Free Fire Max Scorpio Event और नए लक रॉयल रिवार्ड

Free Fire Max Scorpio Event और नए लक रॉयल रिवार्डफ्री फायर मैक्स में 10 मई के पैच अपडेट के बाद कुछ नए लक रॉयल के अलावा Scorpio Event भी लॉन्च होने वाली है। हालांकि नए लक रॉयल्स की सटीक लॉन्च तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में यह लक रॉयल लॉन्च होने की संभावना है।

गेम में लॉन्च होने वाली इस नई इवेंट में प्लेयर को नया हेयर स्टाइल, शूज, पेंट और शर्ट के अलावा अन्य कई रिवार्ड फ्री में दिए जायेंगे। नई अपकमिंग इवेंट के अलावा नए लक रॉयल भी लॉन्च होंगे जिसमे कई सारे प्रीमियम रिवार्ड प्लेयर को स्पिन के दौरान दिए जायेंगे। चलिए फ्री फायर मैक्स की इस नई इवेंट और नए लक रॉयल की पूरी डिटेल में जानकारी प्राप्त करते है।

Scorpio Event

फ्री फायर मैक्स में 12 मई को डेवलपर्स Scorpio Event को लॉन्च करने वाले हैं जिस इवेंट में बहुत सारे नए रिवॉर्ड को भी लॉन्च करने वाले हैं जिसमे कुछ आइटम को बिलकुल फ्री में देने वाले है। इस पोस्ट में हम आपको Scorpio Event की सभी आइटम के नाम और फोटो देने वाले है।

Scorpio Event को 12 मई को डेवलपर्स फ्री फायर मैक्स में लॉन्च करने वाले हैं जिसमे ग्रेंड प्राइज पर एक बंडल को लॉन्च करने वाले हैं जिसका नाम Legendary Scorpio bundle होने वाला है और इसके साथ कई सारे इमोट को भी देने वाले है। बंडल और Emote के अलावा इस इवेंट में कई सारे अन्य रिवॉर्ड भी शामिल है जिसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

Crimson Beast pin

Glare of Doom

Scorching Scorpio ( face paint )

Unveiled Truth Avatar

Hidden Truth Avatar

Orion Bobblehead Avatar

Gloowall – Crimson Soma

Grenade – Rotborne

Fist skin Crimson Grasp

Evil Crimson Sickle

Pan – Rotborne

Katana – Rotborne

Evil Crimson parang skin

MP5 – Sublime Crimson

Motorbike – True Memory

Hidden Truth banner

Crimson Heart Backpack

Beastly Sting backpack

Stingboard

Crimson Tunes Emote (बंडल के साथ मिलने वाला है)

Crimson Doom Emote (गन स्किन के साथ मिलने वाला है)

Aching power Emote

Scorpion Friend Emote

Pet skin – crimson

Incubated Beast Animation

ऊपर दिए गए वह सारे रिवार्ड है जो Scorpio Event में लॉन्च होने वाले है। Scorpio Event के अलावा कुछ अन्य इवेंट और लक रॉयल भी लॉन्च होंगे जिसकी चर्चा नीचे की है।

Free Bundle

फ्री फायर मैक्स में कुछ दिनो में डेवलपर्स एक नए इवेंट को लॉन्च करने वाला है जिस इवेंट में एक बंडल को बिलकुल फ्री में देने वाले है जिसका नाम Glorious Cricketer Bundle होने वाला है। इस बंडल को लेने के लिए कुछ मिशन को पूरा करना होगा और मिशन पूरे करने पर कुछ टोकन मिलेगे और टोकन से एक्सचेंज करके इस बंडल को ले सकतें है।

इस इवेंट में टोकन से डायमंड वाउचर, वेपन रॉयल वाउचर और इनक्यूबेटर वाउचर को भी एक्सचेंज कर सकते है।

Claws of fany tower

फ्री फायर मैक्स में कुछ दिनो में डेवलपर्स टोकन टावर इवेंट को लॉन्च करने वाले है जिस इवेंट में एक फिस्ट की स्किन लॉन्च की जायेगी जिसका नाम Claws of fany होने वाला है। इसके अलावा दो ग्रैंड प्राइज दिए जायेंगे जिसके नाम Techno joy backpack और Tidal waves pan है।

इसे भी पढ़े…

Dino Tower

फ्री फायर मैक्स में डेवलपर्स एक और टोकन टावर को भी लॉन्च कर सकते हैं जिसका नाम Dino tower होने वाला है, इस लक रॉयल में Dino के आइटम को ही रिटन देने वाले है। जो कुछ इस प्रकार हैं।

Dizzy Dino loot box

Grenade – Baby Dino

Dino Draft bundle

Pan – Eggshell Dino

Dino Tower इवेंट 20 मई के दिन लॉन्च होने की संभावना है, हालाकि यह सटीक लॉन्च तारीख नही है इस लिए इसी तारीख के आसपास इसे लॉन्च किया जाएगा।

1 Diamond Top Up Event

Free Fire Max में यदि प्लेयर 1 डायमंड से ज्यादा का Top Up पहली बार करता है तो उसे कुछ रिवार्ड बिलकुल फ्री में दिए जाते है। यदि आप गेम में पहली बार टॉप अप करते है तो आप नीचे दिए गए रिवार्ड में से कोई भी एक रिवार्ड को फ्री में क्लेम कर सकते है।

EmoteTimely

Toss Bundle

Scar – Nightfire kami

Next Faded Wheel

Free fire max में हर महीने में कई सारे फेडेड व्हील लक रॉयल लॉन्च होते है और हर एक फेडेड व्हील में नए नए रिवार्ड को लॉन्च किया जाता है, लीक्स से पता चला है की गेम में एक ओर नया फेडेड व्हील लॉन्च होगा जिसमे ग्रैंड रिवार्ड पर M1014 – Scorpio Shatter Gun Skin रखी जायेगी। इसकी एट्रिब्यूट कुछ इस तरह है।

Rate of fire ++

Armor penetnation +

Movement speed –

इस गन स्किन की अट्रिब्यूट्स बहुत ही ज्यादा खतर नाक होने वाली है और इस गन स्किन का एनीमेशन तो इसे भी भयानक होने वाला है।

उम्मीद है की आपको फ्री फायर मैक्स की यह अपकमिंग नई इवेंट और लक रॉयल की जानकारी पसंद आई होगी। हालाकि अभी तक इसकी सटीक लॉन्च तारीख की पुष्टि नही हुई।