Free Fire Max Project Crimson Event: FREE में मिल रहे है कई सारे रिवार्ड 

फ्री फायर मैक्स में आज एक बहुत ही बड़ा इवेंट लॉन्च हो चुका है, जिसका नाम Project Crimson event है, इस इवेंट में प्लेयर को बहुत सारे रिवार्ड बिलकुल फ्री में दिए जायेंगे, Project Crimson event इवेंट के बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट में शामिल की गई है, यदि आप जानना चाहते है की कौन कौन से रिवार्ड फ्री में दिए जायेंगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Project Crimson Event

Project Crimson Event “Orion” कैरेक्टर की थीम पर आधारित है, इस इवेंट में कई सारे रिवार्ड को लॉन्च किया है जिसमे कुछ रिवार्ड फ्री में दिए जायेंगे तो कुछ रिवार्ड डायमंड खर्च करने पर दिए जायेंगे। 

इस इवेंट में कुछ मिशन को भी शामिल किया गया है जिसे पूरा करने आप टोकन को प्राप्त कर सकते है। टोकन को लेने के लिए जरूरी मिशन कुछ इस प्रकार है।

Project Crimson Event Daily Task

  • Daily Login पर एक टोकन मिलेगा। 
  • 6 प्लेयर को एलिमिनेट करने पर 2 टोकन मिलेगे। 
  • 3 गेम खेलने पर 2 टोकन मिलेगे।
  • 5 हेडशोट मारने पर 2 टोकन मिलेगे।
  • 60 मिनट तक गेमप्ले करने पर 2 टोकन मिलेगे।

इस तरह से डेली मिशन मिलेंगे जिसे पुरा करने पर टोकन मिलेगे, एक दिन में आप टोटल 10 टोकन प्राप्त कर सकेंगे। 

इस टोकन की मदद से आप इन इवेंट में लेवल अप कर है, लेवल अप करने पर रिवार्ड दिए जायेंगे। कौन से लेवल अप पर कौन सा रिवार्ड मिलेगा वह कुछ इस प्रकार है। 

  • 1 लेवल अप करने पर Unveiled Truth Banner मिलेगा। 
  • 2 लेवल अप करने पर Unveiled Truth Avatar मिलेगा। 
  • 3 लेवल अप करने पर Orion’s Vengeful Beast Bundle मिलेगा। 
  • 4 लेवल अप करने पर Orion कैरेक्टर मिलेगा। 

इसे भी पढे…

इस इवेंट में और भी मिशन है जिसे पुरा करने पर कुछ ना कुछ रिवार्ड मिलेंगे। जो मिशन कुछ इस प्रकार है। 

  • 3 match खेलने पर Project Crimson Song मिलेगा।
  • 8 match खेलने पर एक Bonfir मिलेगा। 
  • 15 match खेलने पर Crimson Descent दो मिलेगा।
  • 5 मिनट खेलने पर Random Loadout मिलेगा।
  • 10 मिनट खेलने पर Gold Royale Voucher मिलेगा। 
  • 20 मिनट खेलने पर Weapon Royale Voucher मिलेगा। 
  • 30 मिनट खेलने पर एक गन स्किन का बॉक्स मिलेगा। 

इस मिशन को पूरा करने के लिए आपको King Of Revenge मोड़ को 30 मिनट तक खेलना है। 

उम्मीद है की आपको Project Crimson event की पुरी जानकारी मिल गई होगी और पता चल गया होगा कि किस तरह से इस इवेंट को पूरा कर सकते हैं। अगर आपको इस इवेंट के बारे में कुछ भी समझ नही आया है तो आप एक कॉमेंट कर सकते हैं।