire Max Stopped (End Of Free Fire Max)
- Wolfrahh: Bio, Backstory and Ability
8. M1014 – Skyline : Mist
टॉप 8 गन स्किन की बात करें तो इस गन स्किन को पहले फ्री में दिया था। यह गन स्किन पुराने सभी प्लेयर के पास है। इस गन स्किन को अगर आप लेवल 3 चिप लगाके खेलते हैं तो बहुत ही अच्छी चलती हैं। इस गन स्किन की अट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार है।
- Damage ++
- Accuracy –
9. M1014 – Winterlands
अगर हम बात करें टॉप 9 गन स्किन की तो वह M1014 – Winterlands है, इस गन स्किन को पहले फ्री में दिया था। यह गन स्किन भी बहुत सारे प्लेयर के पास है। इस गन स्किन में एक्यूरेसी बहुत ही अच्छी मिलती हैं। इस गन स्किन की अट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार हैं।
- Damage +
- Accuracy ++
- Magazine –
10. M1014 – Enhanced Armor
अगर हम टॉप 10 गन स्किन की बात करें तो इस गन को जभी लॉन्च किया था तभी ही सभी प्लेयर को फ्री में दी थी। अभी कुछ समय पहले एक इवेंट आया था जिसमे इस गन स्किन को फ्री में दिया था। इस गन स्किन की अट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार है।
- Damage +
- Reload speed ++
- Range –
यह फ्री फायर मैक्स की Top 10 M1014 गन स्किन थी जो प्लेयर के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, सभी प्लेयर के लिए अलग अलग पसंदीदा गन स्किन हो सकती है, आपको इनमे से कौन सी गन स्किन सबसे ज्यादा पसंद है हमे कॉमेंट में जरूर बताए।
Which is the best skin of M1014?
“Scorpio Shatter” M1014 की best skin है।
Which is the rarest M1014 skin in Free Fire?
“Attack on Titan” अभी तक की सबसे rarest M1014 skin है।