फ्री फायर मैक्स में कई दिनो से प्रतीक्षा करवाने वाला Dark Destroyer Bundle को गेम में लॉन्च कर दिया गया है।
Dark Destroyer Bundle को गेम में Light Royal के माध्यम से लॉन्च किया गया है।
लाइट रॉयल एक डायमंड रॉयल का लक रॉयल है जिसमे आपको डायमंड देकर स्पिन करना है।
चलिए इस पोस्ट के जरिए जानते है की कैसे आप इस नए Dark Destroyer Bundle को ले सकते है।
Light Royal: Dark Destroyer Bundle कैसे ले

जब आप गेम में लॉगिन करते है तो आपको इस नए बंडल के लक रॉयल का बैनर जरूर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप सीधा Light Royal में जा सकते है।
अगर बैनर नही दिखाता तो आप लक रॉयल सेक्शन में जाकर सीधा लाइट रॉयल में जा सकते है।
Light Royal में स्पिन करने के लिए आपको डायमंड देने होंगे।
अगर आपके पास डायमंड है तभी इस Dark Destroyer Bundle को ले सकते है।
बंडल को लेने के लिए आपको स्पिन करना होगा, एक स्पिन की कीमत 40 डायमंड है, अगर आप एक साथ 10 स्पिन करना चाहते है तो इसके लिए आपको 400 डायमंड देने होंगे।
ज्यादातर प्लेयर को लक 100 तक पहुंचने के बाद Dark Destroyer Bundle दिया जा रहा है। यानी आपको इस Light Royal में 4000 डायमंड खर्च करने होंगे।
जब आप इस रॉयल में 4000 डायमंड खर्च करके अपने लक स्कोर को 100 तक पहुंचाते है तो आपको यह Dark Destroyer Bundle दिया जायेगा।
स्पिन के दौरान आपको बचे में और भी कई रिवार्ड दिए जायेंगे जिसकी लिस्ट नीचे दी है।
इसे भी पढे
Gift Of Light Free Fire New Event
Garena Free Fire Max Light Pass Event
Free Fire Max: New Diamond Royal Nitghtslayer Teddy Bundle
M4A1 Infernal Draco Evo Gun Skin
Dark Destroyer Bundle के साथ मिलने वाले अन्य रिवार्ड
- Dark Destroyer Bundle
- Claws Of Fury
- The Royal Bite
- AC80 Royal Warrior Gun Skin
- Katana skin
- Magic Feathers Backpack
- Scar Gun Skin
- Token
यदि आपको स्पिन करने पर बंडल नही मिल रहा तो आप स्पिन के दौरान मिलने वाले टोकन से भी इस बंडल को खरीद सकते है।
आशा है की आपको गेम के इस नए Light Royal: Dark Destroyer Bundle के बारेमे जानकर अच्छा लगा होगा। अगर आप फ्री फायर मैक्स की ऐसी ही अपडेट हिंदी भाषा में जानना चाहते है तो हमारी साइट की नोटिफिकेशन को चालू कर सकते है।