फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स ने Scorpio Shatter इवेंट को 12 मई से लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस इवेंट में, खिलाड़ियों को एक नया रिवॉर्ड दिया जायेगा जिसे Scorpio Shatter इवेंट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
इसके अलावा, सभी खिलाड़ियों को एक फ्री आइटम भी दिया जाएगा। फ्री फायर मैक्स Scorpio Shatter का इंटरफेस कुछ इस प्रकार रहने वाला है।

फ्री फायर मैक्स के Scorpio Shatter event में पीक डे पर Crimson Crush कैरेक्टर बिलकुल फ्री में उपलब्ध होगा।
Daily Missions
फ्री फायर मैक्स के Scorpio Shatter event में दैनिक मिशन शामिल होंगे। जिसे पूरा करके आप टोकन को प्राप्त कर सकते है और इस टोकन को रिवार्ड में बदल सकते है। टोकन को लेने के लिए कुछ मिशन को पूरा करना होगा जो कुछ इस प्रकार है।
- Daily login
- 5 kill any mod
- 3 match play
- 2000 damage
इस सभी मिशन को पूरा करने पर कुछ टोकन मिलेगे जिस टोकन को एक्सचेंज करके रिवॉर्ड ले सकते हैं। जो रिवॉर्ड कुछ इस प्रकार हैं।
- Stingboard
- Aching power Emote
- Pet skin: Scorpio
- Diamond voucher
Special Luck royale
इस सभी के अलावा एक स्पेशल लक रॉयल को लॉन्च किया जायेगा। इस स्पेशल लक रॉयल में कटाना स्किन की स्किन दी जाएगी जिसका नाम katana – Scorpio होने वाला है और यह कटाना स्किन का एनीमेशन बहुत ही ज्यादा खतरनाक होने वाला है। इस कटाना स्किन को निकालने के लिए कुछ डायमंड खर्च करने होगे।
Next diamond top up event
इस सभी इवेंट के अलावा Scorpio Shatter Event की थीम पर एक टॉप अप इवेंट को लॉन्च किया जायेगा जिस टॉप अप इवेंट में दो ग्रैंड रिवॉर्ड दिए जायेंगे जो कुछ इस तरह है।
- Pan – Scorpio
- Motorbike True memory
इसे भी पढ़े…
- Sonia, Dimitri और Orion कैरेक्टर की एबिलिटी मे बहुत बड़ा बदलाव
- Alok Character: Bio, Story, Ability and Real Life
- Clu Character Bio, Story and Ability
- क्या Garena “FF Max” को दूर करने वाली है? Free Fire Max Stopped (End Of Free Fire Max)
- Wolfrahh: Bio, Backstory and Ability
Next Faded Wheel

Scorpio Shatter Event के थीम पर जो इसका लेजेंडरी बंडल है उसको एक फेडेड व्हील में लॉन्च किया जायेगा। जिसका नाम Legendary Scorpio bundle होने वाला है। यह कुछ Scorpio Shatter Event की कुछ जानकारी थी जिस इवेंट के बेस पर कई सारी सब इवेंट और लक रॉयल गेम में लॉन्च किए जायेंगे, इन सभी सब इवेंट और लक रॉयल में प्लेयर को अलग अलग रिवार्ड दिए जायेंगे जो सभी Scorpio Shatter की थीम पर आधारित होंगे।