Free Fire Max “प्रोजेक्ट क्रिमसन” इवेंट, Evo M1014 Re-launch और Magic Cube New Reward की सारी जानकारी

गरेना फ्री फायर मैक्स में एक नई इवेंट लॉन्च हो चुकी है जिसका नाम प्रोजेक्ट क्रिमसन है। इस इवेंट में प्लेयर को फ्री में ओरायन कैरेक्टर दिया जा रहा है साथ की कुछ प्रीमियम रिवार्ड भी दिए जा रहे है।

इस इवेंट के अलावा M1014 की एक Evo Gun स्किन फिर से लॉन्च होने वाली है और Magic Cube में भी कुछ नए रिवार्ड को शामिल किया जाने वाला है, इन सभी नई अपडेट की जानकारी इस पोस्ट में शामिल की गई है। यदि आप एक फ्री फायर प्लेयर है तो आपको इस अपडेट के बारेमे पता होना जरूरी है।

प्रोजेक्ट क्रिमसन” इवेंट

फ्री फायर मैक्स में प्रोजेक्ट क्रिमसन इवेंट लॉन्च हो चुका है जिसमे बहुत सारे रिवॉर्ड को बिलकुल फ्री में दिए जा रहे है।

Free Fire Max Project Crimson Event

इस इवेंट के जरिए प्लेयर को एक बंडल फ्री में दिया जाएगा जिसका नाम Bloody Skull Rocker रहेगा। इस बंडल को लेने के लिए प्लेयर को कुछ मिशन को पूरा करना होगा और इस मिशन को पूरा करने पर कुछ टोकन मिलेगे जिस टोकन को एक्सचेंज करके प्लेयर इस बंडल को ले सकते हैं। टोकन को लेने के लिए प्लेयर को हररोज नीचे दिए गए मिशन को पूरा करना होगा।

  • Daily login
  • 25 minutes game Play
  • 50 minutes game Play
  • 5 kill any mod

Bloody Skull Rocker बंडल के अलावा एक कैरेक्टर को बिलकुल फ्री में दिया जाएगा जिसका नाम Orion होगा। इस कैरेक्टर को लेने के लिए आपको इस इवेंट में 4 लेवल अप करना होगा।
लेवल अप करने के लिए टोकन की जरूरत पड़ेगी, 10 टोकन से आप 1 लेवल अप कर सकते है, टोकन को आप इन गेम कुछ मिशन को पूरा करके प्राप्त कर सकते है।
कैरक्टर के अलावा एक इमोट भी बिलकुल फ्री में दिया जायेगा, जिसका नाम Aching power Emote होगा। और 21 मई को लॉगिन करने पर 5 इनक्यूबेटर वाउचर भी दिए जायेंगे।

M1014 – Green Flame Draco

फिलहाल फ्री फायर में जो फेडेड व्हील लक रॉयल चल रहा है उसके खत्म होने के तुरंत बाद एक नया फेडेड व्हील लॉन्च होगा जिसमे M1014 – Green Flame Draco Evo Gun Skin लॉन्च की जायेगी। हालाकि की यह Evo Gun Skin फिर से गेम में लॉन्च होगी, क्यों की इससे पहले गेम डेवलपर्स ने इसे लॉन्च कर दिया है। M1014 – Green Flame Draco गन स्किन की एट्रिब्यूट्स की बात करे तो वह कुछ इस तरह है।

Rate of fire ++
Damage +
Reload speed –

इस फेडेड व्हील में और भी रिवॉर्ड को शामिल किया जाएगा वह कुछ इस प्रकार होंगे।

  • M1014 – Green Flame Draco
  • Gun box
  • Cube fragments
  • Token box
  • Token
  • Diamond royale voucher
  • Parachute
  • Pet food

इसे भी पढे…

Magic Cube New Rewards

इन्डियन फ्री फायर सर्वर में पिछले कुछ समय से काफी बदलाव किए गए है, लीक्स से पता चला है की गेम डेवलपर्स इंडियन फ्री फायर सर्वर में Magic Cube के एक्सचेंज पर Evo Gun Skin को देने वाले है।

यदि आपको नही पता को Magic Cube क्या है तो बता दे की यह एक इन गेम करेंसी ही है जिसे एक्सचेंज करके आप प्रिमियम बंडल को ले सकते है। अभी तक प्लेयर मैजिक क्यूब से सिर्फ बंडल के ही एक्सचेंज कर सकते थे लेकिन कुछ दिनों बाद प्लेयर प्रीमियम Gun Skin में भी एक्सचेंज कर सकेंगे। हालाकि यह अभी तक गेम डेवलपर्स ने इसकी कोई जानकारी नही दी।

लीक्स से पता चला है यदि जो मैजिक क्यूब के एक्सचेंज में गन स्किन आती है तो नीचे दी गई गन स्किन सबसे पहले magic Cube में लॉन्च की जायेगी।

  • Thompson – Time Travellers
  • Famas – Swagger Ownage
  • MAC10 – Frozen Platinum
  • Kingfisher – Storm Surge

यह कुछ सबसे बड़ी अपडेट फ्री फायर से निकलकर आई थी जो हमे लगा की आपके साथ शेयर की जाए, मैजिक क्यूब में गन स्किन को एड करना आपको कैसा लगेगा हमे कॉमेंट में जरूर बताए, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।