Free Fire Max All Loadout
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद लोडआउट को आब cs रैंक में भी यूज कर सकते है ओर BR रेंक में भी यूज कर सकते है। किस लोडआउट से क्या होता है इस सभी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है इस लिऐ इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
- Armor crate
इस लोडआउट को अगर आप BR मोड में यूज करते हैं तो इस में आपको लेवल 2 का वेस्ट, लेवल 2 काहेलमेंट, लेवल 2 का रिपेयर किट्स और 200 ff कॉइन मिलते हैं।
इस लोडआउट को अगर आप cs रैंक में यूज करते हैं ओर यदि पहले राउंड मे आपके वेस्ट पर डेमेज होता है तो नेक्स्ट राउंड में आपको रिपेयर किट्स लेना नही पड़ेगा क्यूंकि इस लोडआउट से आप वेस्ट को रिपेयर कर सकते है।
- Supply crate
Armor crate के बारे में कुछ जानके बाद अब supply crate के बारे में कुछ जानते हैं। supply crate को अगर BR रेंक में और cs रैंक में यूज करते हैं तो क्या फायदा होता है चलिए जानते है।
अगर इस लोडआउट को br रेंक में यूज करते हैं तो आपको 200 ff कॉइन और थॉमसन गन मिलने वाली है।
अगर इस लोडआउट को cs रैंक में यूज करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा आइटम मिलने वाली है। जैसे कि कटाना आपको फर्स्ट राउंड में मिलने वाली है।
- Leg pockets
इस दोनो लोडआउट के बारे में जानने के बाद अब leg pocket के बारे में कुछ जानते हैं।
अगर आप इस लोडआउट का br रेंक में यूज करते हैं तो आपको लैन्डिंग की समय ही 3 लेवल का बैकपैक दिया जाएगा ओर साथ ही इसमे नॉर्मल बैकपैक के मुकाबले ज्यादा आइटम को रख सकते है।
अगर आप इस लोडआउट का यूज cs रैंक में करते हैं तो आपको 2 ग्लू को ज्यादा रख सकतें है और हर दुसरे राउंड में एक ग्लू मिलेगा।
- Scan
इस लोडआउट का इस्तमाल बहुत ज्यादा प्लेयर करते हैं इसके बारे में कुछ जानते हैं।
अगर इस लोडआउट को br रेंक में यूज करते हैं तो इस से आप जैसे ही नीचे उतर ते हैं तभी आपके साथ कितने प्लेयर है इसको स्कैन करता है। इससे आपको पता चलता है कि आपके साथ कितने प्लेयर उतरे हैं।
अगर आप इस लोडआउट का यूज cs रैंक में करते हैं तो फर्स्ट सेफ जोन श्रिंक होने पर इस लोडआउट की मदद से आपके सामने वाले टीममैंट के प्लेयर कहा पर उसे स्कैन करता है।
- Bonfire
इस लोडआउट का यूज br रेंक में और cs रैंक में बहुत ही ज्यादा यूज करते हैं क्युकी इस लोडआउट से आपकी hp रिकवर पल भर में हो जाती है और ep भी मिलती है।
अगर आप इस लोडआउट को यूज br रेंक में और cs रैंक में करते हैं तो दोनो ही मोड में एक ही तरह का काम करता है आपको राउंड स्टार होने पर 3 बोनफायर मिलता है।
अगर आपको डेमेज होता है तो आप एक बोनफायर का यूज कर सकते है अगर आप इस बोनफायर का यूज करते हैं तो आपको 100 ep और 150 hp रिकवर करके देगा। इस लिए सभी प्लेयर इस लोडआउट का यूज ज्यादा करते हैं।
- Airdrop
इस लोडआउट कि बात करे तो पहले इस लोडआउट का यूज बहुत ज्यादा प्लेयर करते थे।
अगर आप इस लोडआउट का यूज bs में यूज करते हैं तो कुछ टाइम के बाद इस लोडआउट का यूज कर सकते है इसे आपको मैप में फेकना है और वहा पर एक एयरड्राप आता है इस ड्रॉप में आपको बहुत अच्छी गन मिलती है और वेस्ट मिलता है।
अगर आप इस लोडआउट का यूज cs रैंक में करते हैं तो आपको जभी भी राउंड में ड्रॉप गिरेगा तभी अगर आप उसे लूट करते हैं तो इस ड्रॉप में 300 कॉइन ज्यादा मिलेगे।
इसे भी पढे …
- Free Fire Unban Date 2024 – Free Fire India New Launch Date
- Free Fire Tatsuya Character Backstory, Ability and more
- Free Fire Shirou Character In-Game Information, Backstory and Ability
- Kenta: Wiki, Backstory and Ability
- The Hidden Reality: Free Fire Max Greatest Myths
- Secret clue
इस लोडआउट का यूज अगर आप br रेंक में करते हैं तो आपको 3 ग्लू , लॉन्च पैड और 600 कॉइन ज्यादा मिलता है।
अगर आप इस लोडआउट का यूज cs रैंक में करते हैं तो आपको buffs मिलते हैं जिस बफ्स को आप कॉइन से ले सकते है जैसे healing effect और movement speed boost इस तरह के buffs यूज कर सकते है।
- Bounty
इस लोडआउट का यूज br रेंक में बहुत ही ज्यादा होता है। अगर आप इस लोडआउट का यूज br रेंक में करते हैं तो आप जभी भी पहले किल करते हैं तो आपको इस की कील पेटी में से 400 ff कॉइन, रैंडम अटैचमेंट और लेवल वन अपग्रेड वैपन मिलती है।
अगर आप इस लोडआउट का यूज cs रैंक में करते हैं तो आपको हर एक किल करने पर 300 कॉइन मिलते हैं।
आशा है कि आप को इस सभी लोडआउट की जानकारी पसंद आई है और इस प्रकार कि जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिशन चालू कर सकते है। हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़े उस के लिए धन्यवाद।